/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz ब्लाक प्रमुख ने जल जीवन मिशन के प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट किया वितरित Amethi
ब्लाक प्रमुख ने जल जीवन मिशन के प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट किया वितरित


शाहगढ/अमेठी। जल जीवन मिशन पर सरकार तेजी से कार्य कर रही हैं। योजना का उद्देश्य हर घर नल और हर घर जल का हैं। सरकार प्रदेश के सभी विकास खंड की ग्राम सभाओं में पानी की टंकी का निर्माण करा रही हैं। और उससे जुड़े कार्यों को करने के लिए स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित भी कर रही हैं। विकास खंड में 39 ग्राम सभाओं से सभी छः ट्रेड के लिए तेरह युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के उपरान्त ब्लाक प्रमुख सदाशिव यादव ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र व टूल किट वितरित किया। गौरतलब हो कि प्रत्येक टंकी पर 2 पम्प ऑपरेटर, 3 राज मिस्त्री, 2 इलेक्ट्रीशियन, 2 मोटर मैकेनिक, 2 प्लम्बर व 2 फिटर सहित कुल 13 की आवश्यकता होती हैं। जिसे निपटने के लिए स्थानीय ग्रामीण को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं। यह प्रशिक्षण राज्य प्रशिक्षक राम प्रकाश ने अपने सम्बोधन में कहा कि जल हैं तो कल हैं, और जल ही जीवन का आधार हैं। जिसका महत्व हम सबको समझना चाहिए, जल का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थिति अतिथि, प्रधान, बी ड़ी सी और प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। प्रशिक्षण कॉर्डिनेटर राजकमल सिंह, शिवम सिंह, राघव, आशुतोष, ट्रेनर राकेश कुमार की देखरेख में हुआ।

कांग्रेसियों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


अमेठी। कांग्रेस नेता विष्णु शंकर त्रिपाठी की अगुवाई में उनके साथियों के साथ अमेठी उपजिला अधिकारी को दिया गया। ज्ञापन तथा विष्णु शंकर त्रिपाठी ने ज्ञापन देते हुए एसडीएम से कहां की रामगंज अमेठी के बड़ी मार्केट मे से एक है । जहां रामगंज रतापुर मार्ग की स्थिति बड़ी दयनीय है 20 से 25 हजार लोगो का प्रतिदिन इस सड़क से आवा गमन है।

जिसमे सोनारी अग्रेसर रामचंद्रपुर खरगिपुर सांगापुर नारायणपुर कई ग्राम सभा के लोगों का प्रतिदिन का अवगमन है ब्लॉक भादर जाना हो तो भी लोग इसी रोड का प्रयोग करते है वही 200 से 300 मीटर तक सड़क ही गयाब है गड्ढों की गिनती नहीं की जा सकती है प्रतिदिन एक्सीडेंट देखने को मिलते है। अगर जल्द काम शुरू नहीं होता या फिर कोई अधिकारियों द्वारा संतुष्ट उत्तर नहीं मिलता तो फिर विष्णु शंकर त्रिपाठी अपनी सक्षमता पूर्वक धरने पर बैठेंगे इस दौरान उदय राज तिवारी अंकित पाल वा अन्य साथी मौजूद रहे ।

सड़क अगर सही हो तो गांव की जमीनों की कीमतों मे इजाफा होता है । कई सारी चीजे होती है विष्णु शंकर त्रिपाठी के समर्थन मे स्थानीय पत्रकारों ने बढ़-चढ़ कर इस मुद्दे को जन जन तक पहुंचाने का भरसक प्रयास किया नेता जी के समर्थन मे सोनारी ग्राम के प्रधान आशीष सिंह प्राथमिक विद्यालय के प्रधानचार्य सुरेन्द्र मिश्रा किन्नर समाज से रेनू किन्नर अग्रेसर ग्राम सभा के लोगो ने भरपुर समर्थन दिया।

रंजिश के चलते संग्रह अमीन और उसके भतीजे की गोली मारकर हत्या, छावनी में तब्दील गांव


अमेठी। मुसाफिरखाना तहसील में तैनात संग्रह अमीन व उसके भतीजे पर सोमवार शाम बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना में गंभीर रूप से घायल चाचा भतीजे को सीएचसी पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश को देखते हुए अस्पताल व मृतक के गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एएसपी व एसपी भी मौके पर कैम्प कर रहे हैं

मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के गांव भद्दौर निवासी सुरेश यादव (50) मुसाफिरखाना तहसील में संग्रह अमीन व अमीन संघ के तहसील महामंत्री थे। सुरेश की मां रामपती देवी भद्दौर की ग्राम प्रधान हैं। सोमवार रात करीब नौ बजे सुरेश अपने भतीजे बृजेश यादव (25) के साथ जीप से घर जा रहे थे। वे दादरा गांव के पास पहुंचे ही थे कि अचानक दो बाइक से आये चार हमलावरों ने उनके वाहन को रोककर दोनों पर ताबड़तोड़ कई फायर की और फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को तत्काल सीएचसी मुसफिरखाना पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कुछ लोग हत्या के पीछे गांव की चुनावी रंजिश को वजह बता रहे हैं। एसपी डॉ. इलामारन जी ने बताया कि हमलावरों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।

मनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी के विरोध में किया प्रदर्शन

अमेठी। पीएम मोदी की तानाशाही के खिलाफ दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी अमेठी द्वारा गौरीगंज कार्यालय में जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल जी के नेतृत्व में जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। 

इस मौके पर मुख्य रूप से जिला प्रभारी शिव प्रसाद कश्यप,विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ शुक्ला, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मुनव्वर अली सैफी, सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पवन कुमार फौजी, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव, जिला महासचिव पंकज तिवारी, यूथ प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संतोष यादव ,नगर अध्यक्ष अमेठी घनश्याम सोनी ,नगर प्रभारी अमेठी संदीप कसौधन, अमेठी नगर पंचायत से संभावित सभासद के उम्मीदवार एवं कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

राजा परीक्षित का कलयुग ने बत्तीस साल तक इंतजार किए: देवी राजनदिंनी जी

अमेठी। जिले के बिकास खण्ड भादर के सिद्धि पीठ पौराणिक तीर्थ स्थल श्रीमत परमहंस आश्रम टीकर माफी परिसर मे श्रीमद्भागवत कथा संगीतमय चल रही है। कथा राष्ट्रीय कथा बाचिका व्यास बिदुषी आचार्य ने कथा सुनते हुए राजा परीक्षित कोई गलती करे।

32 साल तक कलयुग ने इन्तजार किया। लेकिन राजा परीक्षित ने इतने सौम्य है। कि कोई चूक किये नही। स्त्री,जुआ,मंदिरा का पान नही चाहिए ।कलयुग आ जाता है। गन्दे कचडे मे क्यो पडे रहते है। मंदिरा से दूर रहना चाहिए। पराई स्त्री से दूर रहना चाहिए। राजा परीक्षित के मुकुट मे कलयुग ने प्रबेश कर लिया। अब धातु के सहारे मुकुट मे प्रवेश हो गया।

राजा परीक्षित भोग मे शामिल हो गया। धातु छल,कपट से कमाया सोना,चांदी से कलयुग के माया से कोई रोक नही सकता है। राजा परीक्षित आये और ऋषि के गले मे मृत साप डालकर राजा परीक्षित चले गए। जब ऋषि को पता चला। तो उन्होंने राजा परीक्षित को श्राप दे दिए। 

कथा श्रवण मे मुख्य यजमान कृष्णानन्द महराज अवधेश नारायण पाण्डेय,ओम प्रकाश शुक्ल,राम बली यादव,राम कमल शुक्ल,शिव मूर्ति गुप्ता,शीतला प्रसाद पाण्डेय,परशुराम दूवे,आदि

विश्व के कोने-कोने मे डा कामता कमलेश ने हिन्दी को पहुंचाया : डाॅ अर्जुन पाण्डेय

अमेठी। बड़े गौर से सुन रहा था जमाना,हमीं सो गए दास्तां कहते कहते। किसी शायर की यह पंक्तियां आज विश्व यात्री डॉ कामता कमलेश के लिए चरितार्थ साबित हो रही हैं।दुनिया के विभिन्न देशों में भ्रमण करने के बाद अपनी अंतिम यात्रा के लिए गए मातृ भूमि अमेठी पहुंचे।जहां से रविवार की शाम संसार को विदा कह कर अनन्त यात्रा पर अग्रसर हो गए।

सोमवार को आखिरी बिदाई देने के लिये निवास चाणक्यपुरी में लोगों का तांता लगा रहा।डॉ कामता कमलेश का जन्म 10 जनवरी 1939 में क्षेत्र के कुड़वा डालव गांव में हुआ था।कालांतर में अमेठी नगर चाणक्यपुरी मोहल्ले में घर बना कर वे रहने लगे।हिंदी के बारे में कहा जाता है कि हिंदी की बिंदी भी चमकती है और यहां कुछ भी मूक नहीं है। हर अक्षर हर व्यंजन हर मात्रा बोलती है ।

इसी कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है अमरोहा के जेएस हिंदू डिग्री कॉलेज के पूर्व हिंदी प्रोफेसर , विभाग अध्यक्ष डॉ कामता कमलेश ने जिन्होंने एक छोटे से शहर अमेठी की धरती पर जन्म तो लिया पर हिंदी के दम पर विश्व के कोने कोने में न केवल हिंदी को पहुंचाया बल्कि देश का नाम भी ऊंचा किया। 45 वर्षों तक हिंदी की सेवा अपने अध्यापन , लेखन से करते रहे।

