कैश कांड मामला: ED ऑफिस में हाजिर हुए कांग्रेस निलंबित विधायक नमन विक्सल कोंगड़ी,इरफान अंसारी और राजेश कच्छप से ED कर चुकी है पूछताछ
रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार गिराने को लेकर विधायकों की खरीद-फरोख्त से संबंधित मामले की जांच कर रही ईडी आज कांग्रेस से निलंबित विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी से पूछताछ कर रही है। अब तक कांग्रेस से निलंबित विधायकों में डॉ इरफान अंसारी और राजेश कच्छप को सवालों के लपेटे में ले चुकी है। दोनों विधायकों ने इस मामले में खुद को पाक पवित्र ही बताया है।
वहीं आज नमन विक्सल कोंगाड़ी से पूछताछ कर रही है। वे निर्धारित समय पर ईडी कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कैश कांड मामले में ईडी जो भी सवाल करेगी, उसके जवाब दूंगा। मैंने सारी तैयारियां कर ली हैं। ईडी की ओर से दूसरी बार समन भेजे जाने के बाद डॉ इरफान अंसारी से छह फरवरी, राजेश कच्छप ने सात फरवरी को ईडी के सवालों के जवाब दिए हैं।
दरअसल 30 जुलाई 2022 को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला अंतर्गत पंचला थाना के रानी हाट में झारखंड के कांग्रेस पार्टी के तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को बंगाल पुलिस ने 49 लाख 98 हजार 300 रुपये के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद रांची के अरागोड़ा थाने में बेरमो से कांग्रेस के ही विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह ने जीरो एफआइआर कराया।
इस एफआईआर में उन्होंने बताया कि सरकार गिराने के एवज में उन्हें पैसे का ऑफर दिया गया था। तीनों विधायकों को इसी एफआईआर के आधार पर बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था।अब इस मामले की जांच ईडी कर रही है।
Feb 08 2023, 20:28