/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz भाजपा ने कहा-कांग्रेस को है आदिवासी समाज से नफरत ,झारखंड दौरे पर खड़गे जी को नही याद आये संथाल के शहीद सिंदो कान्हो,और चांद भैरव Ranchi
भाजपा ने कहा-कांग्रेस को है आदिवासी समाज से नफरत ,झारखंड दौरे पर खड़गे जी को नही याद आये संथाल के शहीद सिंदो कान्हो,और चांद भैरव

रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज वे कांग्रेस के दोहरे चेहरे को उजागर करने आये हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत जोड़ो और हाथ जोड़ो यात्रा करने झारखंड आये है लेकिन भारत की सम्प्रभुता को संकट में डालने वाली पार्टी कांग्रेस को भारत जोड़ने की बात शोभा नही देती है। 

इस पार्टी के डीएनए में तो भारत को तोड़ने की नीति है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में भारत विरोधी पादरी जॉर्ज पुन्नैया ,तमिलनाडु को अलग देश बनाने की मांग करने वाला उदय कुमार और पीओके का समर्थन करने वाला कमल हसन शामिल होते हैं और कांग्रेस इस यात्रा को भारत जोड़ो यात्रा का नाम दे रही है।

    

प्रकाश ने सवालिए लहजे में कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने कार्यक्रम की शुरुआत साहेबगंज से क्यों रखा। क्योंकि साहेबगंज में सबसे ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठियों निवास करते है। उन्होंने कहा कि जब सिविल सोसाइटी ने घुसपैठियों को भगाने की बात की है तो यही कांग्रेस और झामुमो की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देखर कहा कि हमारी सरकार प्रवासी भगाने का काम नही करेगी।

    

प्रकाश ने कहा कि मुझे लगा था कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष झारखंड में साहेबगंज के अवैध खनन की बात करेंगे,बहन रुबिका की हत्या के सम्बंध में बात करेंगे,रूपा तिर्की,संध्या टोपनो,अरसू हेम्ब्रोम की हत्या के सम्बंध में बोलेंगे, उनके परिवार के लोगों से मिलेंगे उन्हें सांत्वना देंगे लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ये सब याद ही नही रहा।

    

उन्होंने कहा कि आखिर कांग्रेस को आदिवासी समाज से इतनी नफरत क्यों है। श्री खड़गे को झारखंड के अमर शहीद सिदो कान्हो चांद भैरव फूलो झानो याद नहीं आए। यही कांग्रेस है जिसने एक आदिवासी महिला का राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में विरोध किया। सदन में राष्ट्रपति के भाषण का विरोध किया।

     

प्रकाश ने कांग्रेस को उसका इतिहास याद दिलाते हुए कहा कि जब देश आजाद हुआ तो 1947 में कांग्रेस के प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के समय भारत का बंटवारा हुआ। कश्मीर के 78,104 वर्ग किमी भूमि पाकिस्तान को दिया गया। उनके समय मे चीन ने 38 हज़ार वर्ग किमी भूमि पर कब्जा की। जिस कश्मीर से भाजपा की सरकार ने अनुच्छेद 370 तथा 35ए को हटाने का काम की उसी कश्मीर के मुद्दे को नेहरू ने यूएनओ में ले जाकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बना दिया।भारत पाकिस्तान युद्ध के समय युद्ध विराम रेखा को रेखा को नियंत्रण रेखा में बदलने का काम किया। चीन के साथ युद्ध मे भारत का एक बड़ा हिस्सा 38000 वर्ग किमी चीन हथिया कर बैठ गया है। लोहिया ने जब सवाल किया तो नेहरू ने कहा था कि वह भूमि का कोई उपयोग नही है। 

उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि आप बताएं कि उस समय आपकी सरकार चुप क्यों थी। 

प्रकाश ने कहा कि देश मे जब कांग्रेस की सरकार रही तबतक कश्मीर के लाल चौक में भारत का तिरंगा नही फहरा। 1988 से 1998तक राज्यपाल भी तिरंगा नही फहरा सके। लेकिन इसी समय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आतंकवादियों की चुनौतियों को स्वीकारते हुए तिरंगा फहराया था।

     

प्रकाश ने कहा कि देश मे संविधान से बड़ा कोई नही है। लेकिन कांग्रेस की सरकार ने फेडरक़्ल स्ट्रक्चर को तोड़ते हुए देश मे अनुच्छेद 356 के तहत 95 बार चुनी हुई सरकार को गिराने का कुत्सित कार्य किया। रामजन्म भूमि आंदोलन के कारण भाजपा की तीन सरकार को हटाने का काम किया गया था।

उन्होंने कहा कि यह वही कांग्रेस है जिसके युवराज राहुल गांधी ने कैबिनेट के नोट को फाड़ने का काम किया।

