अमेठी में पत्नी का पति पर नृशंस हमला, आंख में मिर्च डालकर चाकू से वार, नाजुक अंग काटा
![]()
अमेठी। जिले के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने अपने पति पर पहले आंख में मिर्च डालकर हमला किया, फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसका नाजुक अंग भी काट दिया। इस हमले में पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हालत नाजुक होने पर एम्स रायबरेली रेफर किया गया।
दूसरी पत्नी के साथ कमरे में सो रहा था अंसार
घटना मैगलगंज मजरे कचनाव गांव की है, जहां 38 वर्षीय अंसार अपनी दूसरी पत्नी नाजनी (निवासी हारीमऊ गांव) के साथ कमरे में सो रहा था। परिजनों के अनुसार, सुबह करीब तीन बजे नाजनी ने पहले पति को नशीला पदार्थ खिलाने का प्रयास किया और उसके बाद आंख में मिर्च डाल दी। अचानक हुए हमले से अंसार संभल पाता, इससे पहले नाजनी ने चाकू से कई वार कर दिए और उसका नाजुक अंग काट दिया।
नाजनी को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
अंसार की चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो नाजनी कमरे से भागने की कोशिश कर रही थी। स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। घायल अंसार को 108 एंबुलेंस से जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर स्थिति में एम्स रायबरेली भेजा गया।
पहली पत्नी के संतान न होने पर कर ली थी दूसरी शादी
पीड़ित के भाई सूफियान ने बताया कि अंसार की पहली शादी 14 वर्ष पहले अयोध्या जिले की इटौंजा निवासी शब्तुन से हुई थी, लेकिन संतान न होने पर उसने आठ माह पहले नाजनी से दूसरी शादी कर ली। शादी के बाद से ही नाजनी आए दिन झगड़ा करती थी और धमकियां देती थी। शनिवार रात भी दोनों में विवाद हुआ था।
पुलिस आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी विधान चंद यादव ने बताया कि पीड़ित के भाई की तहरीर पर आरोपी पत्नी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। नाजनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।











Sep 29 2025, 10:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k