/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png StreetBuzz देवघर- में SBI द्वारा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन का शुभारंभ, पेंशनर्स सम्मान व बीमा योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरण। bablusah00004
देवघर- में SBI द्वारा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन का शुभारंभ, पेंशनर्स सम्मान व बीमा योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरण।
देवघर: 20 नवंबर 2025 भारतीय स्टेट बैंक, देवघर द्वारा आज डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन का शुभारंभ गरिमापूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल के महाप्रबंधक विवेक चंद्र जायसवाल, बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों, विशिष्ट अतिथियों तथा बड़ी संख्या में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों (पेंशनर्स) ने संयुक्त रूप से भाग लिया। उद्घाटन सत्र में महाप्रबंधक ने कई वरिष्ठ पेंशनर्स को शॉल एवं पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने पेंशनर्स को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की प्रक्रिया, उसकी उपयोगिता एवं डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने डिजिटल फ्रॉड से बचाव के लिए जागरूक रहने की अपील की। महाप्रबंधक ने कहा कि डिजिटल सेवाएँ पेंशनर्स के जीवन में सरलता लाती हैं। और SBI का उद्देश्य है कि किसी वरिष्ठ नागरिक को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बैंक पेंशनर्स की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहेगा। उप महाप्रबंधक, देवघर अंचल एस. सत्यनारायण राव ने अपने संबोधन में कहा कि सभी पेंशनर्स बैंक परिवार के लिए ‘पिता तुल्य’ हैं और उनकी सेवा करना बैंक कर्मियों का परम दायित्व है। उन्होंने कहा कि बैंक हर संभव सहायता के लिए सदैव तत्पर है। क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा ने कहा कि आज बैंक जिस ऊँचाई पर है, उसमें वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन, अनुभव और योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने इसे नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। कार्यक्रम में झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने SBI द्वारा लिए गए जन-हितैषी कदमों की सराहना की। कार्यक्रम के समापन से पूर्व महाप्रबंधक विवेक चंद्र जायसवाल ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को दो-दो लाख रुपये के चेक प्रदान किए। आज जिन लाभार्थियों को चेक सौंपे गए, उनके नाम निम्नलिखित हैं: लाभार्थियों की सूची 1. चिंता देवी — पत्नी, स्वर्गीय दिनेश मांझी 2. अमित कुमार राव — भाई, स्वर्गीय टिंकू कुमार राव 3. परेश यादव — पति, स्वर्गीय भूखा देवी 4. प्रीतम भोकता — भतीजा, स्वर्गीय सुशील भोकता 5. अमर प्रसाद राय — पति, स्वर्गीय सिमा देवी 6. पदवती देवी — पत्नी, स्वर्गीय गिरिश प्रसाद यादव प्रत्येक लाभार्थी को ₹2,00,000 की बीमा राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और सम्मानजनक वातावरण में सम्पन्न हुआ, जहाँ पेंशनर्स ने बैंक प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस पहल की सराहना की।
देवघर- तिलक सेवा समिति के द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