ये वही कांग्रेस है जिसने 1975 में आपातकाल लगाया, 1 लाख 40 हज़ार लोगों को जेल में बंद करने का काम किया ये वही कांग्रेस है जिसके शासनकाल में इंदिरा गांधी की हत्या हुई तो सिखों को मौत के घाट उतारा गया। ये वही कांग्रेस है जिसके नेता भारतीय सैनिकों की वीरता पर सवाल खड़ा करते है। राजीव गांधी ने कहा था कि कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो भूचाल आता  है।

    

उन्होंने कहा कि कांग्रेस उस सरकार की सहयोगी है जो आदिवासी विरोधी है ,राज्य में इस सरकार के कार्यकाल में आदिवासी महिलाओं के साथ दुष्कर्म,अनाचार और उनकी हत्या हो रही है, लेकिन कांग्रेस चुप है।

   

उन्होंने कहा कि एक आदिवासी महिला जो झारखंड की राज्यपाल थी,जब राष्ट्रपति की उम्मीदवार बनी तो यही कांग्रेस ने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनने की राह पर रोड़ा बनने का काम की थी। जब आदिवासी महिला राष्ट्रपति महोदय ने सदन की जॉइंट सेशन को सम्बोधित कर रही थी तो यही कांग्रेस उनका विरोध कर रही थी। आखिर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बताए कि कांग्रेस को आदिवासियों से इतनी नफरत क्यों है।

     

प्रकाश ने राज्य सरकार को युवा,किसान,महिला और आदिवासी विरोधी बताते हुए कहा कि राज्य में 30 लाख युवा आज नियोजन नीति नही होने के कारण रोजगार के तलास के दर दर भटक रहे हैं। 

किसानों के धान की खरीदारी नही हो पा रही है। सरकार उनकी उपज की किम्मत नही दे पा रही है। विचौलियों औने पौने दाम उनकी उपज को खरीद रहे है। किसानों की ऋण माफ करने का वादा सरकार ने की थी,धान का क्रय मूल्य 2500 देने की घोषणा,राज्य में रिक्तियों को भरने की घोषणा ,महिलाओं की सशक्तिकरण बनाने की घोषणा की थी लेकिन सब के सब घोषणाएं धरी की धरी रह गई और कांग्रेस चुप है।आज के प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक एवम प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह उपस्थित थे।

न्यूज़ अपडेट: रांची में ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े तमंचे पर की लूट,घटना सीसीटीवी में कैद,पुलिस जुटी जांच में

रांची:राजधानी रांची से एक बड़ी खबर आ रही है।दरअसल मांडर इलाके में बाइक से आए दो अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। जानकारी के मुताबिक ख्रिस्त कॉलोनी मोड़ स्थित शंकर ज्वेलर्स में अपराधी घुसे और दुकानदार को पिस्टल का भय दिखाकर ज्वेलरी निकलवाई और उसे लेकर चलते बने। सीसीटीवी में दिख रहे समय के अनुसार घटना साढ़े चार बजे के आसपास की है। घटना के बाद दुकानदार अभय सोनी काफी डरे हुए हैं।

सीसीटीवी में लूट की घटना रिकॉर्ड हो गयी है। दिख रहे वीडियो में एक अपराधी हाथ में पिस्टल लिए हुए है। उसने ब्लू रंग का हेलमेट पहन रखा है। वह किसी भी तरह की होशियारी नहीं करने को कहा रहा है। वहीं दूसरा अपराधी काले रंग का हेलमेट जैकेट पहने हुए है। वह दुकान के काउंटर से चीजें समेट रहा है। सीसीटीवी का दो वीडियो है। एक वीडियो दुकान के भीतर का है, जबकि दूसरा वीडियो दुकान के बाहर का है। दुकान के बाहर वाले वीडियो में एक ब्लू रंग की बाइक है। वहां तीन अपराधी दिखते हैं। इन तीन में दो अपराधी दुकान में घुसते हैं और घटना को अंजाम देते हैं। वहीं बाहर वाला अपराधी मॉफलर लपेटे दिखायी दे रहा है।

मांडर थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि मामले की 

जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है। संभावित इलाके में छापेमारी भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी कितने रुपये की लूट हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

मांडर में दिन दहाड़े हथियार के बल पर जेवरात व नगदी की लूट ,अपराधियों का चेहरा हुआ सीसी टीवी कैद


मांडर: लुटेरों के हौसले किस कदर बुलंद है इसका अंदाजा आप इस इस वीडियो को देख लगा सकते हैं। दरअसल मांडर मिशन में दो युवक हथियारों के बल पर एक ज्वेलर्स दुकान से लाखों का जेवरात व रुपये लेकर फरार हो गए। 

