/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *जिला पंचायत अध्यक्ष पहुंचे मुकुट नाथ धाम, लिया भोले का आशीर्वाद* Amethi
*जिला पंचायत अध्यक्ष पहुंचे मुकुट नाथ धाम, लिया भोले का आशीर्वाद*


अमेठी- देश वासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए भाजपा नेता जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने कहा कि इस दिन भगवान भोलेनाथ की प्रार्थना पूजा अर्चना की जाती है ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था और स्वर्ग और पृथ्वी ने उनके मिलन का उत्सव मनाया था।

आज लोग धूम धाम से महा शिवरात्रि का पर्व मना रहे हैं सुबह से ही मंदिरो में पूजा अर्चना का सिलसिला जारी है राजेश मसाला भी अमेठी क्षेत्र के मुकुट नाथ धाम मे दर्शन किया और भोलेनाथ की पूजा अर्चना की।

राजेश ने कहा कि महाशिवरात्रि का अर्थ है शिव की रात। मान्यता है कि इस दिन शिव पार्वती से विवाह करने के लिए अपनी बरात लेकर गए थे। पूरे देश में भक्त दिन के शुरुआती घंटों में मंदिरों में जाते हैं, अपने भगवान से प्रार्थना करते हैं और भगवान शिव को 'बेल', 'भांग के पत्ते' और 'धतूरा' चढ़ाते हैं।

राजेश ने कहा कि इस दिन 'शिवलिंग' पर दूध चढ़ाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि ये सभी भगवान शिव के प्रिय हैं और इसलिए उन्हें चढ़ाया जाता है।कई लोग इस दिन भगवान शिव की कृपा पाने के लिए व्रत भी रखते हैं। वे बिना भोजन के उपवास करते हैं और कभी-कभी बिना पानी के भी।

राजेश ने बताया कि उन्होंने मुकुट नाथ धाम में पूजा अर्चना की और भगवान से यही प्रार्थना की,की उनकी कृपा हमेशा हमारी अमेठी पर बनी रहे।

*“नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा 500 ग्राम गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत उ0नि0 सत्य प्रकाश थाना गौरीगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अभियुक्त विक्रम सिंह पुत्र स्व0 सीताराम सिंह नि0 सब्जीमण्डी कटरालालगंज कस्बा व थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को सैंठा पुल के पास गौरीगंज में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ । थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता

• विक्रम सिंह पुत्र स्व0 सीताराम सिंह नि0 सब्जीमण्डी कटरालालगंज कस्बा व थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

बरामदगी-

• 500 ग्राम गांजा ।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

• मु0अ0सं0 66/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1. उ0नि0 सत्यप्रकाश थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

2. हे0का0 राधेश्याम कन्नौजिया थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

3. का0 हर्षित सिंह तोमर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

4. का0 आशीष कुमार शुक्ला थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

*सराहनीय कार्य थाना जामों* *अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 01 अदद जेसीबी व 02 अदद ट्रैक्टर-ट्रॉली की गयी सीज ।*


पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जामो पुलिस द्वारा गल्ला मंडी के पीछे अवैध खनन की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके से 01 अदद जेसीबी सं0 यूपी 36 टी 6627 व 02 अदद टैक्ट्रर ट्राली 1. स्वराज ट्रैक्टर-ट्रॉली सं0 यूपी 36 एन 4149, 2. 01 अदद स्वराज 733 एफ ई ट्रैक्ट्रर को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट की कार्यवाही करते हुए थाना परिसर में सुरक्षित किया गया । अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

बरामद वाहन-

1. 01 अदद जेसीबी सं0 यूपी 36 टी 6627

2. 02 अदद स्वराज ट्रैक्टर-ट्रॉली

पुलिस टीम-

1. उ0नि0 अजय कुमार अवस्थी थाना जामो जनपद अमेठी ।

2. का0 रमाकान्त यादव थाना जामो जनपद अमेठी ।

3. का0 अमित सिंह चीमा थाना जामो जनपद अमेठी ।

*निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की बैठक*


अमेठी- जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल की अध्यक्षता मे मुख्य अतिथि व जिला प्रभारी अतुल सिंह के मार्गदर्शन में नगर पंचायत अमेठी और नगर पंचायत मुसाफिरखाना में आगामी नगर निकाय चुनाव 2023 को लेकर संभावित प्रत्याशियों के संग चुनावी रणनीति बनाकर सभी प्रत्याशियों को चुनाव को जीतने की रणनीति पर चर्चा की गई।

सभी प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष व संगठन के पदाधिकारियों ने अपनी रणनीति बताई एवं मुख्य अतिथि जी ने जीत के लिए आवश्यक निर्णायक बिंदु पर प्रकाश डालते हुए जीत हासिल करने के गुण बताएं। यह भी कहा गया कि दिल्ली नगर निगम की बात उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी का परचम लहरेगा अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल मुख्य अतिथि को विश्वास दिलाया कि अमेठी नगर पंचायत से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी विजय प्राप्त करने जा रहा है।

