/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz s:white_house_share_chained_immigrant_video
व्हाइट हाउस ने हथकड़ी-जंजीरों में जकड़े अप्रवासियों का VIDEO किया पोस्ट, मस्क का रिएक्शन कर देगा हैरान

#white_house_share_chained_immigrant_video

अमेरिका में मौजूद अवैध प्रवासियों को लगातार वापस भेजा जा रहा है। डिपोर्टेशन के दौरान लोगों के हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां डाली जाती है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, व्हाइट हाउस ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें अमेरिका में अवैध आप्रवासियों को जंजीरों में बांधकर डिपोर्ट करने के लिए फ्लाइट पर चढ़ाते हुए देखा जा सकता है।

व्हाइट हाउस के आधिकारिक पेज पर पोस्ट किए गए 41 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया जाता है। डिपोर्ट किए जाने से पहले किस तरह की तैयारी की जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस अधिकारी प्रवासी शख्स को हथकड़ियां लगा रहा है। वीडियो में डिपोर्ट किए जाने वाले शख्स का चेहरा नहीं दिखाया गया है लेकिन उसके हाथों हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां नजर आ रही हैं। एयरपोर्ट पर हथकड़ियां और चेन रखी देखी जा सकती हैं। वीडियो में शख्स प्लेन में चढ़ता दिखाई दे रहा है जिसके पैरों में बेड़ियां बंधी हुई हैं

इस वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन भी सामने आए हैं। इन सबमें सबसे हैरान कर देने वाली प्रतिक्रिया टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की है। डोनाल्ड ट्रंप के खास सहयोगी एलन मस्क ने व्हाइट हाउस इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए 'हाहा, वाह' लिखा है। इस दौरान उन्होंने एक इमोजी भी बना रखा था, जो एलियन का इमोजी था। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप शुरू से ही अवैध आप्रवासियों को एलियन कहते रहे है।

बता दें कि अमेरिका ने भारतीय अवैध प्रवासियों को भी डिपोर्ट किया है। इस महीने अमेरिका से 332 अवैध भारतीय आप्रवासियों को तीन विमान के जरिए अमेरिका ने वापस भेजा है। वापस लौटे सभी लोगों की शिकायत है कि उन्हें जंजीरों में बांधा गया और फ्लाइट के दौरान टॉयलेट का इस्तेमाल करने नहीं दिया गया।

आजमगढ़:-फौज की ट्रेनिंग कर घर वापस आने पर माहुल में फौजी का हुआ स्वागत
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  सीआरपीएफ में चयन होने के बाद फौज की ट्रेनिंग कर पहली बार फौजी की वर्दी में अपने गाँव आये फौजी की क्षेत्रीय लोगों द्वारा स्वागत किया गया। क्षेत्रीय लोगों ने फौजी बेटे की अगवानी में उसे पदयात्रा कराकर पूरे गांव मे जुलूस निकाला। गांव में हर घर के बाहर  माला पहनाकर उसका भव्य स्वागत किया गया। गांव वालों का इतना प्रेम देखकर फौजी के मित्र सुजीत जायसवाल आशू भी भावुक हो गये। आज़मगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के ग्राम मोतीपैर गांव मे रहने वाले सतिराम गौतम के बेटे राजकुमार गौतम का फरवरी 2024 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मेें हवलदार मंत्रालयिक पद के लिये चयन हुआ था। राजकुमार अपने गांव से ग्वालियर में फौज की ट्रेनिंग के लिए गए थे। 18 सप्ताह बाद जब ट्रेंनिग खत्म कर गांव का बेटा राजकुमार फौजी की ड्रेस में अपने गांव लौटा तो इस गांव मे लोगों के दिलों में देश भक्ति का एक अनोखा नजारा देखने को मिला। लोगो ने फौजी बेटे के गांव में पहली बार लौटने पर आतिशबाजी एवं देशभक्ति नारों के साथ पूरे गांव में जुलूस निकाला। इस दौरान गांव के लोग माला लेकर खड़े थे। जिनके द्वारा जगह जगह राजकुमार का स्वागत किया गया और लोगों ने उसे आशीर्वाद दिया। गांव वालों के दिलों में देशभक्ति का आपार प्रेम देख राजकुमार भी भावुक हो गए। एक गरीब परिवार के बेटे राजकुमार ने ये साबित कर दिया कि दुख की चट्टान हौसलों के आगे घुटने टेक देती है। राजकुमार के पिता सतिराम विदेश में नौकरी करते हैं। उनके 3 बेटे हैं जिसमें राजकुमार दूसरे नम्बर के हैं।  राजकुमार ने पढाई में बीएससी फाइनल किए हैं। गरीब परिवार की वजह से राजकुमार ने अपनी पढ़ाई के लिए आर्थिक तंगी का सामना भी किया फिर भी अपने आगे की पढ़ाई जारी रखी।12वीं पास करने के बाद  राजकुमार के मन में फौज में जाने का जूनून था। जिसको लेकर अपने काम के साथ साथ उसने रात रात भर पढाई की। कई बार असफल होने के बाद भी हार नहीं माने और लगातार प्रयास करने के बाद राजकुमार का चयन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार मंत्रालयिक के लिए हो गया। इस मौके पर राजकुमार के बड़े भाई सुनील, मां उर्मिला देवी, सुजीत जायसवाल आशू, सलमान कुरैशी , शैलेश शर्मा,  गुलशन, अजय श्रीवास्तव, हरिहर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

