/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *कृषि विज्ञान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन 01 मार्च को* Amethi
*कृषि विज्ञान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन 01 मार्च को*

अमेठी । मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने बताया कि जनपद में स्थापित कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा में 01 मार्च को कृषि विज्ञान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनपद के कृषकों को प्राकृतिक खेती एवं मोटे अनाजों के बारे में विशेष रूप से जागरूक किया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि उक्त मेले के अतिरिक्त मेले के माध्यम से कृषकों को विभिन्न फसलों की नवीनतम प्रजातियों, कृषि, तकनीकी उपलब्धियों, कृषि यंत्रों, उर्वरकों के संतुलित प्रयोग, कृषि वविविधीकरण, फसल, सब्जी, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन इत्यादि की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। 

मेले में विभिन्न विभागों एवं अन्य संस्थाओं द्वारा कृषि एवं ग्रामीण विकास से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आयोजन से संबंधित समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण कराते हुए कृषकों के साथ आम जनमानस को भी सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।

तीन बाइकों में आमने-सामने टक्कर, छह लोग घायल

लालगंज,मीरजापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित राजापुर पेट्रोल पंप के पास रविवार को दोपहर तीन बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें 6 लोग घायल हो गए ।

 सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची । लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित राजापुर पेट्रोल पंप के पास रविवार को मीरजापुर से गड़बड़ा जा रहे बाइक सवार की लहंगपुर से महुआरी जा रहे दो बाइकों में टक्कर हो गई ।

जिसमें कल्लू सिंह पटेल का 42 वर्षीय पुत्र राजबली पटेल, गणेश प्रसाद चौहान पुत्र फागू चौहान उम्र 42 वर्ष, दीपक सिंह पटेल पुत्र राजबली पटेल उम्र 12 वर्ष, अमन चौहान पुत्र गणेश प्रसाद चौहान उम्र 13 वर्ष निवासी पटेल नगर बेलाही व अमीत पुत्र स्वर्गीय गोपाल उम्र 22 वर्ष निवासी रेलवे कॉलोनी मीरजापुर व अज्ञात महिला घायल हो गई । 

सूचना मिलने पर लहंगपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची । घायलों को उपचार के लिए परिजन प्राइवेट साधन से प्राइवेट चिकित्सक के यहां पर ले गए ।

*फैमिली आईडी-एक परिवार एक पहचान योजना" का दिया गया प्रशिक्षण*

अमेठी।कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह की अध्यक्षता में सभी उप जिलाधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों को फैमिली आईडी-एक परिवार, एक पहचान योजना” के क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित विश्वकर्मा द्वारा दिया गया।

ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने बताया कि फैमिली आईडी का उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आच्छादित करना, डुप्लीकेट या फर्जी लाभार्थियों को हटाना, छूटे हुए लाभार्थियों और जरूरतमंद परिवारों की प्राथमिकता के आधार पर पहचान, सरकार की सभी योजनाओं का संतृप्तीकरण एवं लाभों के लक्षित वितरण के लिए सभी विभागों का एकीकरण करना हैं।

ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि आवेदक द्वारा विभिन्न चरणों में स्वयं या सीएससी सेन्टर के माध्यम से इन प्रक्रियाओं के तहत बेवसाइट familyid.up.gov.in पर पंजीकरण किया जा सकता है तथा पंजीकरण के पश्चात ई - डिस्ट्रिक्ट पोर्टल edistrict.up.gov.in पर लेखपालों एवं ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा सत्यापन किये जाने से सम्बन्धित सभी प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर उक्त के अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शिशिर सक्सेना व समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।

*थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा 1 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार*

 अमेठी। जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व नशा मुक्त अमेठी अभियान”के तहत उ0नि0 बी0 एल0 रावत थाना बाजार शुक्ल मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान 01 नफर वारण्टी आरिफ पुत्र मेहदी हसन उर्फ खुद्दर निवासी ग्राम काजीपुर थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 38 वर्ष को काजीपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त के संबंध में थाना बाजार शुक्ल पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता

• आरिफ पुत्र मेहदी हसन उर्फ खुद्दर निवासी ग्राम काजीपुर थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 38 वर्ष ।

