महापौर व नगर आयुक्त द्वारा संयुक्त रुप से नगर क्षेत्र में किया औचक निरीक्षण।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।महापौर एवं नगर आयुक्त महोदय द्वारा संयुक्त रुप से नगर क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता(सिविल) अधिशासी अभियंता(सिविल) सहायक अभियंता(सिविल) अवर अभियन्ता (सिविल) क्षेत्रीय पार्षदगण उपस्थित रहे। महापौर द्वारा मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अन्तर्गत हेरिटेज मोहल्ले के चयन हेतु निरीक्षण किया जिसमें लोकनाथ क्षेत्र में पं0 मदन मोहन मालवीय के पैतृक आवास भारतीय भवन पुस्तकालय व्यायामशाला का निरीक्षण किया तदोपरान्त लिडिल रोड, ए.एन.झा मार्ग पर सी0एम0 ग्रिड के अन्तर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया तथा साथ ही नगर आयुक्त द्वारा रात्रि 12ः30 बजे जोन-04 क्षेत्र के अन्तर्गत पैच मरम्मत कार्य का औचक निरीक्षण किया गया जिसमे डण्डिया मार्ग पर किए जा रहे पैच मरम्मत कार्य की गुणवत्ता ठीक नही पायी गयी निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता(सिविल) के द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त फर्म द्वारा झूंसी क्षेत्र में भी किए जा रहे पैच मरम्मत कार्य की गुणवत्ता ठीक नही है जिसके उपरान्त नगर आयुक्त द्वारा कार्यदायी फर्म मेसर्स जे0पी0 कन्सट्रक्शन के ऊपर रू0-5.00 लाख का अर्थदण्ड आरोपित किए जाने एवं पैच मरम्मत कार्य को पुनःकराये जाने के निर्देश दिये गये तथा भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति किए जाने पर फर्म को काली सूची में सम्मिलित किए जाने की कार्यवाही की जायेगी।






2 hours and 8 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k