देवघर: आज तिलक सेवा समिति देवघर झारखंड के तत्वावधान में राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह के अवसर पर जिले के बहुमुखी प्रतिभा के धनी लोकप्रिय कर्तव्यनिष्ठ सम्मानित विद्वान पत्रकार बंधु करीब 19 को सम्मान के साथ सम्मानित किया। जो अपने जान को जोखिम में डालकर समाचार संकलित करते हैं और आमजनों तक सुलभ तरीके से पहुंचता है। और लोग पढ़ते हैं। सरकार से समिति मांग करती है की शहर के जितने भी निबंधित पत्रकार हैं वैसे निर्भीक निडर कर्तव्यनिष्ठ पत्रकारों को मानदेय के रूप में 25 हजार रुपए प्रत्येक महीने दें और समिति के वरीय संरक्षक समाज सेवी सूरज झा के द्वारा 5 लाख तक बीमा सभी पत्रकारों को करने कि बात कही अगर सरकार पत्रकारों को उक्त बीमा और मानदेय नहीं कराती है। तो समिति बाध्य होकर आंदोलन करती रहेगी। और करेगी जब तक पत्रकारों को ऊंची न्याय नहीं मिल पाता है। आज के कार्यक्रम में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हरे कृष्ण राय ने बताया कि पत्रकारों कि सुरक्षा और मानदेय जैसे अधिकार जब तक नहीं मिल जाता आंदोलन जारी रहेगा। समिति के वरिष्ठ संरक्षक समाज सेवी सूरज झा ने भी पत्रकारों को उचित बीमा की मांग दोहराई स्कूल निदेशक और समिति के संरक्षक रूपा श्री ने भी सहानुभूति पूर्वक बातें कही मंच संचालन पत्रकार फाल्गुनी मरीक ने अपने ही अंदाज में किया इंडियन पंच के वरिष्ठ पत्रकार और संघ के अध्यक्ष जेम्स कुमार नवाब ने भी सहानुभूति पूर्वक सरकार पर विचार करने पर बल दिया मंच पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार बरनवाल समिति के महासचिव डॉक्टर विक्रम कुमार बिपुल कुमार मिश्र वशिष्ठ राणा के अलावे काफी संख्या में विद्वान पत्रकार उपस्थित थे धन्यवाद ज्ञापन रूपा श्री ने किया।
देवघर- एम्स में पंडित प्रदीप मिश्रा का प्रेरणादायी संबोधन।
देवघर: एम्स परिसर में आज प्रसिद्ध कथावाचक एवं आध्यात्मिक गुरु पंडित प्रदीप मिश्रा ने छात्र-छात्राओं तथा चिकित्सकों को संबोधित किया। उनका यह प्रेरणादायी प्रवचन “हर हर महादेव” के जयघोष के साथ आरंभ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। अपने संबोधन में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि माता-पिता मनुष्य को जीवन की सबसे बड़ी ऊर्जा देते हैं, और वही ऊर्जा जीवन में आगे बढ़ने का आधार बनती है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती—मंज़िल तक पहुँचने में समय लग सकता है, लेकिन सफलता अवश्य मिलती है। चिकित्सा सेवा का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में एक ऐसा समय आता है जब डॉक्टर भी कह देते हैं कि अब रोगी का जीवन ऊपरवाले के हाथ में है। जिस प्रकार चोर अच्छा घर माँगता है, बनिया अच्छा गल्ला माँगता है और वकील अच्छा केस माँगता है, उसी प्रकार डॉक्टर भी अस्पताल से निकलते समय भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आज उनके हाथों में लोगों का भला हो। अपने प्रवचन में उन्होंने शिव महापुराण का उल्लेख करते हुए बताया कि माता पार्वती के उपचार के समय स्वयं महादेव ने उन्हें औषधि प्रदान की थी। जब पार्वती जी ने उनसे पूछा कि वे कौन हैं, तब महादेव ने कहा कि “दुनिया में जब किसी को रोग होगा, तब मैं वैद्य के रूप में जन्म लूँगा — बैद्यनाथ के रूप में।” पंडित मिश्रा जी ने यह भी कहा कि आज के समय में डॉक्टर स्वयं मानसिक शांति की कमी से जूझ रहे हैं। घर-परिवार की व्यस्तताओं और कठिन सेवा-कार्य के बीच उन्हें आराम और शांति कम ही मिल पाती है। इसके बावजूद वे हर दिन इस उम्मीद से आगे बढ़ते हैं कि रोगियों और छात्रों के जीवन में शांति व स्वास्थ्य लाने में वे सफल हों। अंत में उन्होंने सभी को संदेश दिया कि “अपने भीतर की शांति और आनंद को बनाए रखना जीवन का सबसे बड़ा धर्म है।” कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा “हर हर महादेव” के जयघोष के साथ हुआ।
देवघर- के डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में सप्ताह व्यापी जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया।
