आगामी विधानसभा चुनाव में दिव्यांगजनों की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जहानाबाद में जागरूकता कार्यक्रम
![]()
जहानाबाद आगामी विधानसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज़ (APD) की राष्ट्रीय टीम जहानाबाद पहुँची। अतिथि गृह में आयोजित स्वागत समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा “कवि जी” एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद का फूल-मालाओं और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर दिव्यांगजन उत्साह और उमंग से भरे दिखाई दिए।
काको में जागरूकता कार्यक्रम
स्वागत समारोह के बाद राष्ट्रीय टीम काको प्रखंड कार्यालय सभागार पहुँची, जहाँ विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार मिश्रा “कवि जी” ने कहा कि चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी मतदाता, खासकर दिव्यांगजन, अपने मताधिकार से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा,
“लोकतंत्र तभी मजबूत होगा, जब समाज का हर वर्ग सक्रिय भागीदारी निभाए। दिव्यांगजन मतदान के दिन उत्साहपूर्वक बूथ पर पहुँचें और लोकतंत्र की असली ताक़त दिखाएँ।”
दिव्यांग मतदाताओं को प्रेरित करने की अपील
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद ने भी अपने संबोधन में कहा कि अभी भी बड़ी संख्या में दिव्यांगजन मतदान से वंचित रह जाते हैं, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है। उन्होंने अपील की कि समाज के हर स्तर पर दिव्यांग मतदाताओं को प्रेरित किया जाए, ताकि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अहम हिस्सा बन सकें।
बड़ी संख्या में दिव्यांगजन हुए शामिल
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नवीन कुमार, मीडिया प्रभारी यशु पाल, महिला प्रकोष्ठ की अंजू कुमारी समेत सैकड़ों दिव्यांगजन उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को सुविधा प्रदान करना और उन्हें मतदान केंद्र तक पहुँचने के लिए प्रोत्साहित करना प्रशासन व समाज, दोनों की जिम्मेदारी है।
लिया गया संकल्प
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि इस बार जहानाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी दिव्यांग मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रह जाए।
Sep 21 2025, 10:56