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मांडर प्रखंड अन्तर्गत मिशन स्थित ख्रीस्त कलोनी मोड़ के सामने शनिवार दो पहर दो हथियार लैस बाइक सवार युवक एक शंकर ज्वेलर्स नामक दुकान से बैग भर कर लाखों का जेवरात और नगदी रुपये लूटकर फरार हो गए। 

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मांडर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है शनिवार दोपहर लगभग 2:26 बजे दुकान संचालक अभय सोनी ने रोजाना की तरह अपना दुकान पर बैठा हुआ था।

इसी बीच दो युवक बाइक पर सवार होकर आए। इस दौरान उन्होंने हथियारों के बल पर दुकान के अंदर रखी सोकेश खोलकर लाखों की जेवरात व रुपये लूट लिए और फरार हो गए। घटना के बाद दुकान संचालक अभय सोनी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मांडर की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने प्राथमिक जांच के दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला, तो उसमें लुटेरे कैद हो गए है। सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार लुटेरे बाइक पर आते और जाते हुए दिखाई दे रहे है और अंदर घटना की अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं मांडर थाना प्रभारी विनय कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगी

राँची: सांस्कृतिक राष्ट्रवाद,एकात्म मानववाद और अंत्योदय को समर्पित हैं भाजपा कार्यकर्ता:-दीपक प्रकाश

रांची: भाजपा द्वारा आज प्रदेश भर में बूथ स्तर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्य तिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया।प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश सहित प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय सहित प्रदेश मंत्री एवम विधायक नवीन जायसवाल,विधायक समरी लाल,सुबोध सिंह गुड्डू, सूर्यमणि सिंह,हेमंत दास,सूरज चौरसिया,शिवपूजन पाठक,अविनेश कुमार सिंह, संजीव विजय वर्गीय,राकेश भास्कर,अशोक बड़ाइक,तारिक इमरान,राजश्री जयंती,सत्यनारायण सिंह,सीमा शर्मा,उषा पांडे, नीरज सिंह,माया सिंह, कमाल खान,गुरविंदर सिंह सेठी,राजेंद्र केसरी ,मुकेश मुक्ता,अरुण झा,संदीप वर्मा,रमेश सिंह,सूरज शाहदेव,संजय सहाय,सुबोधकांत आदि शामिल थे।उपस्थित पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ता ने पंडित दीनदयाल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए पार्टी केलिए यथा शक्ति धनराशि भी समर्पित किए।

इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि दीनदयाल जी एक महामानव थे जिन्होंने बचपन से विषम परिस्थितियों से जूझते हुए देश और समाज की सेवा की ,समाज को नई दिशा दी।ओजस्वी प्रतिभा के धनी पंडित जी ने राष्ट्र केलिए अपने प्राण की आहुति दे दी।

प्रकाश ने कहा कि जब दुनिया पूंजीवाद,साम्यवाद,समाजवाद के बीच उलझी थी उसी समय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने दुनिया को एकात्म मानववाद का दर्शन दिया जी भारत की सांस्कृतिक चेतना के अनुरूप थी। जिसमे अंत्योदय ,सर्वोदय के साथ विश्व बंधुत्व समाहित है।

उन्होंने कहा कि उनका दर्शन एकांगी नही बल्कि सबको साथ लेकर चलने का दर्शन है। जैसे स्वस्थ शरीर केलिए सभी अंगों का स्वस्थ होना आवश्यक है वैसे ही समाज रूपी शरीर के स्वास्थ्य को ठीक करने केलिए समाज के विविध अंगों की चिंता भी आवश्यक है।उन्होंने कहा कि यही दर्शन आज भाजपा सरकार का मूल मंत्र है। सबका साथ और सबका विकास यही है।

कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार भारत की सांस्कृतिक एकात्मता को भी मजबूत कर रही,राष्टवाद भी मजबूत हो रहा साथ ही अनेकों गरीब कल्याण योजनाओं के साथ अंत्योदय का संकल्प भी तेजी से धरातल पर उतर रहा।

रांची: राजधानी में ध्वनि प्रदूषण को लेकर हाईकोर्ट सख्त, कहा- रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर पर लगे रोक


रांची : राजधानी रांची में ध्वनि पोल्यूशन को रोकने के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को तत्काल इस पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. ध्वनि पोल्यूशन को रोकने के मामले पर सरकार के अधिकारियों के रवैये पर हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है. जस्टिस एस एन पाठक की अदालत में ध्वनि पोल्यूशन मामले पर शुक्रवार को सुनवाई हुई. 

मामले पर अदालत ने जिले के उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि ये अधिकारी यह तय करें कि रात दस बजे के बाद किसी भी तरह का न्वायज शहर में न हो, लाउड स्पीकर नहीं बजे. 

