/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz मुजफ्फरपुर: वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश जारी muzaffarpur
मुजफ्फरपुर: वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश जारी


मुजफ्फरपुर: वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2023 दिनांक 14.02.2023 से 22.02.2023 तक मुजफ्फरपुर जिले के 76 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित की जा रही है। 

पूरी सजगता व सक्रियता बरतते हुए पूरे परीक्षा केन्द्र के भवन तथा परिसर की सघन जाँच (सर्च) किया जाय, ताकि किसी भी प्रकार से कदाचार की कोई भी सामग्री परीक्षार्थियों के हाथ नहीं लग सके। 

परीक्षा में परीक्षा कक्ष/हाॅल में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी हीं पर्याप्त दूरी पर बैठेंगे। परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से कम-से-कम 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर लेना आवश्यक है। देर से आने वाले परीक्षार्थी को उस पाली की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

 परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आना सर्वथा वर्जित है, अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर सघन तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी। ऐसे परीक्षार्थी जिनका प्रवेश पत्र में फोटो ऋटिपूर्ण है, उन्हें परीक्षा में सम्मिलत कराये जाने से पूर्व उसका भौतिक सत्यापन कर संतुष्ट हो लेना आवश्यक होगा।

 इसके लिए परीक्षार्थी को पंजीयन कार्ड एवं प्रवेश पत्र के साथ निम्नांकित प्रमाण पत्रों/दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज की छायाप्रति, जो किसी राजपत्रित पदाधिकारी से हस्ताक्षरित एवं उसके साथ सत्यापित/अभिप्रमाणित हो, उसे केन्द्राधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा-

आधार कार्ड, वोटर आई0डी0, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट अथवा फोटोयुक्त बैंक पासबुक ।

परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, ब्लू टूथ, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, व्हाईटनर एवं इरेजर आदि लाने तथा उनके इस्तेमाल/नाखून के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगायी जायेगी। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0621-2212377 एवं 2216275 है।

मुजफ्फरपुर: लोजपा (रामविलास ) की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन


मुजफ्फरपुर: मझौलिया स्थित एक विवाह भवन में लोजपा (रामविलास ) की समीक्षा बैठक का आयोजन ज़िलाध्यक्ष विश्वकरमेन्द्रो देव की अध्यक्षता में किया गया. 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचें मुजफ्फरपुर के नवनियुक्त जिला प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रचार प्रसार प्रमुख श्री संजय कुमार सिंह का कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया.

 तत्पश्चात बैठक की विधिवत शुरुआत की गयी जिसमें संजय कुमार सिँह ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम सबलोग को मिल कर करना है और मुजफ्फरपुर के संगठन को बहुत मजबूती से आगे बढ़ाना है. 

वही ज़िलाध्यक्ष चुलबुल शाही ने कहा की मुजफ्फरपुर का संगठन बिहार में सबसे अधिक सक्रिय रहा है और आगे भी सबसे अधिक सक्रियता से संगठन मजबूती से काम करता रहेगा.वही प्रदेश महासचिव सह मुजफ्फरपुर के सह प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने कहा की एक ही विज़न है की स्व. रामविलास पासवान के आदर्शो पर पार्टी काम कर रही है और आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है. कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोगो ने पार्टी में आस्था जताते हुए ज़िलाध्यक्ष चुलबुल शाही के नेतृत्व में लोजपा (रामविलास ) का दामन थामा.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संसदीय बोर्ड के ज़िलाध्यक्ष चुलबुल ठाकुर, महानगर अध्यक्ष सम्राट, महिला प्रकोष्ठ की ज़िलाध्यक्ष पिंकी पासवान, प्रदेश सचिव विनीता सिंह, पूर्व जिला परिषद शशि कुमार सिंह सहित सभी प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष समेत सैकड़ो की संख्या में नेता और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम में मंच संचालन प्रदेश महासचिव संजय पासवान ने किया l

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले बिहार के मुजफ्फरपुर में तीन टाइम बम बरामद, इलाके में मचा हड़कंप

बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तीन टाइम बम बरामद किया गया है. बम मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. 

जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीन कोठिया मोहल्ले के एक मकान से तीन टाइम बम बरामद हुआ है. मुज़फ़्फ़रपुर एसएसपी राकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है. वहीं इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है.

बम मिलने कि सूचना मिलते ही पुलिस ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए एक टीम को तैयार कर सूचना मिलने वाली जगह पर भेजा.

 पुलिस टीम के साथ बम निरोधक दस्ता भी था. बिना देरी किये टीम ने तीनों टाइम बम को निष्क्रिय किया. दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीनकोठिया में एक घर में टाइम बम रखा हुआ. 

