/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा कार्यक्रम तहत संचालित कार्य का जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किया निरिक्षण saraikela
पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा कार्यक्रम तहत संचालित कार्य का जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किया निरिक्षण


सरायकेला : राज्य सरकार के निर्देश अनुसार 'पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आज जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप भगत ने जिले के गम्हया एवं आदित्यपुर क्षेत्र अतर्गत विभिन्न पीडीएस दुकानों (कुल सात) का निरीक्षण किया। 

निरिक्षण क्रम मे निर्धारित कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्य के असंतोषजनक प्रगति को देखते हुए सभी पीड़िएस दुकानदारों को शॉकज करते हुए अगले दो दिन मे सुधरात्मक प्रगति लाते हुए कार्यालय को सूचित करने के निदेश दिए। 

उन्होंने कहा की कार्य मे सुधरात्मक प्रगति नहीं पाए जाने के उपरांत नियम संगठन करवाई की जाएगी। बताते चले की पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा अंतर्गत संचालित कार्य में लापरवाही/कोताही बरतने के कारण कुल चार पीडीएस दुकानदारों को निलंबित वही 217 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस (शॉकाजी) जारी किया गया है।

आदिवासी सेंगेल अभियान कोल्हान जोन ने किया रेलवे लाइन जाम, कई ट्रेन बाधित


पारसनाथ पहाड़ आदिवासियों को देने और अलचीकी भाषा को मान्यता देंने की कर रहे थे मांग

सरायकेला : जिला के आदिवासी सेंगेल अभियान कोल्हान जोन के बैनर तले सैकड़ों आदिवासी संथाल समाज के महिला -पुरुष आज सुबह छः बजे से लगभग 8.30बजे तक चांडिल के सिकली रेलवे लाईन पर बैनर लगा कर रेलवे ट्रैक पर बैठ गए।जिसके कारण आन्दबिहार नयी दिल्ली, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, बड़काखाना, हाटिया यात्री ट्रेन बाधित रहा।

समिति ने मांग किया किया है कि पारसनाथ को आदिवासी संथाल समाज को अविलंब दिया जाय। साथ ही अलचीकी भाषा को मान्यता दिया जाए। 

आंदोलनकारी सोना राम सोरेन ने कहा कि जैन धर्म को हटाकर आदिवासी संथाल समाज को पारसनाथ सौंपा जाय नहीं तो 11अप्रैल को पुरे भारत वर्ष में रेल चक्का जाम रहेगा।

चांडिल रेलवे पुलिस एवं चांडिल पुलिस आंदोलनकारी को समझा बुझाकर जाम को हटाया।

जाम हटाने के बाद आवागमन चालू हुआ।

दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा प्रमंडल व चक्रधरपुर प्रमंडल के अधीन चांडिल जांशन के कुछ ही दूरी सिकली स्थित सालखान मुर्मु की निर्देश में आज सुबह 6 बजे से लेकर 9 बजे तक दक्षिण पूर्वी रेलवे ट्रेक को जाम किया ।

आदिवासी समुदाय के लोगो की मांग पारसनाथ पहाड़ की भूमि उपलब्ध कराया जाए साथ ही सारना धर्म की एक्ट का कोर्ड दिया जाए ।

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला एवं सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित चांडिल रेलवे जंक्शन स्टेशन के शिकली के आसपास आदिवासी समुदाय के सैकड़ो लोगो ने विभिन्न मांगे लेकर रैलवे ट्रेक को तीन घंटो के आसपास आबाजाही बंद ज

किया गया ।

सरायकेला: चौका में सत्यनारायण हवन महायज्ञ का हुआ आयोजन

सरायकेला : चौका पुराना हरि मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा शांति सत्यनारायण हवन महायज्ञ का आयोजन किया गया। इसके पूर्व सुबह गंगा पूजन कर स्थानीय तालाब से ग्रामीणों द्वारा हरि मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई। हवन महायज्ञ में पुरोहित मंडली वेनीमाधव भट्टाचार्य, रामप्रसाद भट्टाचार्य, जयदेव बनर्जी आदि शामिल हुए।

विधिवत पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ किया। हवन यज्ञ में विधायक सविता महतो व हजारों की संख्या में आसपास के श्रद्धालु शामिल हुए और विश्व शांति की कामना किए। हवन यज्ञ संपन्न होने के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर समस्त चौका ग्रामवासी उपस्थित थे।