आजमगढ़:-फौज की ट्रेनिंग कर घर वापस आने पर माहुल में फौजी का हुआ स्वागत
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  सीआरपीएफ में चयन होने के बाद फौज की ट्रेनिंग कर पहली बार फौजी की वर्दी में अपने गाँव आये फौजी की क्षेत्रीय लोगों द्वारा स्वागत किया गया। क्षेत्रीय लोगों ने फौजी बेटे की अगवानी में उसे पदयात्रा कराकर पूरे गांव मे जुलूस निकाला। गांव में हर घर के बाहर  माला पहनाकर उसका भव्य स्वागत किया गया। गांव वालों का इतना प्रेम देखकर फौजी के मित्र सुजीत जायसवाल आशू भी भावुक हो गये। आज़मगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के ग्राम मोतीपैर गांव मे रहने वाले सतिराम गौतम के बेटे राजकुमार गौतम का फरवरी 2024 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मेें हवलदार मंत्रालयिक पद के लिये चयन हुआ था। राजकुमार अपने गांव से ग्वालियर में फौज की ट्रेनिंग के लिए गए थे। 18 सप्ताह बाद जब ट्रेंनिग खत्म कर गांव का बेटा राजकुमार फौजी की ड्रेस में अपने गांव लौटा तो इस गांव मे लोगों के दिलों में देश भक्ति का एक अनोखा नजारा देखने को मिला। लोगो ने फौजी बेटे के गांव में पहली बार लौटने पर आतिशबाजी एवं देशभक्ति नारों के साथ पूरे गांव में जुलूस निकाला। इस दौरान गांव के लोग माला लेकर खड़े थे। जिनके द्वारा जगह जगह राजकुमार का स्वागत किया गया और लोगों ने उसे आशीर्वाद दिया। गांव वालों के दिलों में देशभक्ति का आपार प्रेम देख राजकुमार भी भावुक हो गए। एक गरीब परिवार के बेटे राजकुमार ने ये साबित कर दिया कि दुख की चट्टान हौसलों के आगे घुटने टेक देती है। राजकुमार के पिता सतिराम विदेश में नौकरी करते हैं। उनके 3 बेटे हैं जिसमें राजकुमार दूसरे नम्बर के हैं।  राजकुमार ने पढाई में बीएससी फाइनल किए हैं। गरीब परिवार की वजह से राजकुमार ने अपनी पढ़ाई के लिए आर्थिक तंगी का सामना भी किया फिर भी अपने आगे की पढ़ाई जारी रखी।12वीं पास करने के बाद  राजकुमार के मन में फौज में जाने का जूनून था। जिसको लेकर अपने काम के साथ साथ उसने रात रात भर पढाई की। कई बार असफल होने के बाद भी हार नहीं माने और लगातार प्रयास करने के बाद राजकुमार का चयन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार मंत्रालयिक के लिए हो गया। इस मौके पर राजकुमार के बड़े भाई सुनील, मां उर्मिला देवी, सुजीत जायसवाल आशू, सलमान कुरैशी , शैलेश शर्मा,  गुलशन, अजय श्रीवास्तव, हरिहर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

आजमगढ़:-फौज की ट्रेनिंग कर घर वापस आने पर माहुल में फौजी का हुआ स्वागत
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। सीआरपीएफ में चयन होने के बाद फौज की ट्रेनिंग कर पहली बार फौजी की वर्दी में अपने गाँव आये फौजी की क्षेत्रीय लोगों द्वारा स्वागत किया गया। क्षेत्रीय लोगों ने फौजी बेटे की अगवानी में उसे पदयात्रा कराकर पूरे गांव मे जुलूस निकाला। गांव में हर घर के बाहर  माला पहनाकर उसका भव्य स्वागत किया गया। गांव वालों का इतना प्रेम देखकर फौजी के मित्र सुजीत जायसवाल आशू भी भावुक हो गये। आज़मगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के ग्राम मोतीपैर गांव मे रहने वाले सतिराम गौतम के बेटे राजकुमार गौतम का फरवरी 2024 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मेें हवलदार मंत्रालयिक पद के लिये चयन हुआ था। राजकुमार अपने गांव से ग्वालियर में फौज की ट्रेनिंग के लिए गए थे। 18 सप्ताह बाद जब ट्रेंनिग खत्म कर गांव का बेटा राजकुमार फौजी की ड्रेस में अपने गांव लौटा तो इस गांव मे लोगों के दिलों में देश भक्ति का एक अनोखा नजारा देखने को मिला। लोगो ने फौजी बेटे के गांव में पहली बार लौटने पर आतिशबाजी एवं देशभक्ति नारों के साथ पूरे गांव में जुलूस निकाला। इस दौरान गांव के लोग माला लेकर खड़े थे। जिनके द्वारा जगह जगह राजकुमार का स्वागत किया गया और लोगों ने उसे आशीर्वाद दिया। गांव वालों के दिलों में देशभक्ति का आपार प्रेम देख राजकुमार भी भावुक हो गए। एक गरीब परिवार के बेटे राजकुमार ने ये साबित कर दिया कि दुख की चट्टान हौसलों के आगे घुटने टेक देती है। राजकुमार के पिता सतिराम विदेश में नौकरी करते हैं। उनके 3 बेटे हैं जिसमें राजकुमार दूसरे नम्बर के हैं।  राजकुमार ने पढाई में बीएससी फाइनल किए हैं। गरीब परिवार की वजह से राजकुमार ने अपनी पढ़ाई के लिए आर्थिक तंगी का सामना भी किया फिर भी अपने आगे की पढ़ाई जारी रखी।12वीं पास करने के बाद  राजकुमार के मन में फौज में जाने का जूनून था। जिसको लेकर अपने काम के साथ साथ उसने रात रात भर पढाई की। कई बार असफल होने के बाद भी हार नहीं माने और लगातार प्रयास करने के बाद राजकुमार का चयन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार मंत्रालयिक के लिए हो गया। इस मौके पर राजकुमार के बड़े भाई सुनील, मां उर्मिला देवी, सुजीत जायसवाल आशू, सलमान कुरैशी , शैलेश शर्मा,  गुलशन, अजय श्रीवास्तव, हरिहर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

महाकुंभ में भारतीय संस्कृति और व्यवस्थाओं का अध्ययन कर रहे विदेशी सैलानी

डेस्क:–इस बार महाकुंभ में विदेशी सैलानियों की रुचि में बड़ा बदलाव देखा गया है। पहले जहां विदेशी पर्यटक नागा साधुओं और उनके रहस्यमय जीवन को जानने के लिए आते थे, वहीं इस बार वे महाकुंभ की स्वच्छता, यातायात व्यवस्था और संपूर्ण आयोजन प्रबंधन का अध्ययन करने भी आ रहे हैं।

इस बार मेले में पहले से कहीं ज्यादा विदेशी सैलानी पहुंचे और उन्होंने भारतीय संस्कृति को नजदीक से देखा और अनुभव किया।

अग्नि अखाड़े के सचिव महामंडलेश्वर संपूर्णानंद जी ने बताया कि इस बार कई देशों से विदेशी पर्यटक प्रयागराज आए हैं। उन्होंने यहां ब्रह्मचारी जीवन और गृहस्थ जीवन के अंतर को करीब से जाना और समझा। अब विदेशी सैलानी सिर्फ नागा साधुओं के जीवन को देखने नहीं आ रहे, बल्कि वे महाकुंभ की व्यवस्थाओं और सनातन संस्कृति का गहराई से अध्ययन करने भी आ रहे हैं।

अफ्रीका के घाना देश से आए जितेंद्र सिंह नेगी (उच्चायोग अफेयर्स, घाना) ने बताया कि उनके पूर्वज भारत से घाना गए थे और पहली बार प्रयागराज आकर उन्हें सनातन धर्म की अद्भुत जानकारी मिली।

उन्होंने कहा, "हमने पहली बार गुरुजी (अग्नि अखाड़ा महामंडलेश्वर संपूर्णानंद जी) से मुलाकात की और सनातन धर्म के गूढ़ रहस्यों को समझा। हमारे साथ 16 अन्य प्रतिनिधि भी आए, जिन्होंने भारतीय संस्कृति को गहराई से जाना।"

oppins,-apple-system,BlinkMacSystemFont," segoeui",roboto,oxygen,ubuntu,cantarell,"firasans","droidsans","helveticaneue",sans-serif; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">