इस सूचना के आधार पर पुलिस ने अविलंब छापेमारी की. इस दौरान एक ही घर से तीन टाइम बम बरामद किया गया.

साथ ही वहां मौजूद कुछ संदिग्धों लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि टाइम बम के साथ मामा भांजा सहित कई हिरासत में लिये गए हैं. सभी से पूछताछ जारी है।

 बरामद किए गए तीनों बम को पुलिस की टीम ने बम निरोधक दस्ते के हवाले कर दिया है. इसे सफलतापूर्वक बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज करने में जुट गई है।

 वहीं इस मामले पर एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि मिठनपुरा इलाके से बम बरामद हुई है. गिरफ्तारियां भी है. अभी पूछताछ चल रही जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।

मुजफ्फरपुर: क्षेत्र के हर बूथ तक अपने कार्यकर्ताओं को और मजबूत करने की कोशिश में लगी लोजपा (रामविलास)

मुजफ्फरपुर: 2024 के लोक सभा चुनाव की आहट के साथ लोजपा रामविलास ने वैशाली लोकसभा क्षेत्र के हर बूथ तक अपने कार्यकर्ताओं को और मजबूत करने की कोशिश में लग गयी है।

मुज़फ़्फ़रपुर के मझौलिया में संगठन विस्तार सह समीक्षा बैठक करते हुए लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि वैशाली लोक सभा लोजपा रामविलास की परमपरागत सीट रही है इसे और मजबूत करने के लिए बल दिया जा रहा है।

 वही लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष विश्वकर्मद्रोदेव उर्फ चुलबुल शाही ने बताया कि बिहार में जनता की जो समस्या होती हैं उस समस्या को लोजपा रामविलास ने मुखर होकर सरकार के विरोध में आवाज उठाया है।

मुजफ्फरपुर: अखंड भारत पुरोहित महासभा के द्वारा अगरबत्ती पर चलाया गया विशेष अभियान

   

मुजफ्फरपुर: आपको बताते चलें कि आज 11 फरवरी 2023 फाल्गुन कृष्ण पक्ष शनिवार अखंड भारत पुरोहित महासभा के द्वारा अगरबत्ती पर विशेष अभियान चलाया गया। इस आयोजन के अध्यक्षता महासभा के वरिष्ठ संरक्षक पंडित शंभूनाथ चौबे ने किया ने किया।          

 वही महासभा के अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक ने कहा कि आज हमारे सनातन धर्म में विगत 20 से 25 वर्ष पूर्व से अगरबत्ती पर हमारे सनातनी भाई बहनें अज्ञानता के अभाव में पूजा पाठ में अगरबत्ती का प्रयोग जोरों पर कर रहे है जो कि यह हमारे सनातन धर्म के विरोध है

इसी को देखते हुए महासभा के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया अगरबत्ती जलाने के

अनेकों दुष्प्रभाव हैं।

वही सिकंदरपुर मुक्तिधाम घाट पर अपन पाठशाला के संस्थापक सुमित कुमार ने कहा कि हम सभी अपने घर में या मठ मंदिर में जाकर देवताओं का विधिवत पूजन करते हैं और धड़ल्ले से अगरबत्ती का भी प्रयोग करते हैं जोकि हमारे घर में उपद्रव का कारण बनता है जैसे कि हम अक्सर शुभ (हवन या पूजन) और अशुभ (दाह संस्कार) कार्य या अनुष्ठान के लिए विभिन्न प्रकार के लकड़ियों का हवन करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी काम के दौरान बांस की लकड़ी को जलाते हुए देखा है। नहीं ना।

महासभा के सचीव आचार्य संजय तिवारी ने कहा कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और धार्मिक महत्व के अनुसार, हमारे शास्त्रों में बांस की लकड़ी को जलाना वर्जित माना गया है। यहां तक कि हम अर्थी के लिए बांस की लकड़ी का उपयोग तो करते हैं, लेकिन उसे चिता में नहीं जलाते हैं।

हिंदू धर्म के अनुसार बांस जलाने से पितृ दोष लगता है। वहीं जन्म के समय जो नाल माता और शिशु को जोड़ कर रखती है, उसे भी बांस के वृक्षों के बीच में गाड़ते हैं, ताकि बांस की तरह वंश भी सदैव बढ़ता रहे। बांस को वंश की संज्ञा से जोड़ा गया है। 