बरामदगी-

• 01 किलो 100 ग्राम गांजा

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

• मु0अ0सं0 43/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1. उ0नि0 बी0 एल0 रावत थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी ।

2. हे0का0 बृजलाल मौर्या थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी । 

3. हे0का0 नीलेश सिंह थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी

आदर्श ग्राम सुजानपुर में चलाया गया स्वच्छता व श्रमदान का कार्यक्रम

अमेठी। आज नेहरू युवा केंद्र अमेठी के द्वारा सांसद आदर्श ग्राम सुजानपुर में श्रमदान एवं स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। सर्व प्रथम चलाये गये श्रमदान कार्यक्रम के युवा मन्डल के सदस्यों व ग्रामीण जन के साथ बैठक करके टीम द्वारा प्रत्येक घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य किया गया। तदोपरांत श्रमदान कार्यक्रम रणनीति बनाई गई।और कार्यक्रम आयोजन किया गया।

आज समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त मनरेगा ए के सिंह ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र अमेठी बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है अगले कार्यक्रम में मै स्वयं श्रमदान करूंगा श्रमदान की महत्ता हमारे जीवन में सहयोग व‌ सदभाव व आपसी सौहार्द उत्पन करता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ धनन्जय सिंह ने की और जल संचयन और संरक्षण की शपथ दिलाई। नेहरू युवा केंद्र अमेठी द्वारा तीन दिवसीय श्रमदान शिविर के समापन के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक डॉ आराधना राज ने तीन दिन तक कराये गये कार्यों की जानकारी दिया। 

कम्पोजिट विद्यालय सुजानपुर के परिसर में स्थित नलकूप के पास श्रमदान द्वारा सोख्ता गड्ढे का निर्माण किया गया तथा परिसर की साफ-सफाई व झाइयों को काटकर स्वच्छ किया गया। रैली के माध्यम से सभी ग्राम वासियों को जागरूक किया गया।

सिंगल यूज प्लाल्सिटक को एकत्रित करके प्लास्टिक प्लांट पर जमा करने ‌का कार्य किया गया। स्वच्छता एवं जल संरक्षण पर नारा लेखन कराया गया वा कैच द रैन की जानकारी दी गई ।नेहरू युवा केंद्र अमेठी द्वारा सुजानपुर युवा मंडल के युवाओं को बालीबाल एवं नेट प्रदान किया गया।

जिसमें राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शिवम मिश्र, विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंद्र मोहन तिवारी, समाजसेवी विजय कुमार लोधी, पंचायत सहायक मौसमी कनौजिया, विकास शुक्ला ने सहयोग प्रदान किया। एनवाईवी आलोक सिंह,आशीष सिंह,सीमा यादव,सीमा, आकाश, आशीष, विकास,पूर्व एनवाईवी रोली सिंह, अजय, अंकुश,प्रिंस सहित काफी संख्या में युवाओं ने श्रमदान किया।

*ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद निवेशकों के प्रस्ताव को धरातल पर उतारने की तैयारी, जगदीशपुर में निवेश मंथन शिविर का आयोजन*

अमेठी ।ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान अमेठी में विभिन्न निवेशकों द्वारा किए गए एमओयू हस्ताक्षर के बाद निवेशकों के प्रस्ताव को धरातल पर उतारने एवं उनकी समस्याओं जैसे निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के संबंध में निवेशकों को विभिन्न विभागों से एनओसी लाइसेंस प्रदान कराने, निवेशकों को भूमि आवंटन, बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने एवं उद्योग स्थापना में आने वाली समस्त समस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से आज इंडोरामा फ़र्टिलाइज़र जगदीशपुर में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय निवेश मंथन शिविर का आयोजन किया गया। 

