पीएम मोदी की मां को गाली देने पर सियासी बवाल, जदयू नेता ललन सराफ ने विपक्ष पर बोला हमला
जहानाबाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को कथित गाली दिए जाने पर राजनीतिक गलियारों में बवाल खड़ा हो गया है। इस मुद्दे पर जदयू के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद सदस्य ललन सराफ ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। जहानाबाद टाउन हॉल में आयोजित वैश्य महासम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। गाली-गलौज इनकी आदत बन गई है। “मां तो मां होती है, चाहे वह किसी की भी हो। मां को गाली देना बेहद निंदनीय है। तेजस्वी यादव की भी मां हैं, ऐसे शब्द किसी के लिए स्वीकार्य नहीं हो सकते,” उन्होंने कहा।
ललन सराफ ने इस मौके पर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की भी जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दी जा रही 125 यूनिट मुफ्त बिजली से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं ने घर-घर में खुशहाली लाई है।
जनसुरज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर कटाक्ष करते हुए ललन सराफ ने कहा कि “जो व्यक्ति पहले दूसरों के लिए नारे गढ़ता था, आज खुद अपने लिए नारे बना रहा है। उनकी सभाओं में गाड़ियाँ तो दिखती हैं लेकिन लोग नहीं। सबसे बड़ी बात यह है कि वे खुलेआम कहते हैं कि अगर उनकी सरकार बनी तो एक घंटे में शराबबंदी खत्म कर देंगे। यह बयान महिलाओं के अपमान के समान है, क्योंकि शराबबंदी लागू होने के बाद ही महिलाओं के चेहरे पर सुकून लौटा है।”
वैश्य महासम्मेलन के दौरान समाज के बीच टिकट की मांग पर भी सवाल उठे। इस पर ललन सराफ ने कहा कि जदयू तीन स्तरों पर सर्वे करती है। यदि सर्वे में वैश्य समाज के प्रत्याशी को व्यापक समर्थन मिलता है, तो टिकट मिलने की पूरी संभावना है। हालांकि अंतिम निर्णय पार्टी नेतृत्व करेगा।
टाउन हॉल में आयोजित इस महासम्मेलन में वैश्य समाज के हजारों लोग शामिल हुए। सम्मेलन में सामाजिक एकजुटता और राजनीतिक भागीदारी पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

जहानाबाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को कथित गाली दिए जाने पर राजनीतिक गलियारों में बवाल खड़ा हो गया है। इस मुद्दे पर जदयू के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद सदस्य ललन सराफ ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। जहानाबाद टाउन हॉल में आयोजित वैश्य महासम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। गाली-गलौज इनकी आदत बन गई है।
“मां तो मां होती है, चाहे वह किसी की भी हो। मां को गाली देना बेहद निंदनीय है। तेजस्वी यादव की भी मां हैं, ऐसे शब्द किसी के लिए स्वीकार्य नहीं हो सकते,” उन्होंने कहा।

जहानाबाद जिले के शहरी इलाकों में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार हो रही वारदातों से आमजन में भय का माहौल बना हुआ है। इसी कड़ी में शनिवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के शिक्षक कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने एक शिक्षक के घर को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात और कीमती सामान की चोरी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार, मध्य विद्यालय शकूराबाद में पदस्थापित शिक्षक दिपु कुमार अपने परिवार संग घर पर सोए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने घर की ग्रील तोड़कर अंदर प्रवेश किया और उस कमरे में घुस गए जिसमें कोई सदस्य सोया नहीं था। मौका पाकर चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि घर से करीब तीन भर से अधिक सोना, तीन किलो से ज्यादा चांदी (जो उनकी माता जी की थी) तथा अन्य कीमती सामान चोरी हो गया है। कुल चोरी गए सामान की कीमत लगभग 7 लाख रुपये आंकी जा रही है। सुबह करीब चार बजे जब परिवार के लोग उठे, तो कमरे का दरवाजा खुला पाया गया और आलमारी-बक्से बिखरे हुए थे। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति पर नजर पड़े तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस प्रशासन का कहना है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही दोषियों को पकड़कर कानून के हवाले किया जाएगा।


मखदुमपुर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की बदलाव यात्रा को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के भूमिहार समाज ने खुलकर तेजस्वी यादव का समर्थन जताया है। समाज के प्रतिनिधियों और सैकड़ों युवाओं ने कहा कि तेजस्वी यादव ही वह चेहरा हैं, जिन पर उन्हें भरोसा है और जिनके नेतृत्व में क्षेत्र तथा समाज का समग्र विकास संभव है।
Sep 23 2025, 06:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.8k