अदालत ने राज्य सरकार को फिर एक बार समय देते हुए ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए क्या क्या कदम उठाए गए हैं इस बिंदु पर विस्तृत और अद्यतन जानकारी देने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी. अदालत के आदेश के बाबजूद राज्य सरकार की ओर से शपथ पत्र दायर नहीं किया गया, जिस पर अदालत ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की.

 सुनवाई के दौरान रांची डीसी, एसएसपी और उप नगर आयुक्त हाजिर हुए. इस बीच अदालत ने अधिकारियों से पूछा कि राजधानी में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं? इस पर अद्यतन जानकारी अदालत में क्यों नहीं पेश की गई? हाईकोर्ट के आदेश को लेकर ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए क्या-क्या किया जा रहा है.

वहीं अदालत के सवालोंपर उपायुक्त की ओर से बताया गया कि हाईकोर्ट के चारों तरफ की सड़कों पर साइलेंस जोन घोषित किया गया है.

अशोक नगर की सड़कों को भी साइलेंस जोन घोषित किया गया है. इसके लिए बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिस पर अदालत ने कहा कि सिर्फ साइलेंस फ्री जोन में नहीं बल्कि पूरे शहर में ध्वनि प्रदूषण हो रहा है. इसे रोकने के लिए पूरे शहर में काम किया जाना चाहिए. इसके लिए अभी तक क्या क्या कदम उठाए गए हैं.

बड़े पैमाने पर हो अवैध कॉस्मेटिक बनाने वाली कंपनियों पर छापेमारी :मक्खन पाठक

रांची : स्वर्णरेखा जीनोउद्धार समिति द्वारा लोवर चुटिया इक्सवी महादेव मंदिर परिसर में अवैध कॉस्मेटिक के निर्माण को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। स्वर्णरेखा जीनोउद्धार समिति के अध्यक्ष मक्खन पाठक ने कहा कि अवैध कॉस्मेटिक बनाने वाले ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जाए।

औषधीय निदेशालय द्वारा छापेमारी मात्र एक नमूना है। रांची में बड़े पैमाने पर अवैध कॉस्मेटिक और नकली दवाई बनाने का कारोबार चल रहा है। यहां सारे अवैध नकली कॉस्मेटिक और दवाइयां ग्रामीण क्षेत्रों में खपाने की बड़ा स्कैन चल रहा है। इस बड़े स्कैम में कई बड़े व्यापारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अगर बड़े पैमाने पर छापेमारी की जाए तो बड़ा खुलासा हो सकता है।

रांची समेत राज्य भर में कई सैकड़ों कंपनियां अवैध कॉस्मेटिक बनाने का काम कर रही है जिस पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है। यह पूरी तरह से आम आदमी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। अगर अवैध कॉस्मेटिक निर्माण पर पाबंदी नहीं लगाई गई और बड़े पैमाने पर छापेमारी नहीं की गई तो आंदोलन की रूपरेखा बड़े रूप में तय की जाएगी। आक्रोश सड़क से लेकर सदन तक देखने को मिलेगा। अंत में मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना में बैठ जाएंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कॉस्मेटिक खपाने का चल रहा है बड़ा स्कैम :राजीव रंजन

स्वर्णरेखा जीनोउद्धार समिति के संरक्षक राजीव रंजन ने कहा कि अवैध कॉस्मेटिक और दवाइयां ग्रामीण क्षेत्रों में खपाने का काम चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में नकली और असली कॉस्मेटिक पहचानने की क्षमता लोगों में नहीं होती है जिसके कारण लोग ब्रांडेड कॉस्मेटिक समझकर अवैध नकली कॉस्मेटिक थोड़ा लेट से इस्तेमाल कर रहे हैं। यह पूरी तरह से स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। लोगों के जीवन के साथ या खिलवाड़ हो रहा है जिस पर पाबंदी लगाने बेहद जरुरी है। औषधीय निदेशालय द्वारा बड़े पैमाने पर छापेमारी की जाए। अगर छापेमारी लगातार नहीं की गई तो हम उग्र आंदोलन करेंगे। इसका असर पूरे राज्य भर में देखने को मिलेगा।

धरना प्रदर्शन में यह रहे मौजूद

स्वर्णरेखा जीनोउद्धार समिति के बैनर तले शुक्रवार को अवैध कॉस्मेटिक मामले में एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसमें शिवम सिंह, राजा महतो, शशि बादल, राज सिंह कुणाल भोक्ता, विक्रम साहू, संतोष मिश्रा, राज सिंह, चंदन साहू, संदीप साहू, राजीव रंजन सिंह, छेदी सिंह, पिंटू शर्मा, रितेश सिन्हा, राहुल कुमार, अभय सिंह मौजूद थे।