सनातन धर्म में अगरबत्ती जलाना सर्वथा वर्जित है। वे लोग धूप बत्ती का ज्यादा उपयोग करते हैं लेकिन जिस बांस की लकड़ी को जलाना शास्त्रों में वर्जित है, यहां तक कि चिता मे भी नहीं जला सकते, उस बांस की लकड़ी को हमलोग रोज अगरबत्ती में जलाते हैं। शास्त्रों में भी पूजन विधान में कहीं भी अगरबत्ती का उल्लेख नहीं मिलता है। सब जगह धूप ही लिखा है, हर स्थान पर धूप, दीप, नैवेद्य का ही वर्णन है।

वही महासभा के संयोजक महंत रामबालक भारती ने कहा कि शहर के तमाम मत मंदिरों पर बैनर लगाकर सनातनीयों के बीच अगरबत्ती का विरोध किया जाएगा ।               

यह लगातार अगरबत्ती एवं बाजार में अनर्गल पूजन सामग्री का बहिष्कार पोस्टर के द्वारा किया जाएगा अगरबत्ती पर भगवान का फोटो कभी महासभा सहन नहीं करेगा लगातार अभियान जारी रहेगा।

 इस आयोजन में मुख्य रूप से मुक्तिधाम में चल रहे अपन पाठशाला के विद्यार्थी एवं संस्थापक सुमित कुमार , महासभा के कोषाध्यक्ष आचार्य अमित तिवारी महाकाल सेवा दल के अध्यक्ष आकाश कुमार चौधरी आचार्य दिवाकर मिश्रा आचार्य नीलमणि पाठक

आचार्य सुनील कुमार मिश्र शामिल हुए।

मुजफ्फरपुर: पुलिस ने सीएसपी लूट की योजना को विफल करते हुए 5 अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

मुज़फ़्फ़रपुर: जिले की पुलिस को आज एक बार फिर से अहम कामयाबी मिली है. पुलिस ने सीएसपी लूट की योजना को विफल करते हुए 5 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। 

इसकी जानकारी शनिवार को एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान दी.

 एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मोतीपुर बस स्टैंड के पास सीएसपी लूट की योजना बनाने के लिए कुछ अपराधी एकत्रित हुए हैं. सूचना के आलोक में एक टीम बनाकर उक्त स्थल पर छापेमारी की गई.

 पुलिस टीम को देखते ही सभी अपराधी भागने लगे. लेकिन पुलिस टीम ने सजगता व साहसपूर्ण कार्रवाई कर भाग रहे 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के क्रम में इनके पास से दो पिस्टल, एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस व दो चाकू बरामद हुआ है. 

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शिवाईपट्टी के अरविन्द कुमार, व छोटू कुमार उर्फ राजा, गोसाईपुर के मृत्युंजय कुमार, व विवेक कुमार और पूर्वी चम्पारण के बृजमोहन कुमार के रूप मे हुई है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों का पहले से अपराधिक इतिहास रहा है.

मुजफ्फरपुर: वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 14 फरवरी से, आवश्यक निर्देश जारी


मुजफ्फरपुर: वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2023 दिनांक 14.02.2023 से 22.02.2023 तक मुजफ्फरपुर जिले के 76 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित की जा रही है। 

पूरी सजगता व सक्रियता बरतते हुए पूरे परीक्षा केन्द्र के भवन तथा परिसर की सघन जाँच (सर्च) किया जाय, ताकि किसी भी प्रकार से कदाचार की कोई भी सामग्री परीक्षार्थियों के हाथ नहीं लग सके। 

परीक्षा में परीक्षा कक्ष/हाॅल में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी हीं पर्याप्त दूरी पर बैठेंगे। परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से कम-से-कम 10 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर लेना आवश्यक है। देर से आने वाले परीक्षार्थी को उस पाली की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

 परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आना सर्वथा वर्जित है, अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर सघन तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी। ऐसे परीक्षार्थी जिनका प्रवेश पत्र में फोटो ऋटिपूर्ण है, उन्हें परीक्षा में सम्मिलत कराये जाने से पूर्व उसका भौतिक सत्यापन कर संतुष्ट हो लेना आवश्यक होगा।

 इसके लिए परीक्षार्थी को पंजीयन कार्ड एवं प्रवेश पत्र के साथ निम्नांकित प्रमाण पत्रों/दस्तावेजों में से किसी एक दस्तावेज की छायाप्रति, जो किसी राजपत्रित पदाधिकारी से हस्ताक्षरित एवं उसके साथ सत्यापित/अभिप्रमाणित हो, उसे केन्द्राधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा-

आधार कार्ड, वोटर आई0डी0, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट अथवा फोटोयुक्त बैंक पासबुक ।

परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, ब्लू टूथ, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, व्हाईटनर एवं इरेजर आदि लाने तथा उनके इस्तेमाल/नाखून के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगायी जायेगी। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0621-2212377 एवं 2216275 है।