इसी क्रम में विदेशी सैलानी अंकिता उपाध्याय ने बताया, "हमने महाकुंभ के बारे में जो सुना था, उससे कहीं अधिक यहां आकर देखा और महसूस किया। व्यवस्थाओं की सुगमता और संगम की आध्यात्मिक ऊर्जा ने हमें नई अनुभूति दी है।"

oppins,-apple-system,BlinkMacSystemFont," segoeui",roboto,oxygen,ubuntu,cantarell,"firasans","droidsans","helveticaneue",sans-serif; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">

महाकुंभ नगर प्रशासन के अनुसार, महाकुंभ 2025 में अब तक 50 से अधिक देशों के सैलानी आ चुके हैं और आगे भी बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों के आने की संभावना है।

आजमगढ़:-जमानत का बांड तोड़वाकर जेल में इजाल के लिए आते हैं लोग:दारा सिंह चौहान
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर के गददौपुर विद्युत उपकेन्द्र के पास अंबारी दीदारगंज मार्ग पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अवधेश सिंह के पेट्रोल पंप का शिलान्यास  कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पंडित मनोज  कुमार उपाध्याय के द्वारा भूमि पूजन कराया गया । कारागार मंत्री दारासिंह चौहान ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि मेरे मंत्री बनने के बाद सभी जिलों में स्थित जेलों की व्यवस्था में सुधार किया गया है । अब बहने अपने भाइयों को रक्षा बंधन के दिन बिना रोक टोक के जेल में जाकर राखी बांधने बांध सकती है । जेल में बंद सभी कैदियों को बेहतर सुविधाएं दी जाती है । कारागार मंत्री से पूछा गया कि जेल बन्द पूर्व सांसद एवं फूलपुर पवई विधायक रमाकांत यादव ने आरोप लगाया था कि  जेल में स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल पा रही, तो कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि व्यक्ति विशेष की बात नही है , सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है ,चाहे गरीब हो या अमीर सभी लोगों को जेल बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है। यहाँ तक कि जमानत का बांड तोड़कर  लोग जेल में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाते हैं । इस अवसर पर योगेश सिंह ,आशीष सिंह , प्रवीण सिंह ,सूरज सिंह ,अनिल नारायण सिंह ,तुफैल अहमद ,सौरभ सिंह बीनू ,राजेन्द्र सिंह ,प्रवेश सिंह ,उपेंद्र सिंह आदि रहे ।

आजमगढ़:-जमानत का बांड तोड़वाकर जेल में इजाल के लिए आते हैं लोग:दारा सिंह चौहान
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर के गददौपुर विद्युत उपकेन्द्र के पास अंबारी दीदारगंज मार्ग पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अवधेश सिंह के पेट्रोल पंप का शिलान्यास  कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पंडित मनोज  कुमार उपाध्याय के द्वारा भूमि पूजन कराया गया । कारागार मंत्री दारासिंह चौहान ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि मेरे मंत्री बनने के बाद सभी जिलों में स्थित जेलों की व्यवस्था में सुधार किया गया है । अब बहने अपने भाइयों को रक्षा बंधन के दिन बिना रोक टोक के जेल में जाकर राखी बांधने बांध सकती है । जेल में बंद सभी कैदियों को बेहतर सुविधाएं दी जाती है । कारागार मंत्री से पूछा गया कि जेल बन्द पूर्व सांसद एवं फूलपुर पवई विधायक रमाकांत यादव ने आरोप लगाया था कि  जेल में स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल पा रही, तो कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि व्यक्ति विशेष की बात नही है , सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है ,चाहे गरीब हो या अमीर सभी लोगों को जेल बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है। यहाँ तक कि जमानत का बांड तोड़कर  लोग जेल में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाते हैं । इस अवसर पर योगेश सिंह ,आशीष सिंह , प्रवीण सिंह ,सूरज सिंह ,अनिल नारायण सिंह ,तुफैल अहमद ,सौरभ सिंह बीनू ,राजेन्द्र सिंह ,प्रवेश सिंह ,उपेंद्र सिंह आदि रहे ।

जन सुराज कि सरकार बनी तो बुजुर्ग महिलाओं का पेंशन 400 की जगह ₹2000 कर दिया जाएगा  ।


सुगौली विधानसभा क्षेत्र के समस्याओं को लेकर जन सुराज के अपने प्रखंड कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जन सुराज के अजय झा ने प्रखंड अध्यक्ष आदित्य मिश्रा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि जन सुराज कि सरकार बनने के बाद बुजुर्ग महिलाओं का पेंशन ₹400 की जगह2000 किया जायेगा. सुगौली को अनुमंडल व रघुनाथपुर को प्रखंड बनना तय है । चुकी सुगौली कि आम जनता वर्षों से सुगौली को अनुमंडल व रघुनाथपुर को प्रखंड बनाने के लिए विभिन्न माध्यमों से मांग करते आ रहे हैं ।सुगौली बाढ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र के ग्रामीणों को फरेशानी से निजात मिलेगा.जो नीतीश कुमार की सरकार मे संभव नही है . चुनावी मंच के माध्यम उक्त मांग को पुरा करने का आश्वासन भी दिया गया। चुनाव उपरांत सरकार भी बनी । लेकिन सुगौली के आमजन कि मांग पुरा नही किया गया।जन सुराज के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने कार्यक्रम जन संवाद के माध्यम से लगातार विधानसभा के एक गांव का भ्रमण कर आमजन के माध्यम से उनकी मूल समस्याओं कि जानकारी लिया जा रहा है । अगर मुझे यहां से आमजन ने अपना विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया तो सुगौली में डिग्री महाविद्यालय खोलने के साथ जन संवाद के माध्यम से चिन्हित समस्याओं को सबसे पहले समाधान करने का काम किया जाएगा । साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य केन्द्र को आधुनिक करण कर बेहतर से बेहतर व्यवस्था करने का काम किया जाएगा।

भारत ने इंग्‍लैंड को दूसरे वनडे में हराकर 2-0 से सीरीज पर किया कब्‍जा ,  इस मुकाबले में 8 बड़े रिकॉर्ड हुए ध्वस्त

डेस्क:–भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज जारी है। भारत ने दो मुकाबले जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। कटक में खेला गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। इंग्‍लैंड की टीम को 300+ स्‍कोर करने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा है। ये इंग्‍लैंड की पिछले 20 सालों में भारत की सरजमीं पर वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में लगातार सातवीं सीरीज हार है। कटक में खेले गए इस हाईस्‍कोरिंग मुकाबले कई बड़े रिकॉर्ड टूटे हैं। आइये इस मैच में बने 8 बड़े रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।

