पटना में थैलसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए निःशुल्क HLA MATCHING कैंप — माँ वैष्णो देवी सेवा समिति व माँ ब्लड सेंटर का चौथा वार्षिक आयोजन
![]()
पटना थैलसीमिया पीड़ित नन्हे बच्चों के लिए राहत की खबर है। शनिवार, 15 नवंबर 2025 को पटना के महाराणा प्रताप भवन में निःशुल्क HLA MATCHING कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह बिहार में इस प्रकार का चौथा कैंप होगा, जिसे माँ वैष्णो देवी सेवा समिति एवं माँ ब्लड सेंटर द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
इस कैंप का संचालन डॉ. सुनील भट्ट के नेतृत्व में नारायणा हेल्थ बेंगलुरु की विशेषज्ञ टीम द्वारा किया जाएगा। इस अभियान में DKMS BMST संस्था का भी सहयोग रहेगा।
आयोजकों ने बताया कि इस कैंप में केवल थैलसीमिया पीड़ित बच्चे अपने सगे भाई-बहन के साथ ही आ सकते हैं, क्योंकि यही HLA Matching Test की प्रक्रिया का अनिवार्य हिस्सा है। साथ ही यह भी शर्त है कि वे बच्चे जिनका पहले कभी भी HLA टेस्ट नहीं हुआ है, उन्हीं का टेस्ट किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन पूरी तरह निःशुल्क है। इच्छुक लोग नीचे दिए गए संपर्क नंबरों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं —


जहानाबाद सतर्कता अभियान सप्ताह के तहत जहानाबाद समाहरणालय परिसर स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में नागरिकों के लिए
सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता
जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय ने की। मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मी और आम नागरिक उपस्थित रहे।
Nov 01 2025, 11:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.1k