जहानाबाद में जन सुराज पार्टी की जिला कार्य समिति की बैठक संपन्न, प्रशांत किशोर के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटी टीम
जहानाबाद (बिहार): जन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय, जहानाबाद में जिला कार्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विमल शर्मा ने की। इस दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
बैठक की शुरुआत मीडिया बंधुओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस से हुई, जिसमें मुख्य रूप से जन सुराज पार्टी के संस्थापक और जन आंदोलन के सूत्रधार प्रशांत किशोर के आगामी आगमन को लेकर चर्चा की गई। प्रशांत किशोर के स्वागत और उनके कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों ने रणनीति तैयार की।
यह निर्णय लिया गया कि प्रशांत किशोर का अगला बड़ा जनसंवाद कार्यक्रम घोसी के खापुरा मोड़ मैदान में आयोजित किया जाएगा। बैठक में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के संभावित प्रत्याशियों और पदाधिकारियों ने मिलकर सभा को सफल बनाने के लिए योजनाएं तैयार कीं। सभी ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि यह कार्यक्रम जन उत्सव का रूप ले सके।
बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जन सुराज पार्टी हमेशा जनता के हित में कार्य करती आई है, और जहानाबाद में पार्टी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। नेताओं ने बताया कि प्रशांत किशोर जहानाबाद की जनता से बेहद प्रसन्न हैं और वे यहां के लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुनना चाहते हैं।
सूत्रों के अनुसार, प्रशांत किशोर ने स्वयं कहा है कि “जहानाबाद की जनता का स्नेह और समर्थन अभूतपूर्व है, इसलिए मैं दोबारा जहानाबाद आना चाहता हूं।” इस घोषणा के बाद से ही पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और सभी जनसंपर्क अभियान व तैयारी में जुट गए हैं।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष अवधेश पासवान, अनिल कुमार, महामंत्री रामबाबू पासवान, अभियान समिति संयोजक गंगासागर कुंज, जिला मुख्य प्रवक्ता रूपेश पंकज बिहारी, जिला युवा अध्यक्ष धीरज कुमार, अनुमंडल संगठन अध्यक्ष राजकुमार सिंह, अनुमंडल महासचिव मुकेश कुमार, नगर अनुमंडल अध्यक्षा आशा देवी, जिला महिला अध्यक्ष नाजनी परवीन, मखदुमपुर प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार चंद्रवंशी, मखदुमपुर युवा अध्यक्ष नितिन मुकेश, घोसी प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, हुलासगंज प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार, तथा नगर अध्यक्ष विकास कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि जहानाबाद में होने वाली आगामी जनसभा को ऐतिहासिक सफलता दिलाना प्रत्येक कार्यकर्ता की प्राथमिकता होगी, ताकि जन सुराज का संदेश हर घर तक पहुंचे और पार्टी के जन आंदोलन को नई दिशा मिले।



जहानाबाद मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जहानाबाद में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य भर की 25 लाख महिलाओं के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से 10-10 हजार रुपये की राशि भेजी। कार्यक्रम में बताया गया कि इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये की प्रथम किस्त दी जा रही है। आगे रोजगार की प्रगति और आकलन के आधार पर 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। आज जहानाबाद जिले की 26,713 महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये की राशि भेजी गई। इससे पहले 26 सितम्बर 2025 को जिले की 1,01,061 महिलाओं को इसका लाभ मिला था। इस प्रकार अब तक जिले की 1 लाख 27 हजार से अधिक महिलाएँ इस योजना से लाभान्वित हो चुकी हैं। जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय, उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति, जीविका जिला परियोजना प्रबंधक विनय कुमार समेत अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में जीविका दीदियों ने भी भाग लिया और योजना के लाभार्थी बनने पर अपनी खुशी व्यक्त की। जिले के सभी प्रखंडों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसे ग्रामीण महिलाओं ने उत्साहपूर्वक देखा। जीविका दीदियों ने कहा कि यह योजना महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी और इससे वे अपने पसंदीदा रोजगार की शुरुआत कर आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगी।
जहानाबाद “जिंदगी मौत की निशानी है, कुछ लोग भले ही इस दुनिया से चले जाते हैं, लेकिन अपनी कर्मभूमि पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं।” इस पंक्ति को चरितार्थ करने वाले स्वर्गीय भवानी प्रसाद सिंह की याद में रविवार को सरता उच्च विद्यालय परिसर श्रद्धा और सम्मान से गूंज उठा। विद्यालय में उनके सम्मान में भव्य प्रतिमा स्थापना एवं श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, बुद्धिजीवी और छात्र-छात्राएं शामिल हुए। श्रद्धांजलि और स्मृतियों का संकल्प समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अश्लोक कुमार ने की। मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री प्रो. रामजतन सिन्हा, पूर्व सांसद डॉ. अरुण कुमार सिंह, विधायक सुधा यादव, हम पार्टी के वरिष्ठ नेता रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा, विधान पार्षद अनिल कुमार, शिक्षा वेद चंद्रभूषण कुमार, प्रो. कृष्ण मुरारी प्रसाद, अमित कुमार और शिक्षक दीपक कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शिक्षा को बनाया बदलाव का हथियार वक्ताओं ने भवानी प्रसाद सिंह के व्यक्तित्व और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने सरता उच्च विद्यालय की स्थापना कर शिक्षा की ज्योत जलाई। उनकी सोच थी कि शिक्षा समाज में परिवर्तन लाने का सबसे बड़ा हथियार है। उनके प्रयासों से अनगिनत छात्र-छात्राओं ने देश और समाज में अपनी पहचान बनाई। समाज सुधारक के रूप में याद सभी वक्ताओं ने एक स्वर में माना कि भवानी प्रसाद सिंह सिर्फ शिक्षक ही नहीं, बल्कि सच्चे समाज सुधारक भी थे। उन्होंने जीवन भर शिक्षा और समाज उत्थान के लिए काम किया और लोगों के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी, जो आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करती रहेगी। समारोह का समापन कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि भवानी प्रसाद सिंह की स्मृतियां और उनकी शिक्षाएं सदैव जीवित रहेंगी और छात्रों को मार्गदर्शन देती रहेंगी।
जहानाबाद नवरात्रि के पावन अवसर पर स्थानीय उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ का प्रांगण भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा। अवसर था विद्यालय द्वारा आयोजित रंगारंग
डांडिया महोत्सव का, जिसमें नन्हें-मुन्नों से लेकर अभिभावकों तक ने भाग लेकर इस आयोजन को यादगार बना दिया।
जहानाबाद जिले के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के क्रम में सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने दरधा नदी पर पुल निर्माण की दिशा में पहल तेज कर दी है। उन्होंने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर पुरानी थाना रोड के समीप दरधा नदी पर एक बड़े पुल का निर्माण कराने की मांग की है।
जहानाबाद विराट युवा कवि मंच के तत्वावधान में आयोजित विराट युवा कवि सम्मेलन भाग–4 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस साहित्यिक समारोह में जहानाबाद के साथ-साथ बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए दर्जनों युवा और वरिष्ठ कवियों ने अपनी काव्य प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।


Oct 13 2025, 10:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k