जिलाधिकारी ने निवेशकों से वन-टू-वन वार्ता की

इस शिविर में जिलाधिकारी ने निवेशकों से वन-टू-वन वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शिविर में मौजूद समस्त निवेशकों से कहा कि जिन्होंने एमओयू हस्ताक्षर किए हैं वह अपने प्रस्ताव को धरातल पर उतारने के लिए जो भी कार्यवाही है उसे प्रारंभ कर दें यदि कहीं पर कोई समस्या है तो उससे अवगत कराएं जिससे आपकी समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि उद्योग स्थापना की दृष्टि से अमेठी जनपद बहुत ही अच्छा है यहां पर रोड की कनेक्टिविटी बहुत अच्छी है। सुरक्षा व्यवस्था के भी पर्याप्त इंतजाम है, उद्योग स्थापना में कहीं पर भी कोई समस्या आ रही हो तो हमें बताएं जिला प्रशासन उद्यमियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। 

निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की अपील

डीएम ने उद्यमियों को बताया कि किसी भी विभाग से एनओसी प्राप्त करने, भूखंड आवंटन के लिए निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करें। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा निवेश मित्र पोर्टल विकसित किया गया है। यहां उद्यमियों को एक ही स्थान पर उनकी सभी समस्याओं का समाधान मिल जाएगा।

उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान 170 निवेशकों द्वारा हस्ताक्षरित किए गए एमओयू में से 126 निवेशकों द्वारा अपने प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। जिनके सहयोग के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम लगाई गई है। यह अधिकारी संबंधित निवेशकों से बराबर संपर्क कर शीघ्र अतिशीघ्र उद्यम स्थापित कराएंगे एवं उनकी समस्याओं का भी निस्तारण सुनिश्चित कराएंगे। 

उद्यमियों से अमेठी के ही बैंकों से लोन लेने की अपील

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता यूपी सीडा ने बताया कि जिन निवेशकों ने एमओयू साइन किए हैं वे औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर व त्रिशुंडी में प्लॉट खरीदने हेतु निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, आवेदन के उपरांत प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र रामगंज कौहार को भी विकसित किया जा रहा है शीघ्र विकसित कर वहां भी प्लॉट आवंटन किया जाएगा।

बैंकों में ऋण से संबंधित समस्याओं को लेकर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विमल कुमार गुप्ता ने उद्यमियों/निवेशकों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी उद्यमियों से अपील करते हुए कहा कि सभी उद्यमी अमेठी की ही बैंकों से लोन लें। इसके अतिरिक्त फायर विभाग, कृषि, विद्युत, वन, राजस्व, उद्यान, प्रदूषण, पशुपालन, बैंक से संबंधित योजनाओं की जानकारी एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों ने उद्यमियों/निवेशकों को विस्तृत जानकारी दी। 

अमेठी में कुल 170 निवेशकों द्वारा 4996.8 करोड़ के एमओयू हुए

इस दौरान उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जनपद अमेठी में कुल 170 निवेशकों द्वारा 4996.8 करोड़ के एमओयू हस्ताक्षरित किए गए हैं, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 31 निवेशकों ने 751.75 करोड़, फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में 31 निवेशकों ने 1082.7 करोड़, पोल्ट्री सेक्टर में 20 निवेशकों ने 944 करोड़, डेयरी सेक्टर में 14 निवेशकों ने 220 करोड़, मिश्रित सेक्टर में 12 निवेशकों ने 134.5 करोड़, एनिमल हसबेंडरी सेक्टर में 12 निवेशकों ने 127 करोड़, हेल्थ सेक्टर में 11 निवेशकों ने 141 करोड़, बायो एनर्जी सेक्टर में 10 उद्यमियों ने 736 करोड़, टेक्सटाइल एंड गारमेंटिंग सेक्टर में 8 निवेशकों ने 405 करोड़, वानिकी सेक्टर में 8 निवेशकों ने 295 करोड़, टूरिज्म/होटल सेक्टर में 7 निवेशकों ने 121.5 करोड़ तथा वेयरहाउसिंग/लॉजिस्टिक सेक्टर में 6 निवेशकों ने 38.35 करोड़ के एमओयू साइन किए हैं जिसमें से वर्तमान में 126 निवेशकों द्वारा अपने प्रस्ताव को धरातल पर उतारने के लिए कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी प्रस्ताव धरातल पर उतरने के उपरांत जनपद के लगभग 20000 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, समस्त उपजिलाधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी डीएन सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत आरपी प्रसाद, डीसी एनआरएलएम सुनील तिवारी, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह सहित अन्य अधिकारी, उद्यमी/निवेशक मौजूद रहे।