500 लेख राष्ट्रीय , अंतर्राष्ट्रीय पत्र - पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। 70 से अधिक वार्ताएं आकाशवाणी से प्रसारित हो चुकी हैं। 18 पुस्तकें लिखी हैं जोकि बाल साहित्य कथा साहित्य उपन्यास हिंदी का व्यावहारिक ज्ञान विश्व हिंदी की यात्रा आदि विषयों पर आधारित हैं। 35 शोधार्थियों ने हिंदी साहित्य पर शोध किया जिसमें देश , विदेशी दोनों प्रकार के छात्र शामिल हैं।

विश्व हिंदी सम्मेलनों में प्रतिभागी होने के साथ-साथ उन्होंने विदेशों के कई विश्वविद्यालयों में अपने व्याख्यान भी दिए। 2 वर्षों तक वे दक्षिण अमेरिका के विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में भी कार्यरत रहे। डॉ कमलेश का मानना रहा हिंदी की सार्वभौमिकता वैज्ञानिकता सहजता उसको स्वयं ही वैश्विक पटल पर स्वर्णिम अक्षरों में अंकित करती हैं ।

यही कारण है कि विदेशों में भी हिंदी का मान - सम्मान है और लोग उसके अध्ययन की ओर आकर्षित हो रहे हैं। हिंदी मात्र एक भाषा नहीं है बल्कि हृदय के उद्गारों की भाषा है इसीलिए हृदय के निकट है। सेवानिवृत होने के बाद भी डॉ कमलेश हिंदी की सेवा निरंतर अपनी लेखनी से करते रहे।रविवार की शाम मां सरस्वती के इस सपूत ने आखिरी सांस ली।सोमवार को अंतिम संस्कार के लिए उन्हें गोमती नदी के तट पर सुल्तानपुर ले जाया गया।

वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गये हैं पत्नी शांति देवी पुत्री जयश्री बरौनिया राज्यश्री जायसवाल कविश्री जायसवाल इला जायसवाल हैं।अंतिम बिदाई यात्रा में अवधी साहित्य संस्थान अमेठी अध्यक्ष डॉ अर्जुन पाण्डेय ,चंद्र श्री,मुकुल,कमल श्रीकांत सोनल, आदित्य , हर्षा सिंधुजा, श्रेयांश , अनन्या, दिव्यांशु, महक, सुहास, कमल किशोर, अरविंद मोहन, चिंतामणि, सिद्धार्थ अनिल कुमार, राजेश, राधेश्याम, मूलचंद,शिवलाल, अरविंद जायसवाल, हिमांशु जायसवाल, शिवम्, राजकुमार जायसवाल, रामप्रकाश, अशोक, शिवकुमार आदि शामिल रहे।

*लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता मिशन मोड में रहे तैयार : संजय राय*

गौरीगंज,अमेठी।लोकसभा चुनाव 2024 में मिशन 80 को पूरा करने के लिए भाजपा नए सिरे से बूथ कमेटियों का गठन करेगी।भाजपा की बूथ कमेटी अब 21 की जगह 11 सदस्यों की होगी।बूथ समिति में क्षेत्र की सभी प्रमुख जातियों के कार्यकर्ताओंं के साथ एक महिला सदस्य को शामिल किया जाएगा।सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जिला पदाधिकारियों की कार्यशाला में लोकसभा चुनाव तैयारी,संगठनात्मक मजबूती व आगामी माह के कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे भाजपा प्रदेश मंत्री संजय राय ने कहा लोकसभा चुनाव 2024 में मिशन - 80 को लेकर कार्यकर्ता पूरी तरह सक्रिय व मिशन मोड में तैयार हो जाए।उन्होने बताया यूपी में भाजपा नए सिरे से बूथ कमेटी बनाएगी। अब 21 की जगह 11सदस्यों की समिति होगी।

उन्होंने बताया जिले के 273 शक्ति केंद्रों पर राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर 1 मार्च से संगोष्ठी आयोजित होगी।कार्यशाला को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा दयाशंकर यादव ने कहा आगामी माह में बूथ सशक्तिकरण का कार्य प्राथमिकता पर किया जाना है।बूथ समिति तथा पन्ना प्रमुख प्रत्येक मतदाता से संपर्क व संवाद के माध्यम है।इनको जमीनी स्तर पर सक्रिय रहना होगा। दयाशंकर यादव ने आगे अपने संबोधन में आगामी कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने कहा लोकसभा तैयारी को लेकर प्रत्येक बूथ पर व्हाट्सएप ग्रुप का गठन होगा।और मतदाता सूची के प्रत्येक पेज पर पन्ना प्रमुख नियुक्त होगे।उन्होंने आगामी माह में होने वाले अभियानो से जुड़ी गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।