इस बार का बजट समावेशी है और सभी वर्गों का हित पूरा करता है: भाजयुमो रांची महानगर


रांची: भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर अध्यक्ष रोहित नारायण सिंह के नेतृत्व में जेएन कॉलेज धुर्वा में बजट पर चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं में बजट पर चर्चा कर इसकी जानकारी प्राप्त की इस कार्यक्रम में चार्टर्ड अकाउंटेंट अर्पित जैन और कंपनी सेक्रेट्रीज शोभन कुमार ने छात्र-छात्राओं के बीच बजट की बारीकियों को बताने का और समझाया और इस बार के बजट के विभिन्न पहलुओं को बिंदुओं को विस्तार पूर्वक छात्र छात्राओं को बताने का काम किया ।

इस मौके पर केके गुप्ता ने कहा जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार देश में चल रही है तब से लगातार हर बार बजट में समाज के हर वर्गों का ध्यान रखते हुए काम किया जा रहा है जिसका परिणाम है कि आज भारत की अर्थव्यवस्था पूरे विश्व में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है और इसी क्रम में इस बार के बजट में हमारी फाइनेंस मिनिस्टर श्रीमती निर्मला सीतारमण ने समाज के हर वर्ग के लिए उनके उत्थान के लिए बहुत सारे प्रावधान किया है इसमें महिलाओं के लिए, युवाओं के लिए ,कृषि के लिए, छोटे व्यापारियों के लिए सभी के लिए बहुत कुछ है या बजट दूरदर्शी है बजट मोदी जी की दूरदर्शिता का परिचायक है ।

मौके पर रोमित नारायण सिंह ने कहा बताया इस बार के बजट में मध्यमवर्ग की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रावधान किया गया है मध्यमवर्ग को आयकर छूट सीमा जो 500000 की थी उसे बढ़ाकर 700000 की आ गया । छोटे व्यापारियों और खास करके एमएसएमई को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सारे प्रावधान किए गए जिसमें सबसे बड़ा जो किया गया है प्रावधान है वह यह है की बड़े व्यापारियों को छोटे व्यापारियों की उधारी को समय पर चुकाना होगा , जैसा की आप सभी को पता है कि भारत एक कृषि प्रधान देश है तो इसकी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए इस बार इस बार 20 लाख की धनराशि किसानों को आवंटन किया गया है।

मोटे अनाज श्री अन्न योजना के अंतर्गत मोटे अनाज की पैदावार बड़े उस पर काम किया जाना है। खास करके अगर बहुत सारे प्रावधान है ऐसे स्टार्टअप्स के लिए है जो कृषि क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया गया है ताकि देश की प्रगति को और गति दिया जाए या बजट एक समावेशी बजट है ऐसा बजट है जो कि हमारे देश को वाकई में अमृत काल की ओर ले जाने वाला ले जाएगा ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा रांची महानगर महामंत्री बलराम सिंह , युवा मोर्चा झारखंड प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुराग जायसवाल , मंडल अध्यक्ष उमेश यादव ,कॉमर्स एचडी दिलीप गुप्ता ,आईटी सेल प्रभारी सागर यदुवंशी, चंदन पटेल , तरुण दास , प्रिंस कुमार, रवि कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।

15 लाख के इनामी नक्सली मिथिलेश सिंह ने किया रांची रेंज के आईजी कार्यालय में आत्मसमर्पण

रांची: 15 लाख के इनामी नक्सली मिथिलेश सिंह उर्फ दुर्योधन महतो उर्फ बड़ा बाबू ने आज रांची रेंज के आईजी कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया

इस दौरान आईजी अभियान एवी होमकर रांची रेंज के आईजी पंकज कंबोज सहित राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के कई आला अधिकारी मौजूद थे।

रांची एयरपोर्ट पर बढ़ी फैसिलिटीज,नया एयरोब्रिज बनकर तैयार,बढ़ेगी एयर कनेक्टिविटी

रांची : अब रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों को नई सुविधाएं मिलने वाली हैं. एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में नया एयरोब्रिज बनकर तैयार हो गया है.

अब एक साथ चार फ्लाइट के यात्री सीधे टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश कर पाएंगे. इस नए एयरोब्रिज के बन जाने के बाद अब कुल चार एयरोब्रिज हो गए हैं. 

फ्लाइट में डायरेक्ट एंट्री

वर्तमान में कई दफा एयरोब्रिज पर विमान के लगे रहने के कारण एयरपोर्ट पर आने वाले विमान को एप्रोन पर ही यात्रियों को उतारना पड़ता है. जिन्हें धूप और बारिश के बीच में ही विमान से उतरना पड़ता है. ऐसे में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अब एक साथ अधिक विमान रनवे पर खड़ा होने के बाद भी लोगों को विमान में सीधे जाने की सुविधा मिल जाएगी. 