*300+ स्कोर करने के बाद वनडे में सबसे ज़्यादा हार*

28 इंग्लैंड (99 मैचों में)
27 भारत (136 में)
23 वेस्टइंडीज (62 में)
19 श्रीलंका (87 में)

*इंग्लैंड की सीरीज़ हार*

विश्व कप 2023 के बाद से वनडे में लगातार चौथी हार
पिछले 20 सालों में भारत में वनडे में लगातार सातवीं हार
पिछले 10 सालों में भारत के खिलाफ़ व्‍हाइट बॉल के फ़ॉर्मेट में 10 में से नौवीं हार

*कप्तान के तौर पर 50 वनडे के बाद सबसे ज़्यादा जीत*

39- सी लॉयड/आर पोंटिंग/वी कोहली
37- एच क्रोनिए
36- वी रिचर्ड्स/रोहित शर्मा
34- एस पोलक

*रोहित शर्मा के लिए सबसे तेज़ वनडे शतक (गेंदों के हिसाब से)*

63 बनाम अफ़ग़ानिस्तान दिल्ली 2023
76 बनाम इंग्लैंड कटक 2025 *
82 बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम 2018
82 बनाम न्यूजीलैंड इंदौर 2023
84 बनाम वेस्टइंडीज गुवाहाटी 2018

*रोहित शर्मा के लिए सबसे तेज़ वनडे अर्धशतक (गेंदों के हिसाब से)*

27 बनाम बान मीरपुर 2022
29 बनाम श्रीलंका कोलंबो आरपीएस 2024
30 बनाम अफ़ग़ानिस्तान दिल्ली 2023
30 बनाम इंग्लैंड कटक 2025
31 बनाम ऑस्ट्रेलिया राजकोट 2023

*वनडे में सबसे ज़्यादा छक्के*

351 शाहिद अफ़रीदी
332 रोहित शर्मा *
331 क्रिस गेल
270 सनथ जयसूर्या
229 एमएस धोनी
220 इयोन मोर्गन

वनडे में इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर

56 जो रूट
55 इयोन मोर्गन
39 इयान बेल
38 जोस बटलर
34 केविन पीटरसन

*भारत के लिए सबसे उम्रदराज वनडे डेब्यू करने वाले खिलाड़ी*

36 वर्ष 138 वर्ष फारूख इंजीनियर बनाम इंग्लैंड लीड्स 1974
33 वर्ष 164 वर्ष वरुण चक्रवर्ती बनाम इंग्लैंड कटक 2025 *
33 वर्ष 103 वर्ष अजीत वाडेकर बनाम इंग्लैंड लीड्स 1974
32 वर्ष 350 वर्ष दिलीप दोशी बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 1980
32 वर्ष 307 वर्ष सैयद आबिद अली बनाम इंग्लैंड लीड्स 1974

कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन ने भाजपा की जीत को बनाया आसान,पंजाबी, जाट और ओबीसी मतदाताओं के भरोसे भाजपा ने लिखी सफलता की कहानी

डेस्क:– दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर विजय हासिल की, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) केवल 22 सीटों तक सीमित रही। कांग्रेस एक बार फिर खाता खोलने में नाकाम रही। भाजपा की इस सफलता के पीछे उसकी सटीक रणनीति, व्यापक जनसंपर्क और विभिन्न मतदाता समूहों को साधने की नीति प्रमुख कारण मानी जा रही है। आइए, इस प्रदर्शन का विस्तृत विश्लेषण करते हैं : -

*1. अनुसूचित जाति (एससी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) पर फोकस*

भाजपा ने 12 अनुसूचित जाति (एससी) और 22 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा। इनमें से 4 एससी और 16 ओबीसी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।

ओबीसी प्रभाव वाले क्षेत्र: जहां ओबीसी समाज की आबादी 10% से अधिक थी, भाजपा ने 7 सीटों पर जीत हासिल की।

जातिगत समूहों में सफलता: सिख, पंजाबी, गुज्जर, जाट, वाल्मीकि और जाटव मतदाताओं वाले इलाकों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया:

सिख मतदाता: 4 सीटों में से 3 पर जीत।

पंजाबी मतदाता: 28 सीटों में से 23 पर कब्जा।

गुज्जर मतदाता: 5 सीटों में से 2 पर जीत।

जाट मतदाता: 13 सीटों में से 11 पर विजय।

वाल्मीकि मतदाता: 9 सीटों में से 4 पर जीत।

जाटव मतदाता: 12 सीटों में से 6 पर कब्जा।

*2. क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व और मतदाता समूहों पर ध्यान*

भाजपा ने पूर्वांचली, हरियाणवी और उत्तराखंडी समुदायों को भी बड़ी तवज्जो दी।

पूर्वांचली मतदाता: 6 उम्मीदवारों में से 4 ने जीत दर्ज की। 35 सीटों पर जहां 15% से अधिक पूर्वांचली मतदाता थे, भाजपा ने 25 सीटों पर विजय पाई।

हरियाणवी मतदाता: 14 उम्मीदवारों में से 12 ने जीत दर्ज की। 13 सीटों पर जहां 5% से अधिक हरियाणवी मतदाता थे, भाजपा ने 12 पर जीत हासिल की।

उत्तराखंडी मतदाता: 3 उम्मीदवारों में से 2 ने जीत दर्ज की।

3. सीमावर्ती और झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में प्रदर्शन

दिल्ली के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया

सीमावर्ती क्षेत्र: हरियाणा और यूपी से लगी 22 सीटों में से भाजपा ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की।

झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र: 7 में से 4 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की, जिनमें तिमारपुर, बादली, नई दिल्ली और आरके पुरम शामिल हैं।

4. कांग्रेस का प्रदर्शन और असर

कांग्रेस 3 सीटों (महरौली, ओखला, मुस्तफाबाद) में टॉप 3 में भी जगह नहीं बना सकी।

हालांकि, 14 सीटों पर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के वोटबैंक में सेंध लगाई, जिससे भाजपा को लाभ हुआ। इनमें तिमारपुर, बादली, नांगलोई जाट, मादीपुर, राजेंद्र नगर, नई दिल्ली, जंगपुरा, कस्तूरबा नगर, मालवीय नगर, महरौली, छतरपुर, संगम विहार, ग्रेटर कैलाश और त्रिलोकपुरी जैसी सीटें शामिल हैं।

भाजपा ने जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को बखूबी साधते हुए दिल्ली में अपना प्रभावी प्रदर्शन किया। मतदाता समूहों के आधार पर उनकी रणनीति ने आम आदमी पार्टी के वोटबैंक में सेंध लगाई और कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन ने भाजपा की जीत को और आसान बना दिया।
व्हाइट हाउस ने हथकड़ी-जंजीरों में जकड़े अप्रवासियों का VIDEO किया पोस्ट, मस्क का रिएक्शन कर देगा हैरान

