40वीं बार सांप ने काटा, 2024 में डॉक्टर ने कर दिया मृत घोषित… फिर हो गए थे जिंदा; कहानी प्रेमचंद की
उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक शख्स को सांप ने 40वीं बार काट लिया. ये मामला गौरी बाजार थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां के भगुआ के पासवान टोला इलाके में रहने वाले प्रेमचंद को सांप पकड़ते समय सांप ने डंस लिया. इसके बाद प्रेमचंद की हालत बिगड़ गई. सांप के काटने के तुंरत बाद उन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. इससे पहले 2024 में वह मरकर जिंदा हो गए थे.
![]()
दरअसल, गौरी बाजार इलाके के रहने वाले प्रेमचंद सांप पकड़ने का काम करते हैं. वह अब तक 600 से ज़्यादा सांप पकड़ चुके हैं. ऐसे में उन्हें सांप कई बार काच चुका है. अब एक सांप को पकड़ते समय उन्हें 40वीं बार सांप ने काट लिया. सांप के काटने के बाद भी प्रेमचंद ने सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर दिया. इसके बाद प्रेमचंद को इलाज के लिए महर्षि देवराह बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका जारी है.
सांप पकड़ते प्रेमचंद को डंसा
प्रेमचंद को पासवान टोला में रामभजन पासवान के घर के पास से सांप पकड़ने के लिए बुलाया गया. जब प्रेमचंद मौके पर पहुंचे, तो सांप छत पर था. सांप को पकड़ने के लिए, प्रेमचंद एक बांस की सीढ़ी के सहारे ऊपर चढ़े और सांप को पकड़ लिया. जब वह छत से नीचे आ रहे थे. तभी सांप ने पलट कर प्रेमचंद की उंगली में काट लिया. इसके बाद प्रेमचंद ने बिना डरे सांप को एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर दिया. हालांकि, कुछ समय बाद प्रेमचंद की तबीयत बिगड़ गई.
600 से ज्यादा सांप पकड़ चुके
प्रेमचंद 20 सालों से सांप पकड़ने का काम कर रहे हैं. वह देवरिया, गोरखपुर-बस्ती मंडल और बिहार तक में सांप पकड़ने जाते हैं. अब तक प्रेमचंद 600 से ज्यादा सांप पकड़ चुके हैं. सांपों को पकड़ने के बाद वह उन्हें जंगल में ले जाकर छोड़ देते हैं. इससे पहले भी सांप पकड़ते समय प्रेमचंद को कई बार सांप काट चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी उनकी जान बच गई. 2024 में प्रेमचंद को एक जहरीले सांप ने काट लिया था. इससे वह बेहोश हो गए थे. उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने प्रेमचंद को मृत घोषित कर दिया था, लेकिन कुछ देर बाद प्रेमचंद को खुद ही होश आ गया था. उसके बाद प्रेमचंद ने एक बार फिर सांप पकड़ना शुरू कर दिया था.







Oct 21 2025, 17:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.0k