फाल्गुन महोत्सव के उपलक्ष्य पर श्याम मंदिर में होगा भजन संध्या का आयोजन


सरायकेला : श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वावधान मे 3 मार्च से होने वाले दो दिवसीय फाल्गुन महोत्सव की तैयारी को लेकर श्याम मंदिर परिसर में श्रवण जालान की अध्यक्षता मे बैठक हुई। जिसमे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।

3 मार्च को बाबा श्याम का पैदल निशान यात्रा रघुनाथपुर से 12 किलोमीटर की दुरी तय कर चांडिल श्याम मंदिर पहुच कर सभी श्याम भक्त मंदिर मे निशान अर्पित करेंगे। फाल्गुन महोत्सव की सफलतापूर्वक संचालन के समितियों का गठन किया गया जिसमे रघुनाथपुर मे निशान पूजन का प्रभारी प्रभुदयाल बगड़िया को बनाया गया, निशान यात्रा प्रभारी दुर्गा चौधरी, राजीव साव, भोला जायसवाल, गणेश वर्मा को नियुक्त किया।

साथ ही निशान कूपन हेतू पवन जालान, चंदन रूंगटा, आलोक चौधरी, हरीश सुल्तानिया, अरुण रूंगटा, को प्रभारी बनाया गया। अलोक बगडिया एवं मोन्टी चौधरी को भंडारा प्रभारी बनाया गया।कलाभवन अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा एकादशी के दिन दोपहर 2 बजे से रघुनाथपुर से निशान यात्रा प्रारम्भ होकर चांडिल श्याम मंदिर पहुंचकर बाबा श्याम को निशान अर्पित करेंगे। फाल्गुन महोत्सव के उप्लक्ष्य पर श्याम मंदिर में रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है।

मौके पर अध्यक्ष संजय चौधरी, दुर्गा चौधरी, जॉनी बगड़िया, चंदन रूंगटा, मोनू चौधरी, नेका पाल, नीलकमल जालान, अश्विनी शर्मा, हरीश सुल्तानिया, मोंटी चौधरी, सहित काफी संख्या में श्याम भक्त उपस्तिथ थे।

भाजपा के ईचागढ़ मंडल कार्यसमिति की बैठक में संगठन मजबूती पर हुआ चर्चा

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के टीकर पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को भाजपा ईचागढ़ मंडल के प्रखंड स्तरीय कार्यसमिति बैठक मंडल अध्यक्ष फटिक गोराई के अध्यक्षा में सम्पन्न हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज महतो शामिल हुए।

बैठक में संगठन मजबूती पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ठाकुर दास महतो, अनिल सिन्हा, जिला मिडिया सह प्रभारी मनोहर दास, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ उरांव, जिला कार्यसमिति सदस्य राजेन सिंह मुंडा जी, मंडल महामंत्री प्रभात दास एवं सभी मंच मोर्चा के अध्यक्ष एवं महामंत्री, बुथ अध्यक्ष एवं मंडल कमिटी के साथ साथ सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

11 फरवरी को नियोजकों के लिए आयोजित होने वाला कार्यशाला अब 13 फरवरी को उपायुक्त कार्यालय ने जारी किया सूचना

सरायकेला : उपायुक्त कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 अधिसूचित है। इस संबंध में दिनांक 13 फरवरी 2023 को जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल की अध्यक्षता मे ऑटोक्लस्टर स्थित सभागार मे पूर्वांहन 11:00 बजे से एक कार्यशाला आयोजित किया गया है। उक्त कार्यशाला में जिले के वैसे सभी प्रतिष्ठान / मॉल / होटल / निजी स्कुल जहाँ 10 या 10 से अधिक मानव बल कार्यरत है, वे सभी नियोजक सादर आमंत्रित है।

11 फ़रवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यशाला अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। यह कार्यशाल अब 13 फ़रवरी 2023 को आयोजित किया जाना है।

सराईकेला :पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आपूर्ति पदाधिकारी नें किया औचक निरीक्षण