#white_house_share_chained_immigrant_video

अमेरिका में मौजूद अवैध प्रवासियों को लगातार वापस भेजा जा रहा है। डिपोर्टेशन के दौरान लोगों के हाथों में हथकड़ियां और पैरों में बेड़ियां डाली जाती है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, व्हाइट हाउस ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें अमेरिका में अवैध आप्रवासियों को जंजीरों में बांधकर डिपोर्ट करने के लिए फ्लाइट पर चढ़ाते हुए देखा जा सकता है।

व्हाइट हाउस के आधिकारिक पेज पर पोस्ट किए गए 41 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया जाता है। डिपोर्ट किए जाने से पहले किस तरह की तैयारी की जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस अधिकारी प्रवासी शख्स को हथकड़ियां लगा रहा है। वीडियो में डिपोर्ट किए जाने वाले शख्स का चेहरा नहीं दिखाया गया है लेकिन उसके हाथों हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां नजर आ रही हैं। एयरपोर्ट पर हथकड़ियां और चेन रखी देखी जा सकती हैं। वीडियो में शख्स प्लेन में चढ़ता दिखाई दे रहा है जिसके पैरों में बेड़ियां बंधी हुई हैं

इस वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन भी सामने आए हैं। इन सबमें सबसे हैरान कर देने वाली प्रतिक्रिया टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की है। डोनाल्ड ट्रंप के खास सहयोगी एलन मस्क ने व्हाइट हाउस इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए 'हाहा, वाह' लिखा है। इस दौरान उन्होंने एक इमोजी भी बना रखा था, जो एलियन का इमोजी था। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप शुरू से ही अवैध आप्रवासियों को एलियन कहते रहे है।

बता दें कि अमेरिका ने भारतीय अवैध प्रवासियों को भी डिपोर्ट किया है। इस महीने अमेरिका से 332 अवैध भारतीय आप्रवासियों को तीन विमान के जरिए अमेरिका ने वापस भेजा है। वापस लौटे सभी लोगों की शिकायत है कि उन्हें जंजीरों में बांधा गया और फ्लाइट के दौरान टॉयलेट का इस्तेमाल करने नहीं दिया गया।

आजमगढ़:-फौज की ट्रेनिंग कर घर वापस आने पर माहुल में फौजी का हुआ स्वागत
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  सीआरपीएफ में चयन होने के बाद फौज की ट्रेनिंग कर पहली बार फौजी की वर्दी में अपने गाँव आये फौजी की क्षेत्रीय लोगों द्वारा स्वागत किया गया। क्षेत्रीय लोगों ने फौजी बेटे की अगवानी में उसे पदयात्रा कराकर पूरे गांव मे जुलूस निकाला। गांव में हर घर के बाहर  माला पहनाकर उसका भव्य स्वागत किया गया। गांव वालों का इतना प्रेम देखकर फौजी के मित्र सुजीत जायसवाल आशू भी भावुक हो गये। आज़मगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के ग्राम मोतीपैर गांव मे रहने वाले सतिराम गौतम के बेटे राजकुमार गौतम का फरवरी 2024 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मेें हवलदार मंत्रालयिक पद के लिये चयन हुआ था। राजकुमार अपने गांव से ग्वालियर में फौज की ट्रेनिंग के लिए गए थे। 18 सप्ताह बाद जब ट्रेंनिग खत्म कर गांव का बेटा राजकुमार फौजी की ड्रेस में अपने गांव लौटा तो इस गांव मे लोगों के दिलों में देश भक्ति का एक अनोखा नजारा देखने को मिला। लोगो ने फौजी बेटे के गांव में पहली बार लौटने पर आतिशबाजी एवं देशभक्ति नारों के साथ पूरे गांव में जुलूस निकाला। इस दौरान गांव के लोग माला लेकर खड़े थे। जिनके द्वारा जगह जगह राजकुमार का स्वागत किया गया और लोगों ने उसे आशीर्वाद दिया। गांव वालों के दिलों में देशभक्ति का आपार प्रेम देख राजकुमार भी भावुक हो गए। एक गरीब परिवार के बेटे राजकुमार ने ये साबित कर दिया कि दुख की चट्टान हौसलों के आगे घुटने टेक देती है। राजकुमार के पिता सतिराम विदेश में नौकरी करते हैं। उनके 3 बेटे हैं जिसमें राजकुमार दूसरे नम्बर के हैं।  राजकुमार ने पढाई में बीएससी फाइनल किए हैं। गरीब परिवार की वजह से राजकुमार ने अपनी पढ़ाई के लिए आर्थिक तंगी का सामना भी किया फिर भी अपने आगे की पढ़ाई जारी रखी।12वीं पास करने के बाद  राजकुमार के मन में फौज में जाने का जूनून था। जिसको लेकर अपने काम के साथ साथ उसने रात रात भर पढाई की। कई बार असफल होने के बाद भी हार नहीं माने और लगातार प्रयास करने के बाद राजकुमार का चयन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार मंत्रालयिक के लिए हो गया। इस मौके पर राजकुमार के बड़े भाई सुनील, मां उर्मिला देवी, सुजीत जायसवाल आशू, सलमान कुरैशी , शैलेश शर्मा,  गुलशन, अजय श्रीवास्तव, हरिहर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

