जहानाबाद दरधा नदी पर पुल निर्माण को लेकर सांसद सुरेंद्र यादव सक्रिय, निगम को लिखा पत्र
जहानाबाद जिले के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के क्रम में सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने दरधा नदी पर पुल निर्माण की दिशा में पहल तेज कर दी है। उन्होंने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर पुरानी थाना रोड के समीप दरधा नदी पर एक बड़े पुल का निर्माण कराने की मांग की है।
सांसद ने बताया कि फिलहाल दरधा नदी पर केवल एक फुटब्रिज बना हुआ है, जिसकी स्थिति अब काफी जर्जर हो चुकी है। यह पुल जहानाबाद की पुरानी रोड और गांधी मैदान को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है। इसके कमजोर और संकरे होने की वजह से किसी भी प्रकार का वाहन परिचालन संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि पुरानी थाना रोड में अनुसूचित जाति-जनजाति थाना एवं महिला थाना का भवन स्थित है, जहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना होता है। इस जर्जर फुटब्रिज से गुजरना स्थानीय लोगों के लिए जोखिम भरा और परेशानी का सबब बन चुका है।
सांसद ने अपने पत्र में कहा है कि यदि यहां एक मजबूत और चौड़ा पुल का निर्माण कर दिया जाए तो यह न केवल दैनिक आवागमन को सुगम बनाएगा बल्कि किसी भी विषम परिस्थिति में वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग भी साबित होगा। उन्होंने इसे जनहित में नितांत आवश्यक बताया।
सांसद की इस पहल का स्वागत करते हुए राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी। बधाई देने वालों में राजद के जिला प्रवक्ता डॉ. शशी रंजन उर्फ पप्पू यादव, सांसद प्रतिनिधि धर्मपाल यादव, बैकुंठ यादव, सतीश यादव, छोटू यादव, अनिल पासवान समेत अनेक लोग शामिल थे। सभी ने कहा कि सांसद ने जनता की वर्षों पुरानी मांग को मजबूती से उठाया है, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है।
दरधा नदी पर पुल निर्माण की मांग काफी लंबे समय से होती रही है। अब सांसद की इस सक्रियता के बाद इलाके के लोगों को भरोसा है कि सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी और शहर को जल्द ही एक नया पुल मिलेगा।
Sep 28 2025, 09:01