झारखंड के सरकारी स्कूलों का 2023-24 का नया शैक्षणिक सत्र जून से,12 शिक्षकों की टीम को मिली प्रारूप तैयार करने की जिम्मेवारी
रांची: झारखंड के सरकारी स्कूलों का 2023-24 का नया शैक्षणिक सत्र जून महीने से शुरू होगा। स्कूलों में गर्मी की छुट्टी होने के कारण नया सत्र 1 जून की जगह 12 जून से शुरू होगा। हालांकि स्कूलों में वार्षिक परीक्षा अप्रैल के चौथे सप्ताह में ही संपन्न हो जाएगी। गर्मी की छुट्टी के पहले परिणाम प्रकाशित किये जाएंगे।
शैक्षणिक कैलेंडर निर्माण की तैयारी के लिए 12 शिक्षको की टीम को मिली जिम्मेबारी
झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी) ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए पाठ्यक्रम और शैक्षणिक कैलेंडर निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। उच्च माध्यमिक, माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों के 12 शिक्षकों का टीम बनाकर उन्हें इसकी जिम्मेदारी दी गई है। पाठ्यक्रम और शैक्षणिक कैलेंडर तैयार करने को लेकर जेसीईआरटी में दो दिवसीय कार्यशाला भी मंगलवार को संपन्न हो गई।
वार्षिक परीक्षा होगी अप्रैल के अंतिम हफ्ते में
इधर, सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से सात तक के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा अप्रैल के चौथे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने पहले ही इसे लेकर सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश जेसीईआरटी, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला शिक्षा अधीक्षकों को दिए हैं।
बता दें कि स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा जनवरी माह में आयोजित की गई थी। इसका परिणाम जारी किया जा चुका है। विभाग के सचिव के. रवि कुमार ने सभी स्कूलों को विद्यार्थियों का परिणाम ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।
शैक्षणिक सत्र होगा 11 माहिनो का
2023-24 का सत्र 11 माह का ही होगा। इसके बाद 2024-25 का नया शैक्षणिक सत्र दो मई से शुरू होगा। वर्ष 2025-26 से ही शैक्षणिक सत्र नियमित रूप से पहली अप्रैल माह से शुरू होगा। दरअसल, कोरोना के कारण लंबे समय तक स्कूलों के बंद रहने के कारण 2022-23 का सत्र जुलाई माह से शुरू हुआ था। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सत्र को नियमित करने के लिए 11 माह का सत्र करने का निर्णय लिया।
Feb 15 2023, 14:05