/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz महली युवा सुधार समिति का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित saraikela
महली युवा सुधार समिति का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जयदा मंदिर प्रांगण में महली युवा सुधार समिति का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित की गई। मिलन समारोह में क्विज प्रतियोगिता, नृत्य गीत संगीत आदि आकर्षण का केंद्र रहा। 

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अखिल भारतीय महली समाज के अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि समाज बंधन एक अटूट बंधन है। सृष्टि के साथ ही मनुष्य और अन्य प्राणी समाज के दायरे में रहते आ रहें हैं।

 उन्होंने कहा कि नशा व अशिक्षा समाज को पतन करती है इसलिए नशामुक्ति और शिक्षित समाज निर्माण करने के लिए महली समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आने की आवश्यकता है। 

क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को समिति द्वारा नगद राशि पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर महली युवा सुधार समिति सरायकेला-खरसवां (झारखण्ड) के सहलाकार एवं मार्गदर्शक ज्योतिलाल महली व उमापद महली, संरक्षक रामपद महली, फुलचाँद महली, माधुरी डुमरी, सोमरा महली, गोपाल महली, खोकु महली, मानिक महली, घनिराम महली, राजेन महली, सोमचाँद महली, दुख्खु महली, जवाहरलाल महली, रविन्द्र महली, मनोज महली, सशोधर महली, गुरूपद महली, भीम महली, कर्मा महली, दामोदर महली, खेनाराम महली, रंजित महली, आयोजन कमिटि के अध्यक्ष देवलाल महली उपाध्यक्ष आनन्द महली, मोहन महली, कोषाध्यक्ष सम्बद महली (डिस्को), उपकोषाध्यक्ष रमेश महली, कैलाश महली, रमण महली, उपसचिव लालमोहन महली, उदय महली, रूपचाद महली, सचिव त्रिलोचन महली, जितेन्द्र महली, सह सचिव प्रकाश महली (विक्की), प्रेम महली, शत्रुघ्न महली, महा सचिव सखा महली, परेश महली, दुबराज महली, आनंद महली व सनातन महली, प्रशान्त महली, मिथुन महली, रवि महली, महेंद्र माहली, दिपक महली, विशाल महली, अरूप महली, सुनिल महली, मेघनाथ महली, महेश्वर महली, सुरज महली, परदेशी महली, उषा महली अंजना महली, रेखा महली, रीना महली, ममता महली, सुमित्रा महली, विरोनी महली भानुमति महली, माधुरी महली, शोभा महली, करिश्मा महली। थी।

चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में अवैध देशी शराब फैक्टरी में छापामारी


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला के -चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज गुप्त सूचना के आधार पर कपाली ओपी क्षेत्र के गांव -डोबो के सुवर्णरेखा नदी किनारे अवैध रूप से बनाए जा रहे देसी महुआ शराब फैक्ट्री में छापामारी किया

छापामारी के दौरान एक साथ 10 देशी महुआ भाटी देशी तरीका से चुलाई करते हुए पकड़ा गया जहां देशी महुआ का तैयार शराब बरामद हुआ तथा कुछ तैयार किए जाने की प्रक्रिया में थी जो जिसे नष्ट कर दिया गया।इस छापामारी में  लगभग 20क्विटल जावा महुआ नष्ट किया गया ।

इस संबंध में थाना प्रभारी कपाली के बयान पर कांड अंकित कर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है । इस छापामारी दल में कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता थाना प्रभारी चांडिल अजीत कुमार थाना प्रभारी चौका धर्मराज कुमार के साथ टीम को लेकर छापामारी अभियान को चलाया ।

चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि आगे भी ऐसी सूचनाएं मिलने पर ऐसे अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त किया जाएगा तथा संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सरायकेला : जिले के नारायण प्राइवेट आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :- जिले के नारायण प्राइवेट आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई जिसमे कॉलेज संस्थान के संस्थापक डॉ. जटा शंकर पांडे जी ने कहा कि गुरु रविदास महान कवि,महान संत तथा महान दार्शनिक थे और उन्हें संत शिरोमणि भी कहा जाता है। जिन्होंने जात-पात के अन्त विरोध में कार्य किया। 

इन्हें सतगुरु अथवा जगतगुरु की उपाधि दी जाती है। इन्होने रविदासिया पंथ की स्थापना की और इनके रचे गये कुछ भजन सिख लोगों के पवित्र ग्रंथ गुरुग्रंथ साहिब में भी शामिल हैं।

गुरू रविदास का जन्म काशी में माघ पूर्णिमा दिन रविवार को संवत 1398 को हुआ था। संत रामानन्द के शिष्य बनकर उन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान अर्जित किया। मधुर व्यवहार के कारण उनके सम्पर्क में आने वाले लोग भी बहुत प्रसन्न रहते थे। प्रारम्भ से ही रविदास जी बहुत परोपकारी तथा दयालु थे और दूसरों की सहायता करना उनका स्वभाव बन गया था। साधु-सन्तों की सहायता करने में उनको विशेष आनन्द मिलता था।

 इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी में जयंत बनर्जी, पवन कुमार महतो, गौरव कुमार, तहसीन फात्मा, शिशुमति दास आदि सामिल रहे।

सराईकेला: क्षेत्रीय कला, संस्कृति और कलाकारों के रक्षा के लिए कलाकार आंदोलन करेंगे