देवघर: झारखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ और महान भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष पर गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में सप्ताह भर जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, जनजातीय परंपराओं, ऐतिहासिक संघर्षों तथा विकास यात्रा को छात्रों के समक्ष प्रस्तुत करना था। विद्यालय में कई मनमोहक आदिवासी नृत्य का प्रदर्शन किया गया। साथ ही युवा नाटककारों द्वारा महान आदिवासी नायक बिरसा मुंडा के जीवन और संघर्ष पर एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इनके अलावा आदिवासी नायकों के भाषण, धरती आबा और बिरसा मुंडा के जीवन पर निबंध लेखन प्रतियोगिता और प्रतिभाशाली बच्चों के द्वारा संथाली चित्रकला पर कला कार्यशाला के माध्यम से समृद्ध आदिवासी संस्कृति और विरासत का प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने इन विभिन्न गतिविधियों पर कहा कि यह दिवस स्वतंत्रता, न्याय और सम्मान के लिए लड़ने वाले हमारे वीर आदिवासी नायकों - धरती आबा बिरसा मुंडा, तिलका मांझी, सिद्धू-कान्हू, जयपाल सिंह मुंडा, फूलो-झानो आदि के प्रति सभी के हृदय को गर्व से भर देता है।
देवघर- टीम राज्य कुश्ती प्रतियोगिता के लिए आज होंगे रवाना।
देवघर: हरिहरगंज (पलामू) में 14 से 16 नवंबर तक आयोजित होने वाली 26वीं झारखंड राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देवघर जिला कुश्ती टीम का गठन किया गया है। देवघर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सनातन ने कहा कि देवघर जिला के कुश्ती खिलाड़ियों के द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया जा रहा है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से देवघर आजसू जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य ने सभी पहलवानों को अपनी ओर से टी शर्ट देकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देवघर के खिलाड़ी इस बार राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का गौरव बढ़ाएँगे। टीशर्ट वितरण के दौरान कुश्ती संघ के सचिव संजीव कुमार झा, अभिजीत सिंह, मनोरंजन सिंह निलेश, कौशल सिंह, यशराज गुप्ता, प्रशिक्षक एवं खिलाड़ी उपस्थित थे। सभी ने देवघर टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं। *ग्रीको रोमन स्टाइल* दीपक कुमार45kg चंदन कुमार 55kg मो.शहाबुद्दीन 60kg रौनक सिन्हा 63kg रूपेशकुमार 67kg युवराजकुमार72kg प्रत्युष राज 77kg पवन कुमार 82kg आदित्या कुमार 87kg अमन कुमार झा 97kg नितिन कुमार 130kg *फ्री स्टाइल* बादल कुमार 45kg बिक्की कुमार 50kg दशरथ माहथा57kg आशीष कुमार 61kg सरोज कुमार 65kg अनमोल कुमार झा 70kg अभय कुमार 74kg अंकित कुमार 78kg अमन कुमार 86kg निर्दोष कुमार 92kg शिवम् कुमार 97kg मनीष कुमार झा 125kg *महिला वर्ग* गंगोत्री कुमारी 43 kg अनन्या प्रकाश 46 kg अंजली कुमारी 50 kg सोनी कुमारी 53kg प्रिया कुमारी 55kg जॉली कुमारी 57 kg नम्रता भारती 59 kg विद्या कुमारी 62kg खुशबू कुमारी 65kg ट्विंकल कुमारी 68 kg प्राची कुमारी72 kg अंशिका कुमारी76kg *मैनेजर* - अंजली
देवघर- वंदे मातरम के डेढ़ सौ वर्ष पूरे अपने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वीर कुंवर सिंह चौक पर किया कार्यक्रम।
देवघर: भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला की ओर से केंद्र के निर्देशानुसार वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के आह्वान पर वीर कुंवर सिंह चौक जिला अध्यक्ष सचिन रवानी के नेतृत्व में सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों के साथ सामूहिक वंदे मातरम गाकर राष्ट्रभक्ति की जोत जगाई। जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा आज हम लोग वीर कुंवर सिंह चौक पर वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर हाथों में तिरंगा लेकर देवघर की जनता के साथ वंदे मातरम का सामूहिक गीत गाऐ और आगे भी गाएंगे सभी लोगों ने हाथों में राष्ट्रध्वज लेकर देशभक्ति की मिसाल कायम की यह कार्यक्रम हम लोग का निरंतर चलते रहेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला अध्यक्ष सचिन रवानी संजीव जजवाड़े गौरी शंकर शर्मा अधीर भैया नवल राय रीता चौरसिया दिवाकर गुप्ता सचिन सुल्तानिया विजया सिंह ममता गुप्ता रवि तिवारी प्रज्ञा झा धनंजय तिवारी सोना धारी झा बबलू पासवान धनंजय खवाड़े मुकेश पाठक जयप्रकाश सिंह अशोक यादव ललन मिश्रा विष्णु रावत दिलीप यादव सतनारायण रामानी अलका सोनी चंपा घोष मीणा झा अशोक गोण मोहन कुमार विपिन देव सौरभ पाठक प्रमोद राय भूषण सोनी मौसमी मुखर्जी जय मिश्रा मनोज मिश्रा अमित कुमार बबलू कुमार कुसुम सिंह पवन पांडे रंजीत झा राजकिशोर गुप्ता अशोक कुमार एवं सैकड़ो कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे
देवघर- राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने 16वीं बार रक्तदान कर जिलावासियों को रक्तदान हेतु किया प्रेरित
देवघर: राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज 31अक्टूबर 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ समाहरणालय परिसर में किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने 16वीं बार रक्तदान कर जिलावासियों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान कर के न सिर्फ किसी की जिंदगी बचाने जैसी अनमोल खुशी मिलती है बल्कि इससे हमारी सेहत को भी लाभ पहुँचता है। कई लोग यह सोचकर रक्तदान नहीं करते हैं कि इससे उनकी सेहत खराब हो जायेगी, जो कि एक भ्रम के अलावा कुछ भी नहीं है। ऐसे लोग सोचते हैं कि रक्तदान करने से शरीर में खून की कमी हो जायेगी और वे बीमार पड़ जायेंगे; जो कि पूर्णतः मिथ्या है। रक्तदान महादान है एवं वास्तव में सच यह है कि रक्तदान करने के पश्चात कुछ समय में हीं हमारे शरीर में दिये गये रक्त की आपूर्ति पुनः हो जाती है। इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर नहीं पड़ता है। आगे उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान करने से जो खुशी व स्वास्थ्यवर्द्धक लाभ हमें मिलता है, वह दूसरे किसी और तरीके से नहीं मिल सकता है। स्वयं को सेहतमंद रखने का यह सबसे अच्छा तरीका है उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने रक्तदान के प्रति समर्पित रक्त दाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी के निस्वार्थ सेवा भाव के कारण ही आज लोगों के रक्त की जरूरतें पूरी हो रही है। रक्त की पर्याप्त आपूर्ति के लिए मेरा आप सभी से आग्रह होगा कि आप सभी इस मानव सेवा में निस्वार्थ रूप से नियमित रक्तदान करने के समर्पण और इच्छा को कायम रखें। इसके अलावे उपायुक्त ने कहा कि कभी-कभी ब्लड बैंक में रक्त की अनुपलब्धता होने से रक्त की आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आवश्यक है कि हम सभी आगे आएं और एक अच्छे उद्देश्य की पूर्ति हेतु अवश्य रक्तदान करें। वर्तमान में सबसे महत्वपूर्ण तथ्य ये भी है कि स्वयं को सेहतमंद रखने का यह सबसे अच्छा तरीका है कि हम सभी रक्तदान करें। वही आज उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा के अतिरिक्त जिला स्तर के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा 25 यूनिट रक्तदान किया गया।
देवघर-रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय देवघर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रैली आयोजित।
देवघर: आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय देवघर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में महाविद्यालय परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई 1 एवं इकाई 3 के स्वयं सेविकाओं सहित छात्राएं,प्राध्यापक प्राध्यापिकाओं ने शपथ लिया।
तत्पश्चात एक रैली महाविद्यालय से पटेल चौक जाकर सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पूरे कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 3 की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ करुणा पंजियारा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं सहित सभी प्राध्यापक डॉ रेखा कुमारी गुप्ता, ममता कुजुर, डॉ किसलय सिन्हा, निमिषा होरो, आशा कुमारी, हेलेना किस्कू, जुगनू सिंह, विपिन कुमार, श्याम सुंदर महतो, जेनिस , शिखा सोनाली, सुशिला एक्का, शिखा सिंह, बंदना मुर्मू, जयब्रत माइती,शबा परवीन आदि मौजूद रहे।
