मतदाता बनना हर नागरिक का अधिकार-इन्द्रजीत सरोज
सपा कार्यकर्त्ता पूरी शिद्दत से करेगे सहयोग समय सीमा बढ़ाये जाने का स्वागत
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।एस आई आर को लेकर समाजवादी पार्टी बेहद जागरूक रहेगी।मतदाता बनना हर नागरिक का अधिकार है।सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री इन्द्र जीत सरोज ने पार्टी कार्यालय जार्ज टाउन में नेताओ पदाधिकारियो कार्यकर्ताओ की बैठक में एस आई आर समीक्षा बैठक में कही।सरोज पार्टी की और से इलाहाबाद एवं कौशाम्बी जिले के प्रभारी नियुक्त किये गए हैं।उन्होने कार्यकर्ताओ का आह्वाहन किया कि सघन अभियान चला कर प्रयास किया जाये कि कोई व्यक्ति मतदाता बनने से छूट नही जाये।
एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने बताया कि जिन मतदाताओं का नाम 2003 की सूंची में है उन्हें ऑप्सन एक में जिनके माता पिता अथवा दादा दादी नाना नानी का नाम 2003 में दर्ज है पूरी कोशिश हो कि उनका नाम ऑप्सन दो में दर्ज किया जाय। जिन मतदाताओ का नाम 2003 की सूंची में है लेकिन किन्ही कारणों से ऑप्सन तीन में दर्ज होगया है। ऐसे मतदाता बी एल ओ से मिलकर संशोधन विकल्प का लाभ ले।चुनाव आयोग ने विकल्प जारी कर दिया है। जिनका रिकार्ड नहीं मिल रहा है उन्हे निराश होने की जरूरत नहीं है।चुनाव आयोग द्वारा मांगे जाने पर उनको बाद में 11अभिलेखो में से कोई एक या दो प्रमाण देना होगा।
कोशिश हो कि कोई मतदाता बनने से छूटने नही पाए।फिलहाल अभी कोई रिकार्ड नहीं देना है।समीक्षा बैठक में जिलाध्यक्ष गण अनिल यादव पप्पूलाल निषाद सैयद इफ्तेखार हुसैन ने अब तक की प्रगति से अवगत कराया।बैठक में विधायक गण विजमा यादव हाकीम लाल बिन्द गीता पासी संदीप पटेल रामदेव निडर अमर नाथ मौर्य संदीप यादव मुजतबा सिद्दीकी अंसार अहमद दूध नाथ पटेल राकेश यादव रविन्द्र यादव दान बहादुर मधुर नाटे चौधरी तारिक सईद अज्जू संगीता पटेल जगदीश यादव शकील अहमद भागीरथी बिन्द सोम दत्त पटेल विजय राज श्याम सूरत बच्चा यादव मो0 शकील अमर सिंह बबलू रावत मो0अजहर रेहान अहमद लाल चन्द्र मौर्य राजू पासी पंचू लाल महबूब उस्मानी सोएब अहमद तहजीब विवेकानन्द खिन्नी लाल पासी रुपनाथ यादव एडवोकेट प्रदीप निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर सपा प्रदेश प्रवक्ता दान बहादुर मधूर मौजूद रहे।

















Nov 30 2025, 18:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k