प्रयागराज मण्डल में नवम्बर 2025 में 39 रेल सेवक हुए सेवानिवृत्त
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे से 39 रेल सेवक सेवानिवृत्त हुए।इन सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियो में से असगर अली लोको पायलट प्रयागराज चन्द्रभान गुप्ता लोको पायलट कानपुर दिलीप कुमार प्रसाद लोको पायलट प्रयागराज होग्सा राजक्ष पहन लोको पायलट /टूंडला कमलेश सिंह लोको पायलट कानपुर सुरेश चन्द्र लोको पायलट पं दींन दयाल उपाध्याय गसलाल पॉइंटमैन मेजा रोड अफिक नासिर स्टेशन अधीक्षक कैलहट रमेश चन्द्र पॉइंटमैन कानपुर सरवर हुसैन केबिन मैंन जीएमसी को सुरक्षित एवं संरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए एक्सीडेन्ट फ्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस माह सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को कुल लगभग13,23,58,745/ -रूपए का समापन भुगतान नियमानुसार डिजिटल माध्यम से किया गया।प्रयागराज मण्डल कार्यालय के मण्डल सभागार में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता द्वारा सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियो को समापन भुगतान से संबंधित समस्त प्रपत्रों के साथ स्मृति चिन्ह के रूप में गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मैडल सम्मान सहित सौंपा गया एवं सेवानिवृत्ति के उपरान्त कर्मचारियों को प्राप्त होने वाले भुगतान मानार्थ पास HRMS एवं UMID की सुविधाओ के विषय में जानकारी प्रदान किया गया।
वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी महोदय ने सभी सेवानिवृत कर्मचारियो को रेल सेवा में उनके योगदान की सराहना करते हुए उनके आगामी पारिवारिक जीवन में स्वस्थ एवं सक्रिय रहने की कामना की।कार्मिक विभाग एवं लेखा विभाग की टीम ने अथक परिश्रम करते हुए इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न किया।








1 hour and 24 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k