देवघर- के वार्ड नंबर सात में मेयर प्रत्याशी सूरज ने लगाया रात्रि चौपाल।
देवघर: आगामी नगर निगम चुनाव में बतौर मेयर प्रत्याशी उतर चुके समाजसेवी सूरज झा ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या सात के सिंघवा मुहल्ले में रात्रि चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान वार्ड वासियों ने उनका स्वागत अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ भेंटकर किया। चौपाल के दौरान लोगों ने उनसे वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया व समाधान की मांग को रखा। उन्होंने जनता की बातों को बहुत गंभीरता से सुनते हुए कहा कि निगम में समस्याओं का होना स्वाभाविक है लेकिन समस्या का समाधान नहीं होने की बात पूरी तरह से अस्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि निगम गठन के डेढ़ दशक बाद भी सड़क नाली चापाकल या पेयजल की समस्या से जनता जूझ रही है। उन्होंने कहा कि यदि मौका मिलता है तो सभी समस्याओं को जनता के सहयोग और सुझाव के आधार पर दूर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने जनता से समर्थन की अपील की है। मौके पर दर्जनों वार्डवासी मौजूद थे।
देवघर सेवा कार्य के आधार पर चुनाव लडूंगा , जनता देगी मौका : सूरज झा।
देवघर: नगर निगम चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही सरगर्मी तेज हो गई है। जनता लंबे समय से शहर में सरकार चुनने का इंतजार कर रही है। उम्मीद है कि साल के अंत तक मतदाताओं को अपना फैसला सुनाने का मौका मिल जाए। शहर के चर्चित समाजसेवी सूरज झा ने भी चुनावी मैदान में उतरने का निश्चय किया है। सूरज ने इस बात की जानकारी बकायदा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए किया। उन्होंने कहा कि मैं विगत कई वर्षों से लगातार सेवा कार्य कर रहा हूं और अपने सामाजिक पृष्ठभूमि के ही आधार पर चुनावी मैदान में उतर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मेरी साफ सुथरी छवि है और जहां तक बन पड़ता है मैंने निगम क्षेत्र व उसके बाहर के भी लोगों का सेवा किया है। उन्होंने कहा कि यदि जनता मौका देती है तो विकास के कार्य को मूर्त रूप देने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल और उससे पहले और बाद भी मैं जनता के साथ जुड़ा हुआ हूं। उनके हर सुख दुख में साथ रहता हूं। जनता को चाहिए हमदर्द, जहां वह आसानी से पहुंच सकें सूरज ने कहा कि बीते पांच वर्षों से नगर निगम अनाथ हो गया है। कोरोना संक्रमण के बाद कुछ कानूनी दाव पेंच आ गया और नतीजन चुनाव विलंब हो गया। उन्होंने कहा कि इससे सबसे अधिक खामियाजा निगम की जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विकास का मूलभूत काम बाधित और अवरूद्घ हो गया है। गति धीमी हो गई है। निगम में अफसरशाही पूरी तरह से हावी है। उन्होंने कहा कि शहर में सफाई की हालत पर कुछ बोलने की जरूरत नहीं है, दीपावली में भी शहर में कूड़े का अंबार सड़क किनारे देखने के लिए मिला। उन्होंने कहा कि यह निराशाजनक है और जनता इस दर्द से कराह रही है। उन्होंने कहा कि जनता को अब ऐसा नेता चाहिए जिसके पास वह आसानी से पहुंच सकें, जहां पहुंचने में उन्हें कोई परेशानी और बोलने में किसी भी प्रकार का झिझक नहीं हो। हर रोज करता हूं जनहित का काम, चुनाव कोई बड़ी बात नहीं उन्होंने कहा कि मैं हर रोज सेवा कार्य करता हूं और उन लोगों में से मैं बिल्कुल नहीं हूं जो चुनाव को देखते हुए अपने सेवा काम को करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं हर रोज जनहित का काम करता हूं। सालों भर पेयजल वितरण होता है, ठंड में विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था के साथ साथ कंबल का भी वितरण होता है। उन्होंने कहा कि साथ ही हर लोगों के सुख दुख में साथ खड़ा रहने का प्रयास करता हूं। उम्मीद है जनता बदलाव करेगी और मौका मिलेगा।