निर्धारित कार्य की लापरवाही मे दो-दो पीडीएस दुकानदार हुए सस्पेंड

सरायकेला : राज्य सरकार के निर्देश अनुसार 'पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पकवाड़ा के सफल संचालन हेतु उपायुक्त के निर्देश अनुसार सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्राप्त सूची के आलोक में सभी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा के सफल संचालन हेतु आज जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप भगत ने जिले के राजनगर एवं कुचाई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरिक्षण क्रम में श्री भगत ने राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कुल 3 एवं कुचाई प्रखंड क्षेत्र के छः पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्धारित कार्यक्रम के तहत कार्य की लापरवाही में राजनगर प्रखण्ड के डीलर 1 चुनी हैंडस 2 मां सरस्वती महिला समिति नेटोटीरिल एवं कुचाई प्रखंड क्षेत्र के दो-दो पीडीएस १ शीतल महतो २ कैलाश महतो दुकानदार को सस्पेंड कर किया।

इस संबंध में उन्होंने कहा कि सभी पीडीएस दुकानदार पूरी इमानदारी पूर्वक कार्य करें किसी भी प्रकार से कार्य मे लापरवाही ना करे। उन्होंने कहा की किसी भी प्रकार से प्राप्त शिकायतों या औचक निरीक्षण के क्रम मे गलत पाए पाने पर नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी।

सरायकेला : उप विकास आयुक्त के अध्यक्षता मे जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक सम्पन्न

सरायकेला : समाहरनालाय स्थित सभागार मे उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक आयोजित किया गया।

बैठक मे डीडीएम नाबार्ड श्री सिद्धार्थ शंकर, एजीएम आरबीआई श्रीमती विमला भगत, बैंक प्रबंधक श्री वीरेन कुमार शीट, बीपीएल जेएसएलपीएस शैलेंद्र जारीका, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में क्रेडिट-डेबिट अनुपात, कृषि क्षेत्र में उपलब्धि, एमएसएमई, केसीसी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमजीईपी), मुद्रा ऋण, स्वयं सहायता समूह, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और अटल पेंशन योजना आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर कई आवश्यक दिशा निदेश निदेश दिये गये।

केसीसी के आवेदनों की समीक्षा में उप विकास आयुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि केसीसी आवेदनों पर बैंक प्रबंधक सहानुभूति पूर्वक विचार करें, आवेदनों को वापस लौटाते समय आवेदक का सिविल स्कोर, आवेदक का बैंक के सेवा क्षेत्र से बाहर होना और नोट वाइवल जैसी टिप्पणी से बचें और आवेदन को वापस नहीं लौटायें, जब तक कोई ठोस कारण ना हो। इस संबंध में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को लिखित आदेश के माध्यम से जिला के सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को अवगत कराने के निदेश दिए गए।

अन्य योजनाओं के आवेदन के बिंदु पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निदेश दिया गया कि बैंकों में भेजे गये आवेदन, निष्पादित और लंबित की समीक्षा कर जल्द से जल्द निष्पादित कराये।

बैठक में उपस्थित डीडीएम, नाबार्ड श्री सिद्धार्थ शंकर ने ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप और उसे दिये जाने वाले ऋण, किसानों की आय में वृद्धि हेतु चलाए जा रहे विभिन्न योजनाएं जैसे एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने, प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने इत्यादि की प्रक्रियाओ के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा की स्वरोजगार से जुड़ने हेतु प्राप्त आवेदनो का यथासंभव निष्पादन किया जाए। किसानों के आय में बढ़ोतरी लाने उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभ प्रदान हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से किसानो को अवगत कराते हुए लाभ प्रदान किया जाए।

बैठक के अंत में आरबीआई एजीएम श्रीमती विमला भगत में सीडी रेसीओ समेत विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्य हेतु जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं सभी शाखा प्रबंधक को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने ऐसे क्षेत्र जिनमें प्रगति के आवश्यकता है को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए अति संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को अनावश्यक (बिना किसी ठोस कारण) रिजेक्ट न करें। यदि किसी प्रकार की छोटी मोटी त्रुटि हो तो आवेदक से समन्वय स्थापित कर दूर करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि सभी बैंक प्रबंधक आर बी आई के निर्देशानुसार प्राप्त लेटर के उपरांत विभिन्न क्षेत्र में कैंप लगाकर बैंक से संबंधित सेवाएं एवं बैंक फ्रॉड (जैसे फ्रॉड कॉल मैसेज इत्यादि) से लोगों को अवगत कराएं।