*"हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम"में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने जनता से किया संवाद*

अमेठी- भारतीय संविधान की रक्षा के लिए "हाथ से हाथ जोडो कार्यक्रम "चलाया गया। कांग्रेस न्याय पंचायत कांग्रेस कमेटी भेटुआ अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश शुक्ल ने ग्राम पंचायत अरसहनी में अभियान चलाया। कार्यक्रम में जयन्त्री प्रसाद मिश्र ने कहा, आवारा पशुओं ने नींद हराम कर दी है। दलहन और तिलहन फसल बर्बाद कर दी। रात भर गांव-गांव में लोग जाग रहे है। सिर्फ श्री राम का नाम लेकर जनता को धर्म को बदनाम कर रहे है। 

अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि पहले बीज-खाद समय पर नहीं। अब पानी के नहरों मे अकाल है। बिजली के बिल माफी से क्या फायदे है। संजय कुमार तिवारी कहते है कि सडक कई के कोडिंग ना होने से मरम्मत नही हो रही है। कुछ की मरम्मत हुई। तारकोल अलग है। गिटटी अलग है। सरकार भी अन्धी सडक निधि के फायदे बताने मे भूल रहे है। अमर सिंह वनवासी कहते है कि "बेटी पढाओ-बेटी बढाचो "सिर्फ नारा है। महिला उत्पीड़न,वेटी के साथ भेदभाव की खबरो से लोग परेशान है। राम किशुन पाल कहते है कि सरकार के कर्मचारी सखी को सुविधा देने मे लगे है। इनसे प्रधान परेशान है। जीएसटी टैक्स से जनता परेशान है। 

वृन्दावन मिश्र कहते है कि सामाजिक विकास बाधित है। जनता की आवाज कोई सुन नही रहा है। रंजीत कुमार सिंह कहते है कि सरकार कुछ कर नही रही है। सिर्फ अफवाह उडा रही है। श्याम नारायण पाल कहते है कि जनता को योजनाओ को जानकारी नही मिल रही है। राजकीय सिचाई नलकूप भेटुआ मे खुले बरहे से किसान खेतो की सिचाई करते है। कुलाबे को सरकार ने लूट लिया। प्रधान अरसहनी राधिका प्रसाद मिश्र कहते है कि आवारा पशुओ पर रोक लगेगी। सरकार की योजनाओ से फायदे मिल रही है। सबको फायदे एक साथ मिल पाना मुश्किल है। कार्यक्रम के संयोजक ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी अरसहनी योगेन्द्र मिश्र ने अतिथियो का सत्कार किया। समस्याओ के निराकरण के पार्टी हर सम्भव मदत करेगी।

छत्तीसगढ में कांग्रेस महाधिवेशन ,विपक्ष में बेचैनी

अमेठी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 84वे महाधिवेशन छत्तीसगढ मे 24से 26 फरवरी 2023 तक चलेगा। भारत जोडो यात्रा से उत्साहित कांग्रेस राजनीति के नये पैमाने पर खडी नजर आ रही है। कांग्रेस के इस सफलतापूर्वक कार्यक्रम ने पार्टी को नयी राह देगा।

कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने अपनी पारी शुरुआत करने की पहल कर सकते है। आधुनिक युग निर्माण मे अमेठी की कांग्रेस पल -पल नजर गडाये हुए। कांग्रेस महाधिवेशन मे कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गाँधी,कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे,कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी,कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री शैलजा कुमारी ,मुख्य मंत्री छत्तीसगढ भूपेश बघेल आदि नेताओ का जमावड़ा होगा।

कांग्रेस पार्टी तथा अनुषंगिक संगठन के पदाधिकारियो की अहम योगदान होने जा रहा है। कांग्रेस ने जो जनता के बीच दिल मे स्थान हासिल किया। उससे सरकार मे बेचैनी दिख रही है। महाधिवेशन मे बाधा डालने की नियत से छापेमारी की। जो हताशा का खेल है। संगठन के कामो मे बाधा डालना अनुचित है। ऐसा भारतीय राजनीति मे अब तक नही हुआ। बिरोधी दल का भी सहयोग अब तक होता रहा। लेकिन सरकार ने अपनी बची साख को बरकरार नही रखा। 

