जहानाबाद काको में कायनात फाउंडेशन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस, शिक्षा मंथन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
![]()
जहानाबाद, काको।अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर काको स्थित कायनात फाउंडेशन ने भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस वर्ष की थीम “Act Now for a Peaceful World” के तहत शिक्षा मंथन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का मुख्य नारा रहा— “गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समर्पित शिक्षक, पारंपरिक और नैतिक मूल्य, प्रगतिशील बिहार की मांग हैं।”
फाउंडेशन के अध्यक्ष शकील अहमद काकवी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि, “अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक युद्धविराम और अहिंसा के लिए समर्पित है। इस दिन का संदेश है कि प्रसन्न बचपन और मानवीय गरिमा केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सांस्कृतिक-मूल्यों के संरक्षण से ही संभव है। एक किताब, एक कलम और एक व्यक्ति समाज की परिस्थितियाँ बदलने के लिए पर्याप्त हैं।”
कार्यक्रम का उद्घाटन सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी मनोज कुमार भारती ने किया। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल सुधार पर जोर देते हुए कहा, “अब समय आ गया है कि बिहार के लिए एक व्यापक शिक्षा ड्राफ्ट तैयार किया जाए। प्री-प्राइमरी से लेकर उच्च माध्यमिक और व्यावसायिक शिक्षा तक की रूपरेखा स्पष्ट होनी चाहिए तथा राज्य के सभी 535 प्रखंडों में मॉडल स्कूल स्थापित किए जाने चाहिए।”
इस मौके पर शिक्षा और समाज से जुड़े कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. के. सी. सिन्हा, पूर्व कुलपति पटना विश्वविद्यालय; डॉ. शंकर कुमार, विभागाध्यक्ष (भौतिकी), पटना साइंस कॉलेज; लेफ्टिनेंट कर्नल बाजरंग सिंह, नेटारहाट स्कूल के पूर्व छात्र; मिसेज विभा सिंह; शिव प्रकाश भारद्वाज, निदेशक बेगूसराय भारद्वाज गुरुकुल; और आनंद मुरारी, सागर पाठशाला, मोकामा ने किया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा शांति और सामाजिक समरसता की सबसे मजबूत नींव है और युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, शिक्षा विशेषज्ञों, शांति कार्यकर्ताओं, स्काउट्स और गाइड्स ने भाग लिया। परी कुमारी, उमंग और प्रेम सागर भारती ने अपने गीतों से शांति और सद्भाव का संदेश देते हुए उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
अंत में कायनात फाउंडेशन ने शिक्षा के माध्यम से शांति को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और समाज के सभी वर्गों से इस महान उद्देश्य में सहयोग की अपील की। यह आयोजन न केवल शिक्षा पर चिंतन का अवसर बना बल्कि इसने यह भी सिद्ध किया कि शांतिपूर्ण विश्व की नींव मजबूत शिक्षा व्यवस्था और मानवीय मूल्यों से ही संभव है।


जहानाबाद जिले के शहरी इलाकों में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार हो रही वारदातों से आमजन में भय का माहौल बना हुआ है। इसी कड़ी में शनिवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के शिक्षक कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने एक शिक्षक के घर को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात और कीमती सामान की चोरी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार, मध्य विद्यालय शकूराबाद में पदस्थापित शिक्षक दिपु कुमार अपने परिवार संग घर पर सोए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने घर की ग्रील तोड़कर अंदर प्रवेश किया और उस कमरे में घुस गए जिसमें कोई सदस्य सोया नहीं था। मौका पाकर चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि घर से करीब तीन भर से अधिक सोना, तीन किलो से ज्यादा चांदी (जो उनकी माता जी की थी) तथा अन्य कीमती सामान चोरी हो गया है। कुल चोरी गए सामान की कीमत लगभग 7 लाख रुपये आंकी जा रही है। सुबह करीब चार बजे जब परिवार के लोग उठे, तो कमरे का दरवाजा खुला पाया गया और आलमारी-बक्से बिखरे हुए थे। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति पर नजर पड़े तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस प्रशासन का कहना है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही दोषियों को पकड़कर कानून के हवाले किया जाएगा।


मखदुमपुर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की बदलाव यात्रा को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के भूमिहार समाज ने खुलकर तेजस्वी यादव का समर्थन जताया है। समाज के प्रतिनिधियों और सैकड़ों युवाओं ने कहा कि तेजस्वी यादव ही वह चेहरा हैं, जिन पर उन्हें भरोसा है और जिनके नेतृत्व में क्षेत्र तथा समाज का समग्र विकास संभव है।
जहानाबाद जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” को लेकर जिला जल एवं स्वच्छता समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं समन्वयक शामिल हुए।
Sep 22 2025, 07:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.8k