बिजली विभाग का कारनामा,UKG में पढ़ने वाले छोटा स्कूली छात्र पर लगा बिजली चोरी का आरोप, पढ़ें पूरी खबर

बिहार के मुजफ्फरपुर बिजली कोर्ट में न्याय की गुहार लगाया है, मोतिहारी बिजली विभाग का अनोखा कारनामा ।

 UKG में पढ़नेवाले छोटा स्कूली छात्र पर बिजली चोरी का आरोप लगाकर FIR किया। 

बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर ने आरोप लगाया कि पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिरहा गाँव के रहनेवाले सन्नी कुमार ने अवैध तरीके से टोंका फंसाकर बिजली का उपयोग कर रहे हैं । 

सन्नी कुमार ने बिजली विभाग को 35000 रुपये से ज्यादा का आर्थिक नुकसान पहुंचाया है । बिजली विभाग का यह कारनामा हैरान कर देनेवाला है । 

आप तस्वीर में देखकर अनुमान लगा सकते हैं कि यह छोटा बच्चा सन्नी कुमार कैसे बिजली का टोंका फंसा सकता है ।

 जिस समय बिजली का टोंका फंसाकर बल्ब जलाने का आरोप सन्नी कुमार पर लगाया गया है उस समय सन्नी अपने स्कूल में था । सन्नी कुमार की उम्र भी 12 साल से कम है और UKG का छात्र है ।

 बिजली विभाग के इस हैरान कर देनेवाले कारनामे के बाद सन्नी के पिता ने बिजली विभाग द्वारा लगाया गया जुर्माना का भुगतान कर दिया है और मुजफ्फरपुर बिजली कोर्ट का में न्याय की गुहार लगाया है ।

 बिजली कोर्ट में भी न्यायाधीश ने सन्नी के पिता के गुहार को सुनते हुए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर प्रियंका शंकर के इस कारनामे को हैरान कर देनेवाला करार दिया है और नोटिस भेजकर जवाब देने का आदेश दिया है

राहुल कुमार की हत्या पर आज परिजनों से मिलने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पहुँचे और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया,

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने राजद के मंत्री इस्राइल मंसूरी पर और पुलिस प्रशासन पर लगाया हत्या का आरोप 

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में कांटी थाना क्षेत्र के कोठिया गांव राहुल कुमार की हत्या 9 फरवरी को गोली मार कर कर दी गयी

 जिसके परिजनों से मिलने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पहुँचे और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया,

 इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह हत्या पुलिस प्रशासन और यहाँ के राजद के मंत्री इस्राइल मंसूरी के मिली भगत से की गई है, 

उन्होंने इस दौरान और भी कई गंभीर आरोप मुख्यमंत्री और राजद के मंत्री पर लगाये,

शव के साथ रात तक हंगामा एजीएम समेत चार नामजद


मुज़फ़्फ़रपुर(कांटी)

कोठियां में थर्मल के ऐशडेक (छाई) के पास राहुल कुमार की गोली मारकर हत्या के बाद उपजे आक्रोश के बीच वारदात के दूसरे दिन शुक्रवार देर रात तक ग्रामीण धरनास्थल पर शव के साथ प्रदर्शन करते रहे।

उनका एक प्रतिनिधिमंडल देर रात तक थर्मल प्रबंधन से वार्ता करता रहा। हालांकि कोई नतीजा सामने नहीं आया।

02 एफआईआर दर्ज कराई गई हत्या मामले में

थर्मल प्रबंधन से देर रात तक चलती रही ग्रामीणों की वार्ता

थर्मल ने अपने अधिकारी पर आरोप को किया खारिज

दूसरी ओर मामले में मृतक के पिता लालबाबू सहनी के बयान पर कांटी थाने में केस दर्ज हुआ। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले में कांटी थर्मल के एजीएम एचआर राकेश नंदन सहाय, लसगरीपुर के राजा सिंह, मधुवन के उजाला राय उर्फ उज्ज्वल व कपरपुरा के प्रभात कुमार उर्फ छोटू पर नामजद केस दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

इधर, थर्मल के जनसंपर्क अधिकारी चंद्रप्रकाश ने बताया कि थर्मल प्रबंधन पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की उम्मीद करता है। हत्याकांड से थर्मल का कोई वास्ता नहीं है। थर्मल के वरीय अधिकारी को नामजद करना साजिश लग रही है।

इससे पहले भी मामले में शुक्रवार सुबह एक और केस दर्ज हुआ। इसमें लूट के बाद भाग रहे अपराधियों को घेरने पर फायरिंग में राहुल की मौत का आरोप लगाया गया है। गांव के एक युवक ने यह एफआईआर कराई है।