पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक का ठीकरा भारत पर फोड़ा, शहबाज के सलाहकार ने उगला जहर
#india_is_behind_balochistan_train_hijack_pak_allegation
![]()
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को बलूच विद्रोहियों ने एक यात्री ट्रेन को हाईजैक कर लिया, जिसमें 500 से अधिक लोग सवार थे। अब पाकिस्तान ने ट्रेन हाईजैक का ठीकरा भारत पर फोड़ा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने ट्रेन हाईजैक को लेकर भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पाकिस्तान, जो आतंकवादियों का सबसे सुरक्षित पनाहगाह है, जहां दर्जनों आतंकी संगठन फल-फूल रहे हैं, उसने भारत के खिलाफ हमेसा से जहर उगला है। अब जबकि पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक की जिम्मेदारी खुद बलूट विद्रोही ले चुके हैं, शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि ट्रेन अपहरण कांड के पीछे भारत के हाथ हैं।
राणा सनाउल्लाह ने डॉन से बात करते हुए कहा है कि अफगानिस्तान के अंदर से भारत इन्हें ऑपरेट कर रहा है। राणा सनाउल्लाह से डॉन के एंकर ने पूछा था कि क्या अफगानिस्तान के अंदर तहरीक-ए-तालिबान से बलूचों को मदद मिलती है, क्या इनके आपस में संबंध हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए राणा सनाउल्लाह ने कहा कि ये इंडिया कर रहा है। इसमें कोई शक नहीं है। और उसके बाद उन्हें सेफ हेवन अफगानिस्तान में मिला है।
राणा सनाउल्लाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि हां, भारत दोनों (टीटीपी और बीएलए) का समर्थन कर रहा है और उनके पास अफगानिस्तान जैसा सुरक्षित ठिकाना है। अफगानिस्तान में घात लगाने की सुविधा होने के कारण उनके ऑपरेशन बढ़ गए हैं। तालिबान के सत्ता में आने से पहले ये घात लगाने की सुविधा उनके पास नहीं थी। हमने अफगानिस्तान को सरकार के स्तर पर कहा है कि वह यह सब बंद करे, नहीं तो हम वहां आकर इन घात लगाने वालों को निशाना बनाएंगे।
मंगलवार को एक सुरंग में बलूच आतंकवादियों की ओर से एक यात्री ट्रेन पर हमला किया गया। नौ डिब्बों में लगभग 500 यात्रियों को लेकर जफर एक्सप्रेस ट्रेन क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी। इसी दौरान हमला किया गया। जिनमें से सामान्य नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को रिहा कर दिया गया है और पाकिस्तानी सेना के जवानों, खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों और पाकिस्तान सरकार के अधिकारियों-कर्मचारियों को बंधक बनाकर रखा गया है। सुरक्षा बलों ने अभी तक 16 विद्रोहियों को मारने का दावा किया है, जबकि बलूचों ने 30 से ज्यादा पाकिस्तानी सेना के जवानों को मारने का दावा किया है। वहीं, बलूच विद्रोहियों ने 214 यात्रियों को बंधक बनाने का भी दावा किया है।
59 min ago