कैनोपी को भी बढ़ाया जाएगा

एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि एयरपोर्ट पर मौजूदा कैनोपी काफी छोटा है. इसकी लंबाई बढ़ाने का निर्णय हुआ है. बारिश और धूप में वाहनों से उतरने पर यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर गाड़ी लगाने के दौरान शेड नहीं रहने से परेशानी हो रही है. इस वजह से आगमन से प्रस्थान गेट तक कैनोपी का विस्तार होगा. मौजूदा कैनोपी लेन वन एवं टू में है. गौरतलब है कि कैनोपी विस्तार के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को प्रस्ताव भेजा गया था. वहां से मंजूरी भी मिल गई है. इसके निर्माण के लिए बहुत जल्द टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. टेंडर फाइनल होने पर चयनित एजेंसी को वर्क ऑर्डर मिलेगा.

कोहरे में भी लैंड व टेकऑफ

एयरपोर्ट के रनवे के इंड प्वाइंट से 900 मीटर तक कैट टू एप्रोच लाइटिंग सिस्टम लगेगा. इसके लगने पर कोहरे में भी पायलट को रनवे बिल्कुल साफ दिखेगा. कोहरे एवं धुंध में 850 मीटर विजिब्लिटी में भी फ्लाइट लैंड एवं टेकऑफ करेगी. इसके अतिरिक्त रनवे के समानांतर टैक्सी ट्रैक बनने पर रनवे पर ऑक्यूपेंसी टाइम कम होगा. फ्लाइट की लैंडिंग बाद टैक्सी ट्रैक में फ्लाइट जाएगी. इससे हमेशा रनवे खाली रहेगा, जिससे किसी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग भी हो सकेगी.

एयर एंबुलेंस व चार्टर विमान सेवा 

हाल ही में एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस,चार्टर विमान और हेलीकॉप्टर की सेवा शुरू हुई है. झंकार एविएशन ने इसकी शुरुआत की है. इससे पहले लोग एयर एंबुलेंस ऑनलाइन रिजर्व करते थे. इसमें काफी समय लग जाता था. पैसा भी अधिक लगता था. इसके साथ ही ठगी की आशंका अधिक रहती थी. अब रांची से देश के किसी भी बड़े अस्पताल के लिए एयर एंबुलेंस की बुकिंग कर सकते हैं. 

शादी-विवाह एवं आवश्यक काम के लिए चार्टर विमान की भी सुविधा मिलेगी. हेलीकॉप्टर से गंतव्य तक पहुंचाने से लेकर शादी-विवाह एवं अन्य आयोजन में पुष्प वर्षा हो सकेगी.

बढ़ेगी एयर कनेक्टिविटी

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से आनेवाले दिनों में देश के कई राच्यों के लिए विमान सेवा शुरू होने की संभावना है. इसको लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने पहल की है. एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया कि रांची एयरपोर्ट झारखंड का सबसे महत्वपूर्ण एयरपोर्ट है, जो आनेवाले दिनों में राच्य के कई शहरों से जुडऩेवाला है. देश के अन्य एयरपोर्ट से आवागमन हो, इसके लिए उन्होंने एयरलाइंस कंपनियों को पत्र लिखा है. उन्होंने रांची से गोवा, तिरुपति, त्रिवेंदरम, जम्मू, अमृतसर, उदयपुर व सूरत के लिए विमान सेवा शुरू करने की बात कही है. रांची से व्यवसाय के लिए काफी लोग सूरत, उदयपुर आदि जगहों पर जाते हैं. ऐसे में लोगों को सीधी विमान सेवा मिलने से समय की बचत होगी और एयरलाइंस कंपनियों को भी लाभ होगा. झारखंड में कई पर्यटन और ऐतिहासिक स्थल हैं. रांची से देवघर के लिए जल्द फ्लाइट शुरू होनी है.

