बांकीपुर के विकास से बिहार को मिलेगी नई पहचान: नितिन नवीन*
*
पटना: शनिवार को स्काउट्स एंड गाइड मैदान, बांकीपुर में पथ निर्माण मंत्री और स्थानीय विधायक नितिन नवीन ने "नमन बांकीपुर" कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने पिछले पाँच वर्षों में बांकीपुर में हुए विकास कार्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार प्रगति कर रहा है और बांकीपुर का विकास एक व्यवस्थित और विकसित पटना की नई पहचान बनेगा। बांकीपुर में हुए प्रमुख विकास कार्य नितिन नवीन ने बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए कई बड़े विकास कार्यों का उल्लेख किया, जिनमें शामिल हैं: मंदिरी नाला और सड़क: ₹86.98 करोड़ की लागत से मंदिरी नाले पर 4 लेन सड़क का निर्माण। कनेक्टिविटी: ₹52 करोड़ से पटना के दक्षिणी इलाकों को जे.पी. गंगापथ से जोड़ने का काम, जिससे मीठापुर से मुख्य इलाकों तक सीधी कनेक्टिविटी मिली है। पार्क: ₹15 करोड़ की लागत से बनने वाला "वेस्ट टू वंडर थीम पार्क", जिसमें डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 52 फीट ऊँची प्रतिमा स्थापित होगी। यह बिहार का पहला और देश का पाँचवाँ ऐसा पार्क होगा। सामुदायिक भवन: बांकीपुर, पाटलिपुत्र और कंकड़बाग में लगभग ₹44 करोड़ से 27 सामुदायिक भवनों का निर्माण। परिवहन सुविधाएँ: जी.पी.ओ. गोलंबर पर मल्टी-मॉडल हब और सब-वे का निर्माण, डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर, और फुटओवर ब्रिज। शहरी सुविधाएँ: बांसघाट पर ₹89.40 करोड़ की लागत से आधुनिक श्मशान घाट, कई नए पार्कों का निर्माण, और आधुनिक वेंडिंग जोन। सड़कें और परियोजनाएँ: समग्र शहरी विकास योजना के तहत सैकड़ों परियोजनाओं और सड़कों पर ₹1385 करोड़ से अधिक का खर्च। नितिन नवीन ने विपक्ष पर साधा निशाना अपने संबोधन में नितिन नवीन ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार अब 'लालटेन युग' से निकलकर 'LED' की रोशनी में चमक रहा है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में बिहार सुरक्षित हुआ है, जबकि विपक्ष के शासनकाल में 'जंगलराज' और 'नौकरी के बदले जमीन' जैसे भ्रष्टाचार देखने को मिले। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का लक्ष्य अगले एक वर्ष में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देना है। उन्होंने बताया कि 2005 से पहले बिहार में केवल 2 इंजीनियरिंग कॉलेज थे, जबकि अब हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित हो चुके हैं। इस कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद संजय जायसवाल, रविशंकर प्रसाद, और सांभवी चौधरी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी नेताओं ने बिहार में हुए विकास कार्यों की सराहना की और एनडीए सरकार की नीतियों की प्रशंसा की।
Sep 22 2025, 19:43