कांग्रेस युवा नेता प्रांजल तिवारी का कहना है कि कांग्रेस की नयी पारी से बिपक्ष बौखलाए है। कांग्रेस किसान जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश दूबे ने कहा कि टैक्स और सरकार के मनमाने काम लोग परेशान है। आवारा पशुओ ने खेती को तबाह कर दिए। पूर्व जिला पंचायत सदस्य कलावती मौर्य का कहना है कि सरकार सिर्फ मोदी और योगी के प्रचार-प्रसार मे लगी है। जनता का कोई काम नही हो रहा है। 

कांग्रेस नेता राम नरेश ओझा का कहना है कि सरकार ने सरकारी योजनाओ मे 28 फीसदी टैक्स वसूली मे लगी है। जनता का उत्पीड़न हो रहा है। मूलभूत सुबिधाओ देने मे सरकार फेल है। निजीकरण से और परेशानी बढ रही है। भाकियू जिलाध्यक्ष चुन्नू सिंह का कहना है कि अन्दोलन चला ।

तब तीन किसान बिल मजबूरन वापस सरकार लिए है। किसान को सुविधा देनी है। तो किसान से बात करके कानून बनना चाहिए। एमएसपी पर सरकार चुप क्यो है। अस्थाई गो आश्रय केंद्र आवारा पशुओ के अप्राप्यत है। ऐसी सरकार और व्यवस्था दोनो किसान बिरोधी नजर आ रहे है। किसान ही सुधरेगे।

जिला मजिस्ट्रेट ने एक को किया जिला बदर, छह शस्त्र लाइसेंस धारकों के 7 शस्त्र लाइसेंस निरस्त


अमेठी ।जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ।ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।

 जिला मजिस्ट्रेट ने जिस 01 अभियुक्त को जिला बदर किया है। उनमें विकास सिंह पुत्र भानु प्रताप सिंह उर्फ लल्लू सिंह निवासी ग्राम नेवढिया थाना पीपरपुर जनपद अमेठी के नाम शामिल हैं। 

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने शस्त्र निरस्तीकरण वादों में 06 अभियुक्तों के 07 शस्त्र लाइसेंस जिनमें जितेंद्र कुमार सिंह पुत्र स्व0 हंसराज सिंह, शेर सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह, तेजभान सिंह पुत्र स्व0 राजबख्श सिंह निवासी ग्राम मूंघी, थाना जामो, बृजेंद्र कुमार गिरी पुत्र प्रभु दयाल गिरी निवासी ग्राम पूरे ईश्वरी मजरे पोठई थाना डीह जनपद रायबरेली, सोहेल खा पुत्र शब्बीर खा निवासी ग्राम सिंधियावां थाना जगदीशपुर के 2 शस्त्र लाइसेंस तथा दीपेंद्र कुमार सिंह पुत्र राम अकबाल सिंह निवासी ग्राम संभई थाना जामो जनपद अमेठी के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण में सामिल हैं। 

जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय गुण्डा तत्व एवं अपराधिक कार्य में संलिप्त लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। जनपद के किसी भी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कोई भी असामाजिक तत्वों द्वारा यदि लोकशांति व लोक सुरक्षा को भंग करने का प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

बोर्ड परीक्षा को लेकर सीडीओ ने परीक्षा केंद्र व कंट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण

अमेठी । माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा जनपद में नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जा रही है।

आज द्वितीय पाली में आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने परीक्षा केंद्र श्री रणन्जय इंटर कॉलेज गौरीगंज व जीजीआईसी गौरीगंज में स्थापित जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी ने रणन्जय इंटर कालेज गौरीगंज का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे, विद्युत व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा एवं केंद्र व्यवस्थापक को आवश्यक निर्देश दिए हैं। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चलती पाई गई। इसके उपरांत उन्होंने जीजीआईसी गौरीगंज में स्थापित जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम के माध्यम से जनपद के समस्त विद्यालयों के समस्त कक्षों पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल संबंधी शिकायत नहीं आनी चाहिए। आज आयोजित दोनों पालियों की परीक्षा के दौरान 1144 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।