आजमगढ़:-फौज की ट्रेनिंग कर घर वापस आने पर माहुल में फौजी का हुआ स्वागत
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  सीआरपीएफ में चयन होने के बाद फौज की ट्रेनिंग कर पहली बार फौजी की वर्दी में अपने गाँव आये फौजी की क्षेत्रीय लोगों द्वारा स्वागत किया गया। क्षेत्रीय लोगों ने फौजी बेटे की अगवानी में उसे पदयात्रा कराकर पूरे गांव मे जुलूस निकाला। गांव में हर घर के बाहर  माला पहनाकर उसका भव्य स्वागत किया गया। गांव वालों का इतना प्रेम देखकर फौजी के मित्र सुजीत जायसवाल आशू भी भावुक हो गये। आज़मगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के ग्राम मोतीपैर गांव मे रहने वाले सतिराम गौतम के बेटे राजकुमार गौतम का फरवरी 2024 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मेें हवलदार मंत्रालयिक पद के लिये चयन हुआ था। राजकुमार अपने गांव से ग्वालियर में फौज की ट्रेनिंग के लिए गए थे। 18 सप्ताह बाद जब ट्रेंनिग खत्म कर गांव का बेटा राजकुमार फौजी की ड्रेस में अपने गांव लौटा तो इस गांव मे लोगों के दिलों में देश भक्ति का एक अनोखा नजारा देखने को मिला। लोगो ने फौजी बेटे के गांव में पहली बार लौटने पर आतिशबाजी एवं देशभक्ति नारों के साथ पूरे गांव में जुलूस निकाला। इस दौरान गांव के लोग माला लेकर खड़े थे। जिनके द्वारा जगह जगह राजकुमार का स्वागत किया गया और लोगों ने उसे आशीर्वाद दिया। गांव वालों के दिलों में देशभक्ति का आपार प्रेम देख राजकुमार भी भावुक हो गए। एक गरीब परिवार के बेटे राजकुमार ने ये साबित कर दिया कि दुख की चट्टान हौसलों के आगे घुटने टेक देती है। राजकुमार के पिता सतिराम विदेश में नौकरी करते हैं। उनके 3 बेटे हैं जिसमें राजकुमार दूसरे नम्बर के हैं।  राजकुमार ने पढाई में बीएससी फाइनल किए हैं। गरीब परिवार की वजह से राजकुमार ने अपनी पढ़ाई के लिए आर्थिक तंगी का सामना भी किया फिर भी अपने आगे की पढ़ाई जारी रखी।12वीं पास करने के बाद  राजकुमार के मन में फौज में जाने का जूनून था। जिसको लेकर अपने काम के साथ साथ उसने रात रात भर पढाई की। कई बार असफल होने के बाद भी हार नहीं माने और लगातार प्रयास करने के बाद राजकुमार का चयन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार मंत्रालयिक के लिए हो गया। इस मौके पर राजकुमार के बड़े भाई सुनील, मां उर्मिला देवी, सुजीत जायसवाल आशू, सलमान कुरैशी , शैलेश शर्मा,  गुलशन, अजय श्रीवास्तव, हरिहर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

आजमगढ़:-फौज की ट्रेनिंग कर घर वापस आने पर माहुल में फौजी का हुआ स्वागत
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। सीआरपीएफ में चयन होने के बाद फौज की ट्रेनिंग कर पहली बार फौजी की वर्दी में अपने गाँव आये फौजी की क्षेत्रीय लोगों द्वारा स्वागत किया गया। क्षेत्रीय लोगों ने फौजी बेटे की अगवानी में उसे पदयात्रा कराकर पूरे गांव मे जुलूस निकाला। गांव में हर घर के बाहर  माला पहनाकर उसका भव्य स्वागत किया गया। गांव वालों का इतना प्रेम देखकर फौजी के मित्र सुजीत जायसवाल आशू भी भावुक हो गये। आज़मगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के ग्राम मोतीपैर गांव मे रहने वाले सतिराम गौतम के बेटे राजकुमार गौतम का फरवरी 2024 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मेें हवलदार मंत्रालयिक पद के लिये चयन हुआ था। राजकुमार अपने गांव से ग्वालियर में फौज की ट्रेनिंग के लिए गए थे। 18 सप्ताह बाद जब ट्रेंनिग खत्म कर गांव का बेटा राजकुमार फौजी की ड्रेस में अपने गांव लौटा तो इस गांव मे लोगों के दिलों में देश भक्ति का एक अनोखा नजारा देखने को मिला। लोगो ने फौजी बेटे के गांव में पहली बार लौटने पर आतिशबाजी एवं देशभक्ति नारों के साथ पूरे गांव में जुलूस निकाला। इस दौरान गांव के लोग माला लेकर खड़े थे। जिनके द्वारा जगह जगह राजकुमार का स्वागत किया गया और लोगों ने उसे आशीर्वाद दिया। गांव वालों के दिलों में देशभक्ति का आपार प्रेम देख राजकुमार भी भावुक हो गए। एक गरीब परिवार के बेटे राजकुमार ने ये साबित कर दिया कि दुख की चट्टान हौसलों के आगे घुटने टेक देती है। राजकुमार के पिता सतिराम विदेश में नौकरी करते हैं। उनके 3 बेटे हैं जिसमें राजकुमार दूसरे नम्बर के हैं।  राजकुमार ने पढाई में बीएससी फाइनल किए हैं। गरीब परिवार की वजह से राजकुमार ने अपनी पढ़ाई के लिए आर्थिक तंगी का सामना भी किया फिर भी अपने आगे की पढ़ाई जारी रखी।12वीं पास करने के बाद  राजकुमार के मन में फौज में जाने का जूनून था। जिसको लेकर अपने काम के साथ साथ उसने रात रात भर पढाई की। कई बार असफल होने के बाद भी हार नहीं माने और लगातार प्रयास करने के बाद राजकुमार का चयन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार मंत्रालयिक के लिए हो गया। इस मौके पर राजकुमार के बड़े भाई सुनील, मां उर्मिला देवी, सुजीत जायसवाल आशू, सलमान कुरैशी , शैलेश शर्मा,  गुलशन, अजय श्रीवास्तव, हरिहर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

महाकुंभ में भारतीय संस्कृति और व्यवस्थाओं का अध्ययन कर रहे विदेशी सैलानी

डेस्क:–इस बार महाकुंभ में विदेशी सैलानियों की रुचि में बड़ा बदलाव देखा गया है। पहले जहां विदेशी पर्यटक नागा साधुओं और उनके रहस्यमय जीवन को जानने के लिए आते थे, वहीं इस बार वे महाकुंभ की स्वच्छता, यातायात व्यवस्था और संपूर्ण आयोजन प्रबंधन का अध्ययन करने भी आ रहे हैं।

इस बार मेले में पहले से कहीं ज्यादा विदेशी सैलानी पहुंचे और उन्होंने भारतीय संस्कृति को नजदीक से देखा और अनुभव किया।

अग्नि अखाड़े के सचिव महामंडलेश्वर संपूर्णानंद जी ने बताया कि इस बार कई देशों से विदेशी पर्यटक प्रयागराज आए हैं। उन्होंने यहां ब्रह्मचारी जीवन और गृहस्थ जीवन के अंतर को करीब से जाना और समझा। अब विदेशी सैलानी सिर्फ नागा साधुओं के जीवन को देखने नहीं आ रहे, बल्कि वे महाकुंभ की व्यवस्थाओं और सनातन संस्कृति का गहराई से अध्ययन करने भी आ रहे हैं।

अफ्रीका के घाना देश से आए जितेंद्र सिंह नेगी (उच्चायोग अफेयर्स, घाना) ने बताया कि उनके पूर्वज भारत से घाना गए थे और पहली बार प्रयागराज आकर उन्हें सनातन धर्म की अद्भुत जानकारी मिली।

उन्होंने कहा, "हमने पहली बार गुरुजी (अग्नि अखाड़ा महामंडलेश्वर संपूर्णानंद जी) से मुलाकात की और सनातन धर्म के गूढ़ रहस्यों को समझा। हमारे साथ 16 अन्य प्रतिनिधि भी आए, जिन्होंने भारतीय संस्कृति को गहराई से जाना।"

oppins,-apple-system,BlinkMacSystemFont," segoeui",roboto,oxygen,ubuntu,cantarell,"firasans","droidsans","helveticaneue",sans-serif; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">