रांची एयरपोर्ट पर नया एयरोब्रिज बनकर तैयार हो गया है. इसके बन जाने से यात्रियों को सीधे टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश करने की सुविधा मिलेगी. मौसम खराब रहने के बाद भी अगर एक से अधिक फ्लाइट रनवे पर आ जाती हैं तो इस एयरोब्रिज से यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

झारखंड मंत्रालय में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में 25 प्रस्ताव पर लगी मुहर यहां जाने क्या लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय

आज मंत्री परिषद की बैठक में 25 प्रस्तावों पर मुहर लगी जिसमें जिन प्रस्तावों को मंजूरी मिली उसमे प्रमुख इस प्रकार है:-

1 - गोड्डा जिला के (NH-133 पर) देवबन्धा-मोहानी-शिवनगर-डाण्डे पथ (कुल लंबाई 17.809 कि०मी०) को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए चौड़ीकरण, मजबूतीकरण एवं पुनर्निर्माण हेतु रु 79,43,77,800/- (उनासी करोड़ तैंतालीस लाख सतहत्तर हजार आठ सौ) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति

2:- पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अन्तर्गत PPP परियोजनाओं हेतु Transaction Advisors के empanelment को अंगीकृत करने की स्वीकृति दी गई।

3:- राज्यान्तर्गत संचालित सरकारी नर्सिंग संस्थानों की प्रशिक्षु परिचारिकाओं को एक वर्ष के लिए राज्य के अस्पतालों में बॉण्ड आधारित सेवाएँ देने की स्वीकृति दी गई।

4:- समग्र शिक्षा के अन्तर्गत राज्य के 203 कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकेत्तर कर्मियों के मानदेय में 20 प्रतिशत की वृद्धि से संबंधित अतिरिक्त राशि का प्रबंध राज्य योजना से किए जाने की स्वीकृति दी गई।

 5:- राज्य योजनान्तर्गत झारखण्ड राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में इंटरमीडिएट प्रशिक्षित वेतनमान लेवल-6 (9300-34800 ग्रेड पे- रु० 4200 ) में उर्दू शिक्षकों के स्वीकृत 4401 पदों को गैर-योजना मद में स्थानांतरित करने की स्वीकृति दी गई।

6:- डॉ० अमृत नरेश खलखो, तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमण्डल अस्पताल, राजमहल साहेबगंज सम्प्रति चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अटका बगोदर, गिरिडीह को सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गई।

7:- राँची स्मार्ट सिटी के विकास हेतु मे० भारी अभियंत्रण निगम लिमिटेड, राँची से प्राप्त कुल 647.08 एकड़ भूमि के लिए लंबित राशि 2,48,11,601 /- रूपये के भुगतान की स्वीकृति दी गई।

8:- केन्द्रीय बिक्री कर (झारखण्ड) नियमावली, 2006 के अन्तर्गत निर्गत अधिसूचना संख्या- एस०ओ० 218 दिनांक 31.03.2006 में संशोधन करने से संबंधित अधिसूचना प्रारूप पर मंत्रिपरिषद् की स्वीकृति दी गई

9:- झारखण्ड माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 के अन्तर्गत निर्गत विभागीय अधिसूचना संख्या- एस0ओ0- 30 दिनांक 25.06.2017 एवं एस०ओ०-143 दिनांक 05.12.2017 को प्रतिस्थापित करने से संबंधित अधिसूचना प्रारूप पर मंत्रिपरिषद् की स्वीकृति दी गई।

10:-  डॉ० शशि भूषण प्रसाद सिंह, तदेन सिविल सर्जन, धनबाद सम्प्रति सेवानिवृत्त के अपील अभ्यावेदन को अस्वीकृत करने की स्वीकृति दी गई।

11 - वित्तीय वर्ष 2021-22 के राज्य वित्त लेखे भाग । ॥ एवं विनियोग लेखे को झारखण्ड विधान सभा के विगत सत्र में पटल पर उपस्थापन की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।

12:- राज्य अंतर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के पद हेतु स्वीकृत वेतनमान एवं ग्रेड पे का संशोधन के संबंध में स्वीकृति दी गई।

13:- श्री प्रभात कुमार झा0प्र0से0 (कोटि क्रमांक- 754/03, गृह जिला - राँची). तत्कालीन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-प्रभारी अंचल अधिकारी, बसिया, गुमला के विरुद्ध विभागीय संकल्प सं0-425 (HRMS), दिनांक 22.01.2020 द्वारा झारखण्ड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2016 नियम - 14 (vi) अंतर्गत संचयात्मक प्रभाव से तीन वेतनवृद्धि पर रोक के दण्ड के विरूद्ध समर्पित अपील अभ्यावेदन के निस्तार से संबंधित प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई।

14:- न्याय विभाग, विधि एवं न्याय मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र संख्या L-12036/1/2022-Jus.I दिनांक 14.11.2022 के क्रम में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 16(5) के आलोक में मुख्य सूचना आयुक्त झारखण्ड, राँची के वेतन एवं भत्ते तथा अन्य सेवा शर्तें एवं बंधेज निर्धारण के सम्बन्ध में निर्गत अधिसूचना संख्या 6975 दिनांक 08.07.2014 यथा संशोधित संकल्प संख्या 9865 दिनांक 10.11.2015 एवं संकल्प संख्या 4277 दिनांक 30.05.2019 में आवश्यक संशोधन की स्वीकृति दी गई।