बैठक का संचालन विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ शुक्ला ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कंचन गुप्ता, जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ पवन कुमार फौजी, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मुनव्वर अली सैफी, सूरजपाल यादव विधानसभा प्रभारी, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा अमेठी अनुराग शुक्ला, हृदय नारायण सोनी जिला मीडिया प्रभारी आदि तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

तिलोई मोहनगंज में रोजगार मेले का आयोजन 25 फरवरी को


अमेठी। , सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज तथा कौशल विकास मिशन अमेठी के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक द्वारा 25 फरवरी, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से एक दिवसीय नि:शुल्क रोजगार मेले का राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, परिसर तिलोई मोहनगंज, जनपद-अमेठी में आयोजन किया जायेगा।

जिसमें निजी क्षेत्र की 10 कम्पनियों के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त रोजगार मेले में बेरोजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। इस हेतु उन्हें कोई मार्ग व्यय देय नही होगा।

डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक 25 फरवरी को जगदीशपुर में


अमेठी । उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक ने बताया कि उद्यमियों/निवेशकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में दिनांक 25 फरवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे इंडोरामा औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में आयोजित की गई है।

उन्होंने बताया कि बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जनपद अमेठी में विभिन्न निवेशकों द्वारा किए गए एमओयू हस्ताक्षर के उपरांत निवेशकों के प्रस्ताव को धरातल पर उतारने एवं उनकी समस्याओं जैसे निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के संबंध में निवेशकों को विभिन्न विभागों से एनओसी लाइसेंस प्रदान कराने, निवेशकों को भूमि आवंटन, बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने एवं उद्योग स्थापना में आने वाली समस्त समस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई है। बैठक में जिलाधिकारी उद्यमियों/निवेशकों से वन-टू-वन वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनेंगे एवं संबंधित अधिकारियों से समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित कराया जाएगा।

संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सोमवार को


अमेठी । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह ने बताया कि जन सामान्य की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य शासन द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

इस बार माह फरवरी के तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस को महाशिवरात्रि पर्व का सार्वजनिक अवकाश पर जाने के कारण अब संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन 20 फरवरी 2023 दिन सोमवार को जनपद की चारों तहसीलों में आयोजित होगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में 20 फरवरी को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील गौरीगंज में किया जाएगा एवं अन्य तहसीलों में संबंधित उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा।

जिसमें मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को उपस्थित रहकर जनसमस्याओं को सुनने एवं उनका निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

स्मैक ने ली विजय सिंह जान,दहशत में खूनी खेल


अमेठी। नशा नाश की जड़ है। राहीस लोगो के डयूडी तक स्मैक पहुंच चुकी। कोई गांव नहीं जहां स्मैक ने दस्तक ना दी हो। मामला हाई प्रोफाइल तक पहुंचने पर खुलासा हो जाता है। हत्या होने के बाद मामले अपने खुलने लगते है। लेकिन इसके उस समुदाय की बैठक मे अपना कोई खास हो। तभी घटना की पोल खुल जाती है। नाशा और अपराधी दोनो एक सिक्के के पहलू है। उसी तरह अपराधी और नाशा दोनों को संरक्षण इलाके के खास मेहमान देते है। ये सत्ता के सूत्रधार होते है। कारण भी साफ है। नाशा और अपराधी दोनो पुलिस का संरक्षण के लिए भागदौड़ की स्थित में रहते है। क्योंकि बिना तालमेल के मामला दोनों नहीं चल पाता है। यही कारण है कि नाशा और अपराधी दोनों में शामिल होना आसान है लेकिन निकल पाना मुश्किल है।

थाना मुंशीगंज के गांव चन्दौकी के विजय सिंह पुत्र नन्द कुमार सिंह ने प्रेम जी और अलोक कुमार को स्मैक नाशी को लेकर जान से मारने की धमकी दी थी। इसी के चक्कर मे दहशत के चलते विजय सिंह को ओवर डोज नाशा देकर जान से मरने का खेल किया। हत्या के बाद फोन करके जानकारी देना। सब स्मैक ने काबूल करवा दिया। स्मैक नाशा कौन कौन खरीदा कर इलाके मे बेचता है। इसकी खबर नशेड़ी को पता रहता है। लेकिन नशेड़ी लोग उनसे दूर रहते है। जो पोपो गन्डा करते है। कही खेल ख़राब कर दिए। तो नाश का खेल बिगड जायेगा। क्योकि स्मैक ना मिलने पर नशेड़ी बौखला जाते है। कभी कभी नाशा के चक्कर मे दुर्घटनाए भी हो जाती है।

