जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के दृष्टिगत डिवाइन हार्ट स्कूल व अन्य बूथो का किया निरीक्षण
![]()
एसआईआर का कार्य महत्वपूर्ण कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर पूर्ण कराये-जिलाधिकारी
संजय द्विवेदी, प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा शुक्रवार को मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ के द्वारा किए जा रहे एसआईआर फार्मो के वितरण कलेक्शन एवं डिजिटाइज़ेशन के कार्यों में तेजी लाये जाने के दृष्टिगत डिवाइन हार्ट स्कूल में बनाये गये बूथ संख्याः-207,208, 209,210,211 एवं अन्य बूथो का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्य प्रगति का जायज़ा लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।उनके द्वारा सम्बंधित बीएलओ के द्वारा डिजिटाइजेशन की जानकारी लिए जाने पर बताया गया कि लगभग 45 प्रतिशत फार्मो का डिजिटाइजेशन का कार्य कराया जा चुका है।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित क्षेत्र के लोगो को अपने-अपने फार्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा और बीएलओ के सहयोग के लिए लगाये गये अन्य कर्मचारियों को भी मिल कर कार्य की गति को बढ़ाते हुए शीघ्रता से फार्मों का डिजिटाइजेशन कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया से जुड़े सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
उन्होंने बूथों पर उपस्थित बीएलओ को जिन मतदाताओ का पता खोजने में समस्या हो रही है,ऐसे मतदाताओ से सम्पर्क हेतु सम्बंधित क्षेत्र के नगर निगम कर्मचारियों एवं कोटेदारों की सहायता लेकर उन्हें फार्म उपलब्ध कराने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो गयी है अथवा अन्यंत्र शिफ्ट हो गया है या डुप्लीकेट वोटर है तो उनकी लिस्ट बनाये।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सभी मतदाताओं से जल्द से जल्द अपना फार्म बीएलओं को उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध भी किया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगो से कहा कि सभी मतदाता अपनी जिम्मेदारियो को समझते हुए बीएलओ को शीघ्रता से फार्म भर कर उपलब्ध करा दे जिससे कि समय से फार्म की फीडिंग करायी जा सके। उन्होने कहा कि जिन मतदाताओ के द्वारा सम्बंधित बीएलओ के बार-बार विजिट के बावजूद भी अभी तक फार्म भरकर उन्हें उपलब्ध नहीं कराया है अथवा फार्म भरने के कार्य में अपेक्षित सहयोग भी नहीं किया जा रहा है ऐसे मतदाताओं का नाम 9 तारीख को प्रकाशित होने वाली आलेख सूची में नहीं आ पाएगा इसलिये सभी लोग जल्द से जल्द फॉर्म भरकर उपलब्ध करा दे। उन्होंने कहा कि लोग अपना फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भी भर सकते हैं इसलिये यदि कोई किसी कार्यवश घर से बाहर है,तो वे ऑनलाइन पंजीरकण कर फार्म सबमिट कर दें।सम्बंधित बीएलओ के द्वारा जांच कर फार्म पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।जिलाधिकारी ने बूथ पर उपस्थित लोगो से बात कर उनकी समस्याओ को भी जाना तथा उन्हें फॉर्म भरने की प्रक्रिया एवं आवश्यक निर्देशो की भी जानकारी दी गयी।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक सिंह अपर उपजिलाधिकारी सदर गणेश कनौजिया तहसीलदार सदर अनिल पाठक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।






2 hours and 4 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k