15:- G-20 के Delegates को भेंट देने के लिए Coffee Table Book के Designing and Printing हेतु झारखण्ड वित्त नियमावली के नियम 235 को शिथिल करते हुए नियम 245 के तहत् Outlook Group को नामित करने की स्वीकृति दी गई।

16:- वर्ष 2022 में झारखण्ड राज्य के 22 जिलों के 226 प्रखण्डों में घोषित सुखाड़ के आलोक सुखाड़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को आनुग्राहिक राहत राशि उपलब्ध कराने के निमित्त राशि 268,14,35,500 /- (दो सौ अड़सठ करोड़ चौदह लाख पैंतीस हजार पाँच सौ) रुपये को झारखण्ड आकस्मिकता निधि (JCF) से प्राप्त किये जाने की स्वीकृति दी गई।

17:- राज्य योजनान्तर्गत संचालित "सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना" के मार्ग निर्देशिका में आंशिक संशोधन संबंधी प्रस्ताव की स्वीकृति विभागीय संकल्प सं0-2033, दिनांक- 05.09.2022 द्वारा उद्देश्यों की प्राप्ति के दृष्टिगत "सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना" के क्रियान्वयन की स्वीकृति गई।

18:- ;(क) वराहमिहिर तारामंडल, चिरौंदी, राँची के तीन वर्षों के संचालन तथा तारामंडल के प्रोजेक्टर की मरम्मति हेतु यूनाईटेड किंगडम (यू0के0) भेजने एवं वापस लाने हेतु झारखण्ड वित्त नियमावली की कंडिका-235 को शांत कर झारखण्ड वित्त नियमावली की कंडिका- 245 के तहत मनोनयन के आधार पर M/s Orbit Animate Pvt. Ltd, कोलकाता का चयन की स्वीकृति एवं (ख) वराहमिहिर तारामंडल में अधिष्ठापित उपकरणों की करायी गई मरम्मति हेतु झारखण्ड वित्त नियमावली की कंडिका-235 को शांत कर झारखण्ड वित्त नियमावली की कंडिका- 245 के तहत मनोनयन के आधार पर भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के National Council of Science Museums (NCSM), कोलकाता के अधीनस्थ कंपनी Creative Museum Designers (CMD). कोलकाता का चयन करने की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गई।

19:- पंचम झारखण्ड विधान सभा का एकादश (बजट) सत्र दिनांक 27.02.2023 से आहूत करने एवं तत्संबंधी औपबंधिक कार्यक्रम पर मंत्रिपरिषद् की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।*

 20- झारखंड राज्य अंतर्गत 20 मॉडल विद्यालयों को आवासीय विद्यालय में परिवर्तन करने की स्वीकृति दी गई।

21- सर्वश्री झारखण्ड राज्य खनिज विकास निगम लि० के द्वारा धारित सिकनी कोयला खदान से निविदा संख्या-23817 के तद्द M/s Tirupati Niryat Pvt. Ltd. को 1.00 (एक लाख) MT कोयला उठाव हेतु माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय, राँची के LPA No. 229 / 2022 एवं Contempt Case No. 620/2022 में पारित आदेश के अनुपालन में शेष बचे 75800 MT कोयला के उठाव हेतु सर्वश्री झारखण्ड राज्य खनिज विकास निगम लि० द्वारा निर्गत अवधि विस्तार आदेश पर घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।

 22 :- Proposed Construction of State Command Control Centre at Ranchi कार्य हेतु राशि रूपये 79,78,04,700/- (उनासी करोड़ अठहत्तर लाख चार हजार सात सौ रूपये) मात्र के प्राक्कलन पर प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

23:- झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आच्छादित लाभुकों को जनवरी 2023 के प्रभाव से एक वर्ष यथा-दिसम्बर, 2023 तक मुफ्त में खाद्यान्न वितरण की स्वीकृति दी गई।

24:- गुमला जिलान्तर्गत "नेतरहाट के सनराईज प्वाईन्ट, नेतरहाट लेक एवं कोयल व्यू प्वाईन्ट (viewpoint) पहुँच पथ (कुल लंबाई - 6.410 कि0मी0) को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण/पुनर्निर्माण कार्य (भू-अर्जन एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग सहित)" हेतु रू 30,51,61,600 /- (तीस करोड़ एकावन लाख एकसठ हजार छः सौ) मात्र का प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

25:- The Jharkhand High Court Officers & Members of Staff (Recruitment, Conditions of Service, Conduct & Appeal) Rules, 2003 के Schedule-B में संशोधन संबंधी गठित अधिसूचना प्रारूप पर माननीय राज्यपाल महोदय का अनुमोदन प्राप्त करने की स्वीकृति दी गई।