इसी क्रम में विदेशी सैलानी अंकिता उपाध्याय ने बताया, "हमने महाकुंभ के बारे में जो सुना था, उससे कहीं अधिक यहां आकर देखा और महसूस किया। व्यवस्थाओं की सुगमता और संगम की आध्यात्मिक ऊर्जा ने हमें नई अनुभूति दी है।"

oppins,-apple-system,BlinkMacSystemFont," segoeui",roboto,oxygen,ubuntu,cantarell,"firasans","droidsans","helveticaneue",sans-serif; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">

महाकुंभ नगर प्रशासन के अनुसार, महाकुंभ 2025 में अब तक 50 से अधिक देशों के सैलानी आ चुके हैं और आगे भी बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों के आने की संभावना है।

आजमगढ़:-जमानत का बांड तोड़वाकर जेल में इजाल के लिए आते हैं लोग:दारा सिंह चौहान
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर के गददौपुर विद्युत उपकेन्द्र के पास अंबारी दीदारगंज मार्ग पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अवधेश सिंह के पेट्रोल पंप का शिलान्यास  कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पंडित मनोज  कुमार उपाध्याय के द्वारा भूमि पूजन कराया गया । कारागार मंत्री दारासिंह चौहान ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि मेरे मंत्री बनने के बाद सभी जिलों में स्थित जेलों की व्यवस्था में सुधार किया गया है । अब बहने अपने भाइयों को रक्षा बंधन के दिन बिना रोक टोक के जेल में जाकर राखी बांधने बांध सकती है । जेल में बंद सभी कैदियों को बेहतर सुविधाएं दी जाती है । कारागार मंत्री से पूछा गया कि जेल बन्द पूर्व सांसद एवं फूलपुर पवई विधायक रमाकांत यादव ने आरोप लगाया था कि  जेल में स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल पा रही, तो कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि व्यक्ति विशेष की बात नही है , सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है ,चाहे गरीब हो या अमीर सभी लोगों को जेल बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है। यहाँ तक कि जमानत का बांड तोड़कर  लोग जेल में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाते हैं । इस अवसर पर योगेश सिंह ,आशीष सिंह , प्रवीण सिंह ,सूरज सिंह ,अनिल नारायण सिंह ,तुफैल अहमद ,सौरभ सिंह बीनू ,राजेन्द्र सिंह ,प्रवेश सिंह ,उपेंद्र सिंह आदि रहे ।

आजमगढ़:-जमानत का बांड तोड़वाकर जेल में इजाल के लिए आते हैं लोग:दारा सिंह चौहान
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर के गददौपुर विद्युत उपकेन्द्र के पास अंबारी दीदारगंज मार्ग पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अवधेश सिंह के पेट्रोल पंप का शिलान्यास  कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पंडित मनोज  कुमार उपाध्याय के द्वारा भूमि पूजन कराया गया । कारागार मंत्री दारासिंह चौहान ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि मेरे मंत्री बनने के बाद सभी जिलों में स्थित जेलों की व्यवस्था में सुधार किया गया है । अब बहने अपने भाइयों को रक्षा बंधन के दिन बिना रोक टोक के जेल में जाकर राखी बांधने बांध सकती है । जेल में बंद सभी कैदियों को बेहतर सुविधाएं दी जाती है । कारागार मंत्री से पूछा गया कि जेल बन्द पूर्व सांसद एवं फूलपुर पवई विधायक रमाकांत यादव ने आरोप लगाया था कि  जेल में स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल पा रही, तो कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि व्यक्ति विशेष की बात नही है , सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है ,चाहे गरीब हो या अमीर सभी लोगों को जेल बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है। यहाँ तक कि जमानत का बांड तोड़कर  लोग जेल में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाते हैं । इस अवसर पर योगेश सिंह ,आशीष सिंह , प्रवीण सिंह ,सूरज सिंह ,अनिल नारायण सिंह ,तुफैल अहमद ,सौरभ सिंह बीनू ,राजेन्द्र सिंह ,प्रवेश सिंह ,उपेंद्र सिंह आदि रहे ।

जन सुराज कि सरकार बनी तो बुजुर्ग महिलाओं का पेंशन 400 की जगह ₹2000 कर दिया जाएगा  ।


सुगौली विधानसभा क्षेत्र के समस्याओं को लेकर जन सुराज के अपने प्रखंड कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जन सुराज के अजय झा ने प्रखंड अध्यक्ष आदित्य मिश्रा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि जन सुराज कि सरकार बनने के बाद बुजुर्ग महिलाओं का पेंशन ₹400 की जगह2000 किया जायेगा. सुगौली को अनुमंडल व रघुनाथपुर को प्रखंड बनना तय है । चुकी सुगौली कि आम जनता वर्षों से सुगौली को अनुमंडल व रघुनाथपुर को प्रखंड बनाने के लिए विभिन्न माध्यमों से मांग करते आ रहे हैं ।सुगौली बाढ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र के ग्रामीणों को फरेशानी से निजात मिलेगा.जो नीतीश कुमार की सरकार मे संभव नही है . चुनावी मंच के माध्यम उक्त मांग को पुरा करने का आश्वासन भी दिया गया। चुनाव उपरांत सरकार भी बनी । लेकिन सुगौली के आमजन कि मांग पुरा नही किया गया।जन सुराज के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने कार्यक्रम जन संवाद के माध्यम से लगातार विधानसभा के एक गांव का भ्रमण कर आमजन के माध्यम से उनकी मूल समस्याओं कि जानकारी लिया जा रहा है । अगर मुझे यहां से आमजन ने अपना विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया तो सुगौली में डिग्री महाविद्यालय खोलने के साथ जन संवाद के माध्यम से चिन्हित समस्याओं को सबसे पहले समाधान करने का काम किया जाएगा । साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य केन्द्र को आधुनिक करण कर बेहतर से बेहतर व्यवस्था करने का काम किया जाएगा।

भारत ने इंग्‍लैंड को दूसरे वनडे में हराकर 2-0 से सीरीज पर किया कब्‍जा ,  इस मुकाबले में 8 बड़े रिकॉर्ड हुए ध्वस्त

डेस्क:–भारत और इंग्‍लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज जारी है। भारत ने दो मुकाबले जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। कटक में खेला गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। इंग्‍लैंड की टीम को 300+ स्‍कोर करने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा है। ये इंग्‍लैंड की पिछले 20 सालों में भारत की सरजमीं पर वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में लगातार सातवीं सीरीज हार है। कटक में खेले गए इस हाईस्‍कोरिंग मुकाबले कई बड़े रिकॉर्ड टूटे हैं। आइये इस मैच में बने 8 बड़े रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।

