बिहार चुनाव में तेज हुई सियासी सरगर्मी — जहानाबाद पहुंचे मंत्री ललन सिंह, लोगों से किया जनसंपर्क
![]()
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान को लेकर राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी माहौल के बीच जदयू के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री ललन सिंह जहानाबाद पहुंचे। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से सम्मानित किया और अंगवस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया।
मंत्री ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की और कहा कि NDA इस बार तीनों विधानसभाओं में मजबूती के साथ मैदान में है और जनता विकास व सुशासन को आधार बनाकर NDA को एक बार फिर भारी बहुमत देगी।
उन्होंने कहा कि — “2005 के पहले का बिहार सबको याद है। शाम होते ही लोग घरों में बंद हो जाते थे। जंगलराज की वजह से लोग असुरक्षित महसूस करते थे। लेकिन 2005 के बाद नीतीश कुमार की सरकार आने के बाद बिहार में स्थितियां बदलीं। आज बिहार सुरक्षित है, विकास हुआ है और लोग रात में भी निर्भय होकर आवागमन कर सकते हैं।”
ललन सिंह ने जहानाबाद जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर NDA प्रत्याशियों को जीताने की अपील करते हुए कहा कि पार्टी ने जिन उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है, वह उम्मीदवार इस भरोसे पर खरे उतरेंगे और NDA को विजय दिलाएंगे।
मंत्री ने जहानाबाद के कई गांवों का भी दौरा किया। ग्रामीणों से मुलाकात कर नीतीश सरकार के कार्यों की चर्चा की और लोगों से समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के काम को जनता बखूबी समझती है और इसी भरोसे पर NDA पुनः सत्ता में आने जा रहा है।
पत्रकारों से बातचीत में ललन सिंह ने कहा कि जहानाबाद हो या घोसी — NDA पूरी मजबूती में है। लोग विकास के आधार पर NDA को चुनेंगे और चुनाव में ऐतिहासिक जीत होगी।


जहानाबाद आगामी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा को पासवान समाज का मजबूती से समर्थन मिल गया है। पीजी रोड स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में समुदाय के नेताओं और प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से उनके समर्थन का ऐलान किया। पासवान समाज के लोगों ने कहा कि रितेश कुमार लंबे समय से जनता के बीच रहकर काम कर रहे हैं और समाज के गरीब, वंचित और पिछड़े तबकों के अधिकार व उत्थान के लिए उनकी पहल लगातार दिखाई देती रही है। इसी कारण समाज ने उन्हें अपना समर्थन देने तथा उनके पक्ष में चुनाव अभियान को मजबूती देने का निर्णय लिया है। इस दौरान समुदाय के प्रतिनिधियों ने कहा — “हमें ऐसे प्रत्याशी की जरूरत है जो समाज को साथ लेकर चले, हमें अपना समझे और हमारी आवाज़ को मजबूती दे। यह भरोसा हमें चुन्नू शर्मा के अंदर साफ दिखाई देता है। हम अपने समाज के सभी वोटरों से अपील करते हैं कि भारी मतों से चुन्नू शर्मा को समर्थन दें और उन्हें विधानसभा तक पहुंचाएं।” प्रत्याशी रितेश कुमार ने समर्थन देने के लिए पासवान समाज का आभार जताते हुए कहा कि जनता का विश्वास उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि वे हर वर्ग की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर रखेंगे और विकास, पारदर्शिता तथा जनसरोकार को आधार बनाकर राजनीति करेंगे। पासवान समाज के समर्थन के बाद राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि जहानाबाद विधानसभा सीट पर मुकाबला और भी रोचक और कड़ा हो सकता है।
जहानाबाद प्रसूता महिला की संदिग्ध मौत के मामले में जहानाबाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कडौना थाना क्षेत्र के कनौदी में संचालित ‘इमरजेंसी हॉस्पिटल’ नामक निजी क्लिनिक को सील कर दिया है। घटना के बाद से अस्पताल के संचालक और सभी कर्मी फरार हैं। प्रशासन की इस तेज़ कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर सराहना हो रही है।
जहानाबाद घोसी विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी प्रभात कुमार ने एनडीए व महागठबंधन पर वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जो दल जनता के सामने परिवारवाद व वंशवाद के खिलाफ नारे लगाते हैं, वही सर्वाधिक वंशवादी राजनीति को अपनाए हुए हैं।
जहानाबाद बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जहानाबाद सीट पर राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं। इस बार
जन स्वराज पार्टी की एंट्री ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। जन स्वराज ने अभिराम शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, जिसके बाद एनडीए के लिए यह सीट और भी चुनौतीपूर्ण हो गई है।
5 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1