थाने,तहसील,ब्लाक के ईद गिर्द नाशा और अपराधी दोनो आस पास रहते है। इस खेल में चार पहिया वाहन का इस्तेमाल अक्सर होता है। अपराधी और नाशा दोनों सत्ता के आसपास अपना डेरा रखते है। क्योंकि पुलिस से बचने के लिए तिनके सहारा काफी होता है। नेता भी ऐसे मामलो मे बकुला भगत होता है। जो नाशा के अपराधियो को अपने कस मे रखते है। अपराधी कोई भी है। लेकिन अपराध मे ढकेलने वाला कोई और होता है। वह अपराधी बनाने के रूपए भी खर्च करता है। लेकिन लाईट मे नही आता है। परन्तु ऐसे लोग समाज और राजनीति दोनो को गन्दा करने का प्रयास करते है। लेकिन लत खराब हो जाने पर लोग गन्दा खेल खेलते है।

सैलेन्ट अपराध का खेल कई परिवार को बरबाद कर देती है। जनता के बीच कम रहना। इनका शौक बन चुका है। ऐसे लोग की पहचान धीरे -धीरे समाज करती है। लूटा सभी को इनका कोई सगा नही होता है। जिसकी मजबूती होती है। उस पाले मे घुड़सवार पर सवारी करने के लिए लगे रहते है। पुलिस तो ऐसी है। चाहे तो अच्छे-अच्छे को पानी पिला देती है। शनि देव का कोप हुआ। तो अच्छा भी बुरा होने मे वक्त नही लगता है। कुछ भी शनि देव को तिल और तेल का चढावा मिले। तो खुश राजपाट सब चकाचक नजर आयेगा। काली फिल्म की गाडिया पुलिस की दोस्ती के कुछ अलग खास है।

राष्ट्रीय जल विमर्श अमेठी में आयोजन आएंगे मुख्य सचिव


अमेठी ।राष्ट्रीय जल विमर्श आयोजन अमेठी जल बिरादरी अमेठी के तत्वावधान में 19-20 फरवरी को आर आर पी जी कालेज राजर्षि आडीटोरियम में किया गया है, जिसमें उत्तर प्रदेश शासन मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र मुख्य अतिथि , कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संजय सिंह करेगे। मुख्य वक्ता के रूप में जलपुरुष डॉ राजेन्द्र सिंह रहेंगे।कार्यक्रम के संयोजक डॉ अर्जुन पाण्डेय ने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा 19 फरवरी को सबसे पहले प्रातः 9-30 बजे रुद्राक्ष का पौधरोपण करेंगे उसके उपरांत प्रेसवार्ता करेंगे। तदनुपरान्त 10-0 बजे से 11-30 बजे तक उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में मण्डल आयुक्त अयोध्या गौरव दयाल, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, कुलपति स्वामी केशव नन्द कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर राजस्थान प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह, जियालाल आर्य पूर्व गृह सचिव विहार.प्रोफसर अरविन्द दीक्षित पूर्व कुलपति आगरा विश्वविद्यालय, पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय जानी बांदा, डॉ जगदीश प्रसाद मिश्र पूर्व प्राचार्य एम डी पी जी एवं प्रोफेसर पी के श्रीवास्तव प्राचार्य आर आर पी जो कालेज अमेठी रहेंगे। कार्यक्रम मे "कैच दे रेन" के तीसरे चरण की लांचिंग भी होगी। सेमीनार में स्मारिका "जल दर्पण - पर्यावरण सुधा "का विमोचन होगा।

अमेठी जल बिरादरी अध्यक्ष डॉ अर्जुन पाण्डेय का सम्बोधन होगा। अतिथियों का आभार मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा करेंगी। सेमीनार के दो सत्रों में अमेठी , आस-पास के जनपदों की जल चुनौतियों पर चर्चा होगी। दूसरे दिन बाढ़, सुखा , प्रदूषण की राष्ट्रीय चुनौतियों से निपटने में शासन प्रशासन के साथ पंचायत, शिक्षण संस्थान ,मीडिया , स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका का साझा संकल्प की संभावना खंगालने का प्रयास होगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ अर्जुन पाण्डेय ने कहा कि कोशिश रहेगी , सेमीनार सिर्फ संवाद तक सीमित न रह जाए, संकल्प को जमीन पर उतारने के लिए राजनीति- समाज के बीच बेहतर तालमेल बने।

सब-जूनियर बालक हाॅकी प्रतियोगिता का जिला स्तर चयन/ट्रायल्स 17 फरवरी को


अमेठी। खेल निदेशालय के निर्देशानुसार जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि वर्ष 2022-23 में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालक हाॅकी प्रतियोगिता हेतु जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन की तिथि व समय निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि सब-जूनियर हाॅकी प्रतियोगिता का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 17 फरवरी 2023 व मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 20 फरवरी 2023 तथा क्षेत्रीय खेल कार्यालय झांसी में 23 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उक्त हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर चयन/ट्रायल्स 17 फरवरी 2023 को अपरान्ह 11 बजे डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में किया जायेगा।