सरायकेला : CSR के नाम पर खानापूर्ति में माहिर BSIL कंपनी, फैक्टरी गेट से नेशनल हाईवे की सड़क जर्जर

सरायकेला :- जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लाखा स्थित बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी (BSIL)/ वनराज स्टील द्वारा CSR - Corporate social responsibility (नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व) के नाम पर खानापूर्ति किया जा रहा है। सीएसआर फंड के तहत कंपनी प्रबंधन सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने का दावा किया जाता है लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। क्षेत्र के लोग प्रदूषण से त्रस्त है।

दूसरी ओर कंपनी द्वारा सीएसआर फंड की राशि को भी सही ढंग से खर्च नहीं कर रही हैं।

कंपनी के गेट से लेकर नेशनल हाईवे तक की सड़क जर्जर हालत में है लेकिन कंपनी प्रबंधन उक्त सड़क का मरम्मत कराना मुनासिब नहीं समझती हैं। उक्त सड़क पर रोजाना सैकड़ों बड़े मालवाहक वाहन(ट्रक, हाइवा, ट्रेलर), स्कूल बस, मजदूर बस आवागमन कर रही हैं।

इस दौरान वाहनों को आवाजाही में काफी परेशानी होती हैं। सड़क पर बड़े - बड़े तालाब नुमा गड्ढे हो गए हैं। उक्त सड़क से होकर आसपास के ग्रामीण भी आना जाना करते हैं। बारिश के दिनों में उक्त सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।

शिक्षा के क्षेत्र में कंपनी प्रबंधन अपने दायित्वों का निर्वहन करने का जो दावा करती, वह बिल्कुल खोखला है। BSIL कंपनी के एचआर हेड आरके शर्मा कहते हैं कि कंपनी द्वारा संचालित दयावती मोदी पब्लिक स्कूल में कंपनियों के कर्मचारियों के बच्चों को ट्यूशन फीस में 50% छूट दी जाती हैं। जबकि, इधर ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी में स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं दी गई हैं तो फिर स्कूल में बच्चों को 50% छूट किसे दिया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को 50% छूट देने की बात ही बिल्कुल झूठी है। दूसरी ओर कंपनी प्रबंधन द्वारा पोषित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गांवों में शिक्षा के क्षेत्र में एक भी काम नहीं किया जा रहा है। वहीं, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी प्रबंधन शून्य में है। हास्यास्पद बात है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में दायित्व निर्वहन के नाम पर प्रबंधन द्वारा कहा जा रहा है कि गत दिनों हारुडीह गांव में लगे मेले में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था। क्या गांव में साल में एक बार लगने वाले मेले में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करना सीएसआर के तहत काम है?

क्या इसे महज खानापूर्ति नहीं कहा जाएगा? जबकि, स्थानीय लोगों द्वारा कई बार एम्बुलेंस, डिस्पेंसरी में डॉक्टर, नर्स तथा आवश्यक दवा उपलब्ध कराने का मांग किया गया है।

*जिला परिषद उपाध्यक्ष ने शिक्षाव स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को दिया जनहित कार्य करने का निर्देश*

सरायकेला : , जिला परिषद के उपाध्यक्ष-सह-अध्यक्ष,स्वास्थ्य एवं शिक्षा स्थायी समिति, की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में स्थायी समिति की बैठक हुई आयोजित की गई। इस क्रम में जिसमें संबंधित पदाधिकारी भाग के अधिकारियों ने भाग लिया। 

इस दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को जनहित कार्य करने के लिए निर्देश दिए।

 जिसमें जिले में 4-5 सालों से पदस्थापित शिक्षकों को अन्यन्त्र स्थानान्तरण करने, जिले में तीन सालों से अधिक समय गठित प्रबंध समिति का पुनः नियमानुसार गठन करने, मध्याह्न भोजन का चावल / खाद्यान्न समय पर उपलब्ध कराने, प्रखण्ड कुकडू के मध्य विद्यालय सिरूम में एक शिक्षक मात्र है वहां अन्य शिक्षकों को पदास्थापित करने जैसे कई मामले पर चर्चा हुई।