*300+ स्कोर करने के बाद वनडे में सबसे ज़्यादा हार*

28 इंग्लैंड (99 मैचों में)
27 भारत (136 में)
23 वेस्टइंडीज (62 में)
19 श्रीलंका (87 में)

*इंग्लैंड की सीरीज़ हार*

विश्व कप 2023 के बाद से वनडे में लगातार चौथी हार
पिछले 20 सालों में भारत में वनडे में लगातार सातवीं हार
पिछले 10 सालों में भारत के खिलाफ़ व्‍हाइट बॉल के फ़ॉर्मेट में 10 में से नौवीं हार

*कप्तान के तौर पर 50 वनडे के बाद सबसे ज़्यादा जीत*

39- सी लॉयड/आर पोंटिंग/वी कोहली
37- एच क्रोनिए
36- वी रिचर्ड्स/रोहित शर्मा
34- एस पोलक

*रोहित शर्मा के लिए सबसे तेज़ वनडे शतक (गेंदों के हिसाब से)*

63 बनाम अफ़ग़ानिस्तान दिल्ली 2023
76 बनाम इंग्लैंड कटक 2025 *
82 बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम 2018
82 बनाम न्यूजीलैंड इंदौर 2023
84 बनाम वेस्टइंडीज गुवाहाटी 2018

*रोहित शर्मा के लिए सबसे तेज़ वनडे अर्धशतक (गेंदों के हिसाब से)*

27 बनाम बान मीरपुर 2022
29 बनाम श्रीलंका कोलंबो आरपीएस 2024
30 बनाम अफ़ग़ानिस्तान दिल्ली 2023
30 बनाम इंग्लैंड कटक 2025
31 बनाम ऑस्ट्रेलिया राजकोट 2023

*वनडे में सबसे ज़्यादा छक्के*

351 शाहिद अफ़रीदी
332 रोहित शर्मा *
331 क्रिस गेल
270 सनथ जयसूर्या
229 एमएस धोनी
220 इयोन मोर्गन

वनडे में इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर

56 जो रूट
55 इयोन मोर्गन
39 इयान बेल
38 जोस बटलर
34 केविन पीटरसन

*भारत के लिए सबसे उम्रदराज वनडे डेब्यू करने वाले खिलाड़ी*

36 वर्ष 138 वर्ष फारूख इंजीनियर बनाम इंग्लैंड लीड्स 1974
33 वर्ष 164 वर्ष वरुण चक्रवर्ती बनाम इंग्लैंड कटक 2025 *
33 वर्ष 103 वर्ष अजीत वाडेकर बनाम इंग्लैंड लीड्स 1974
32 वर्ष 350 वर्ष दिलीप दोशी बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 1980
32 वर्ष 307 वर्ष सैयद आबिद अली बनाम इंग्लैंड लीड्स 1974

कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन ने भाजपा की जीत को बनाया आसान,पंजाबी, जाट और ओबीसी मतदाताओं के भरोसे भाजपा ने लिखी सफलता की कहानी

डेस्क:– दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर विजय हासिल की, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) केवल 22 सीटों तक सीमित रही। कांग्रेस एक बार फिर खाता खोलने में नाकाम रही। भाजपा की इस सफलता के पीछे उसकी सटीक रणनीति, व्यापक जनसंपर्क और विभिन्न मतदाता समूहों को साधने की नीति प्रमुख कारण मानी जा रही है। आइए, इस प्रदर्शन का विस्तृत विश्लेषण करते हैं : -

*1. अनुसूचित जाति (एससी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) पर फोकस*

भाजपा ने 12 अनुसूचित जाति (एससी) और 22 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा। इनमें से 4 एससी और 16 ओबीसी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।

ओबीसी प्रभाव वाले क्षेत्र: जहां ओबीसी समाज की आबादी 10% से अधिक थी, भाजपा ने 7 सीटों पर जीत हासिल की।

जातिगत समूहों में सफलता: सिख, पंजाबी, गुज्जर, जाट, वाल्मीकि और जाटव मतदाताओं वाले इलाकों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया:

सिख मतदाता: 4 सीटों में से 3 पर जीत।

पंजाबी मतदाता: 28 सीटों में से 23 पर कब्जा।

गुज्जर मतदाता: 5 सीटों में से 2 पर जीत।

जाट मतदाता: 13 सीटों में से 11 पर विजय।

वाल्मीकि मतदाता: 9 सीटों में से 4 पर जीत।

जाटव मतदाता: 12 सीटों में से 6 पर कब्जा।

*2. क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व और मतदाता समूहों पर ध्यान*

भाजपा ने पूर्वांचली, हरियाणवी और उत्तराखंडी समुदायों को भी बड़ी तवज्जो दी।

पूर्वांचली मतदाता: 6 उम्मीदवारों में से 4 ने जीत दर्ज की। 35 सीटों पर जहां 15% से अधिक पूर्वांचली मतदाता थे, भाजपा ने 25 सीटों पर विजय पाई।

हरियाणवी मतदाता: 14 उम्मीदवारों में से 12 ने जीत दर्ज की। 13 सीटों पर जहां 5% से अधिक हरियाणवी मतदाता थे, भाजपा ने 12 पर जीत हासिल की।

उत्तराखंडी मतदाता: 3 उम्मीदवारों में से 2 ने जीत दर्ज की।

3. सीमावर्ती और झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में प्रदर्शन

दिल्ली के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया

सीमावर्ती क्षेत्र: हरियाणा और यूपी से लगी 22 सीटों में से भाजपा ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की।

झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र: 7 में से 4 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की, जिनमें तिमारपुर, बादली, नई दिल्ली और आरके पुरम शामिल हैं।

4. कांग्रेस का प्रदर्शन और असर

कांग्रेस 3 सीटों (महरौली, ओखला, मुस्तफाबाद) में टॉप 3 में भी जगह नहीं बना सकी।

हालांकि, 14 सीटों पर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के वोटबैंक में सेंध लगाई, जिससे भाजपा को लाभ हुआ। इनमें तिमारपुर, बादली, नांगलोई जाट, मादीपुर, राजेंद्र नगर, नई दिल्ली, जंगपुरा, कस्तूरबा नगर, मालवीय नगर, महरौली, छतरपुर, संगम विहार, ग्रेटर कैलाश और त्रिलोकपुरी जैसी सीटें शामिल हैं।

भाजपा ने जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को बखूबी साधते हुए दिल्ली में अपना प्रभावी प्रदर्शन किया। मतदाता समूहों के आधार पर उनकी रणनीति ने आम आदमी पार्टी के वोटबैंक में सेंध लगाई और कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन ने भाजपा की जीत को और आसान बना दिया।