पार्टी प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी दी कि

बूथ सशक्तिकरण अभियान के लिए जिला और मंडल स्तर पर चार-चार लोगों की टोली बनाई गई है। 273 शक्ति केंद्रों पर 8 से 10 घंटे काम करने के लिए अल्पकालीन विस्तारक भेजे जाएंगे।बूथ सशक्तिकरण अभियान के लिए 2 से 5 मार्च तक विधानसभ स्तर पर कार्यशाला होगी।11-15 मार्च तक मंडल स्तरीय तैयारी बैठक होगी। संचालन जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी ने किया।

बैठक में दलजीत सिंह,रामप्रसाद मिश्रा,केशव सिंह,सुधांशु शुक्ला,निमिषा त्रिपाठी,आशा बाजपेई, डॉक्टर प्रज्ञा बाजपेई,नीलम भारती, हेमन्त विक्रम सिंह,संतोष दुबे,अजय तिवारी,कृष्ण कुमार यादव,राजेश सिंह,संजीत कोरी उमारमण सिंह,शंकरबक्श सिंह,विवेक माहेश्वरी, प्रशान्त शुक्ला, अंशू तिवारी,सर्वेश मणि विश्वकर्मा,देव प्रकाश पाण्डेय,सुरेश तिवारी सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन 03 मार्च को बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान गौरीगंज में*

अमेठी। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने बताया कि जनपद में स्थापित कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा में 01 मार्च को कृषि विज्ञान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनपद के कृषकों को प्राकृतिक खेती एवं मोटे अनाजों के बारे में विशेष रूप से जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उक्त मेले के अतिरिक्त मेले के माध्यम से कृषकों को विभिन्न फसलों की नवीनतम प्रजातियों, कृषि, तकनीकी उपलब्धियों, कृषि यंत्रों, उर्वरकों के संतुलित प्रयोग, कृषि वविविधीकरण, फसल, सब्जी, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन इत्यादि की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। मेले में विभिन्न विभागों एवं अन्य संस्थाओं द्वारा कृषि एवं ग्रामीण विकास से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आयोजन से संबंधित समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण कराते हुए कृषकों के साथ आम जनमानस को भी सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।

*कृषि विज्ञान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन 1 मार्च को*

अमेठी। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने बताया कि जनपद में स्थापित कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा में 01 मार्च को कृषि विज्ञान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनपद के कृषकों को प्राकृतिक खेती एवं मोटे अनाजों के बारे में विशेष रूप से जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उक्त मेले के अतिरिक्त मेले के माध्यम से कृषकों को विभिन्न फसलों की नवीनतम प्रजातियों, कृषि, तकनीकी उपलब्धियों, कृषि यंत्रों, उर्वरकों के संतुलित प्रयोग, कृषि वविविधीकरण, फसल, सब्जी, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन इत्यादि की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। मेले में विभिन्न विभागों एवं अन्य संस्थाओं द्वारा कृषि एवं ग्रामीण विकास से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आयोजन से संबंधित समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण कराते हुए कृषकों के साथ आम जनमानस को भी सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।

*ट्रांसफार्मर से बना हादसे का खतरा*

नीतेश श्रीवास्तव

भदोही। शहर के हृदय स्थली स्टेशन रोड स्थित निर्यात भवन बीडा में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। स्वच्छता का अभाव , आए दिन हो रही बाइक व साइकिल चोरी से एलाटी व्यापारी व कर्मचारी पहले से ही परेशान थे। इस बीच उनकी दिक्कतें विद्युत विभाग ने बढ़ा दी है।

खुले में स्थापित विद्युत ट्रांसफार्मर दुघर्टना का सबब साबित हो रहा है। ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग करने की मांग को संबंधित अधिकारी अनसुना कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है इन्हें किसी बड़े हादसों का इंतजार है। शहर के निर्यात भवन बीडा परिसर में स्थित दर्जनों दुकानों , प्रतिष्ठानों में बिजली आपूर्ति के लिए विभाग द्वारा परिसर में सड़क किनारे विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है।

बैरिकेडिंग न किए जाने से पहले से ही खतरा बना हुआ था। इस बीच पिछले दिनों विभागीय कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर को दुरस्त करते समय तारों का जाल खुला छोड़ दिया। इसके चलते लोगों में भय बना हुआ है। ट्रांसफार्मर के पास ही दूसरा मुख्य गेट है।

जहां से लोग आते जाते रहते हैं। ऐसे में किसी भी दिन हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। ट्रांसफार्मर की बैरिकेडिंग कराने की मांग व्यापारियों ने क‌ई बार अधिकारियों से की, लेकिन संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। हादसे का खतरा यहां हमेशा बना हुआ है।