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : क्षेत्रिय कला, संस्कृति व भाषा के संरक्षण और कलाकारों को उनका अधिकार दिलाने के हमलोग आंदोलन शुरू करेंगे।कलाकारों की मांग को सरकार तक पहुंचाने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। क्योंकि कला, संस्कृति से हमारी पहचान है। यदि कला, संस्कृति और कलाकारों का संरक्षण नहीं होगा तो हमारा अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।

 पश्चिम बंगाल समेत अनेकों राज्य में वहां के सभी लोक कलाकारों को प्रतिमाह पेंशन दिया जाता है लेकिन झारखंड के कलाकारों को किसी तरह की सुविधा नहीं मिलती हैं। राज्य सरकार के अनदेखी के कारण कलाकारों का भविष्य अंधकार में है और क्षेत्रिय कला, संस्कृति विलुप्त होने लगी हैं।

नीमडीह प्रखंड के कुशपुतुल कला भवन में आज छौ नृत्य कलाकारों के बैठक में सम्मिलित होने का अवसर मिला। इस अवसर पर सभी कलाकारों और कला प्रेमियों को उनके मांग का समर्थन करते हुए आंदोलन करने तथा कलाकारों को अपने स्तर से हर संभव सहयोग करने का वादा किए।

सरायकेला : जिले के नारायण प्राइवेट आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई।


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :- जिले के नारायण प्राइवेट आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई जिसमे कॉलेज संस्थान के संस्थापक डॉ. जटा शंकर पांडे जी ने कहा कि गुरु रविदास महान कवि,महान संत तथा महान दार्शनिक थे और उन्हें संत शिरोमणि भी कहा जाता है। जिन्होंने जात-पात के अन्त विरोध में कार्य किया। 

इन्हें सतगुरु अथवा जगतगुरु की उपाधि दी जाती है। इन्होने रविदासिया पंथ की स्थापना की और इनके रचे गये कुछ भजन सिख लोगों के पवित्र ग्रंथ गुरुग्रंथ साहिब में भी शामिल हैं।

गुरू रविदास का जन्म काशी में माघ पूर्णिमा दिन रविवार को संवत 1398 को हुआ था। संत रामानन्द के शिष्य बनकर उन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान अर्जित किया। मधुर व्यवहार के कारण उनके सम्पर्क में आने वाले लोग भी बहुत प्रसन्न रहते थे। प्रारम्भ से ही रविदास जी बहुत परोपकारी तथा दयालु थे और दूसरों की सहायता करना उनका स्वभाव बन गया था। साधु-सन्तों की सहायता करने में उनको विशेष आनन्द मिलता था।

 इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी में जयंत बनर्जी, पवन कुमार महतो, गौरव कुमार, तहसीन फात्मा, शिशुमति दास आदि सामिल रहे।

पूर्वी सिंहभूम के लाइफ लाइन कहे जाने वाले सुवर्णरेखा नदी के सोनारी दोंमुहानी घाट पर नमामि गंगे के तर्ज पर होगी आरती


Image 2Image 3Image 4Image 5

इसके लिए घाट पर ,50 करोड़ के खर्च से होगा सौंदर्यीकरण

सरायकेला :कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम के लाइफ लाइन कहे जाने वाले सुवर्णरेखा नदी के सोनारी दोंमुहानी घाट पर नमामी गंगे के तर्ज पर आरती के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने फंड से 50 लाख रूपये खर्च किया है।इसके लिए सुवर्णरेखा नदी के बीच निर्माण कार्य चल रहा है । वहीं अब इस खर्च को बढ़ाते हुंए 50 लाख नही बल्कि 50 करोड़ के खर्च पर सौंदर्यीकरण किया जायेगा ।

 यह खर्च मरीन ड्राईव रोड में स्वर्णरेखा के तटबंध के निर्माण पर जल संसाधन विभाग (स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना) 50 करोड़ रुपये खर्च करेगी। 

मंत्री बन्ना गुप्ता ने विभाग से स्वर्णरेखा नदी के किनारे छठ घाट का निर्माण कराने के लिए विभागीय अनुमति देने का भी निर्देश दिया है।

मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि दोमुहानी को वृहद आकार दिए जाएगा. वहां नए सीरे से सीढ़ियों का निर्माण के साथ-साथ कर्मकांड स्थल का निर्माण, पर्व-त्योवहार में आने वाली महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम का निर्माण, लोगों के बैठने की व्यवस्था, सभी घाट में सीढ़ियों का निर्माण कराया जाएगा।

 साथ ही हरियाली लाने के लिए किनारे-किनारे पौधा रोपण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वाटर हार्वेस्टिंग के तहत नदी में गिरने वाले गंदे पानी को स्टोर कर उसे साफ किया जाएगा। उक्त पानी का इस्तेमाल पेड़-पौधों की सिंचाई में की जाएगी. उसके बाद बचे हुए पानी को नदी में बहाया जाएगा. जिससे नदी प्रदूषित नहीं हो।

वही अब इस बात का भी चर्चा है कि जमशेदपुर के कदमा और सोमारी शहर के नाला का पानी सीधे तौर पर खरकई नदी मे गिरता है । नाला का पानी इतना गंदा है कि खरकई नदी जहरीला होते जा रहा है । लोगों की मांग है कि खरकई नदी को प्रदूषित और जहरीला होने से बचाया जाये तभी नदी का अस्तित्व बचेगा ।