/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png StreetBuzz *मामला आय से अधिक संपत्ति का : रिटायर्ड अमीन के घर एसीबी द्वारा छापामारी sarwesht1
*मामला आय से अधिक संपत्ति का : रिटायर्ड अमीन के घर एसीबी द्वारा छापामारी
आय से अधिक सम्पत्ती मामले में धनबाद न्ययालय के आदेश पर मंगलवार को धनबाद एसीबी की टीम ने भूअर्जन घोटाले के आरोपी रिटायर्ड अमीन साधुशरण पाठक के आवास पर छापेमारी की। बता दें कि धनबाद में हुए भूअर्जन मुआवजा घोटाले के आरोपी है रिटायर अमीन साधुशरण पाठक। इसी मामले में आज न्यायालय के आदेश पर धनबाद के हाउसिंग कालोनी स्थित उनके आवास पर छापेमारी की गए। इस छापेमारी में एसीबी के दो डीएसपी व अधिकारियों की टीम शामिल है जो पाठक के घर पर करीब तीन घण्टे से कागजों की छानबीन में जुटी है। इस दौरान एसीबी के डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया की न्ययालय के आदेश पर यह छापेमारी की गई है। दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
अवैध खनन में मौत को लेकर दो आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल, हत्या का लगा आरोप

अवैध खनन के दौरान मौत मामले में गिरिडीह पुलिस ने कार्यवाई की है पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को जेल भेजा है. इस मामले में दर्ज कांड में हत्या का आरोप मृतक की पत्नी ने लगाया है. गिरिडीह मुफ्फसिल थाना इलाके के महुआटांड़ के समीप कोयला के अवैध खनन के दरमियान हुए हादसे को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्यवाई की है. पुलिस ने इस कांड के दो आरोपी महेशलुंडी निवासी पप्पू मंडल व पपरवाटांड निवासी पिल्लू दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इससे पहले मृतक महुआटांड़ निवासी प्रकाश पासवान की पत्नी मंजू देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई.
प्राथमिकी में मृतक की पत्नी ने पप्पू मंडल, पिल्लू दास, मंडाटांड निवासी धीरेंद्र मंडल पर काफी गंभीर आरोप लगाई है. कहा है कि इन तीनों अवैध खदान संचालक हैं. ओपेनकास्ट के पीछे इनका खदान संचालित है. रविवार की सुबह पप्पू मंडल का फोन आया. पप्पू ने उसके पति से कहा कि ओपेन कास्ट पहाड़ी में उसके कोयला खान में काम करने आ जाना. इस पर उसके पति ने कहा कि आज रविवार है, इसलिए नहीं जायेंगे. इस पर पप्पू मंडल ने उसके पति को डबल हाजरी देने की बात कही. फिर भी उसका पति जाने से इंकार कर दिया और घर पर ही रहे. सुबह लगभग साढ़े छह बजे फिर फोन आया. पप्पू मंडल ने इस बार चौक पर बुलाया. इसके बाद उसका पति पप्पू मंडल के खंता में हाजरी पर काम करने चला गया. जब 10 बजे तक उसका पति नास्ता करने घर नहीं आया तो वह गांव के कुछ लोगों से पति के बारे में पता लगाने के लिए कही. इसी बीच साढ़े दस बजे खंता संचालक पप्पू मंडल, पिल्लू दास एवं धीरेंद्र मंडल मेरे घर आये और बताया कि प्रकाश को खंता में चोट लग गया है और उसका डेथ हो गया है. कहा कि इनलोगों ने उसके पति को मार कर फेंक दिया. *अवैध खदान संचालकों के कारण महिलाएं हो रहीं विधवा*: प्राथमिकी में मंजू ने कहा है कि पपरवाटांड़ निवासी पप्पू मंडल व पिल्लू दास मंडाटांड़ के धीरेंद्र मंडल, सुरेश मंडल, डेगन मंडल, वीरेंद्र मंडल, सुरेंद्र मंडल व खोशी मंडल, गपैय निवासी बोधा दास, पिंटु शर्मा, दीपक वर्मा, वीरेंद्र वर्मा व कमल तुरी, करहरबारी निवासी भगत राय, कैलीबाद निवासी सुनील साव, भगत साव कोयला का अवैध खदान चलाते हैं. ये सभी उसके पति समेत कई अन्य लोगों से खतरनाक काम करवाते हैं. कहते हैं कि इन खान संचालकों के कारण महिलाएं विधवा हो रही है
एलआईसी पर मंडराते खतरे को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
हिडेनबर्ग के रिपोर्ट के बाद एलआईसी के डूबने का खतरा को लेकर केंद्रीय कांग्रेस कमिटी के आदेशानुसार सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के लोगों ने एलआईसी कार्यालय के समक्ष जोरदार हंगामा प्रदर्शन किया। इस दौरान कहा गया की देश के करोड़ों लोगों के मेहनत की कमाई वाले हिस्सा का पैसा उद्योगपति अडानी डुबोने पर तुले हुए है,आम जनता का पैसा केंद्र सरकार अपने चहेते उद्योगपतियों को दे रही है। जिसको लेकर कांग्रेस नेता मल्लिका अर्जुन खड़गे के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि कमेटी की जांच मुख्य न्यायाधीश या संसदीय समिति द्वारा की जाए। जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि देश में चारों ओर लूट मचा हुआ है। गरीबों के पैसे से तो उद्योगपतियो का फायदा हो रहा है। विधानसभा प्रभारी सतीश केडिया ने कहा कि अडानी कंपनी गलत तरीके से एलआईसी में पैसा लगाया है और एसबीआई का पैसा शेयरों में लगाकर घोटाला कर रही है।मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, मदन विश्वकर्मा, लड्डू खान, मोहम्मद समीम ,मोहम्मद हसनैन ,राजेश तुरी, नेसार अहमद ,जैनुल अंसारी ,केसर तोहिद, अशोक विश्वकर्मा ,दीपक महेश्वरी, एपी सिंह ,प्रोफेसर मुकेश कुमार साहू ,सहित कांग्रेसी नेता मौजूद थे।