/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन एवं रोटरेक्ट क्लब गोरखपुर युवा के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन Gorakhpur
यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन एवं रोटरेक्ट क्लब गोरखपुर युवा के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

गोरखपुर। यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन एवं रोटरेक्ट क्लब गोरखपुर युवा द्वारा जीडीए ऑफिस निकट स्थित न्यू जीवन चैरिटेबल ब्लड बैंक में रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 20 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान महादान है। दान की गई रक्त की दो बूंद किसी का जीवन बचा सकती है। सभी को वर्ष में कम से कम चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती, बल्कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति कई प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित रहता है। यह बात न्यू जीवन ब्लड बैंक के निदेशक विकास राय ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहीं। युवा इंडिया अध्यक्ष रत्नेश तिवारी ने बताया कि लोगों द्वारा रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। इस लिए नियमित रक्तदान करते रहना चाहिए। ब्लड बैंक संरक्षक राजीव तिवारी ने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। डोनर काउंसलर शोभा राय ने बताया कि वर्तमान में रक्तदाता ही असली हीरो हैं, जो रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों का जीवन बचाते हैं, कोई फिल्मी हीरो नहीं। शिविर में रक्तदान करने वालों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शिविर के आयोजन में जया तिवारी, राज मिश्रा, स्वाति, यशवंत सिंह, रोहित राय, नव किरण ओझा आदि मुख्य भूमिका में रहे।

बारह रवि-उल- अव्वल के मौके पर "नेत्र चिकित्सक रत्न" से सम्मानित होंगे डा. मुश्ताक आलम

गोरखपुर। जीवन में अगर आपके आंख और पांव सलामत हैं, तो समझिए सबकुछ ठीक है। शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग आंख को माना गया है। आंख की रोशनी को जीवनदान देने वाले नेत्र चिकित्सक एवं रॉयल आई केयर सेंटर गोरखनाथ के प्रबंध निदेशक डा. मुश्ताक आलम को बारह रवि-उल- अव्वल के मौके पर 5 सितम्बर 2025 को सुबह 11 बजे ऑल इण्डिया उर्स कमेटी की जानिब से "नेत्र चिकित्सक रत्न" से गोरखनाथ में सम्मानित किया जाएगा।

पैगंबर-ए-इस्लाम की याद में मरीजों में बांटा फल

गोरखपुर। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिवस के 1500 साल मुकम्मल होने की खुशी में शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में बुधवार को पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की याद में दावते इस्लामी इंडिया के गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (जीएनआरएफ) ने जिला अस्पताल में मरीजों के बीच फल बांट कर दुआ हासिल की।

संगठन के फरहान अत्तारी ने कहा कि पैगंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा को सच्ची सेवा बताया है। पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम खुद गरीबों, यतीमों व मजलूमों की मदद किया करते थे। उनके जन्मदिवस पर उनकी सोच को कृतार्थ करने के लिए मरीजों के बीच फल बांटा जा रहा है। इस मौके पर गुलाम वारिस, मौलाना आमिर मदनी, सलमान अत्तारी, बेलाल अत्तारी, शहजाद अत्तारी, वसीउल्लाह अत्तारी, अलमाश अत्तारी, आदि मौजूद रहे।

मुहम्मद तौहीद, रहमत अली, इनाया फातिमा ने जीता मुकाबला

गोरखपुर। मदरसा अंजुमन इस्लामिया खूनीपुर में जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी व इनामी मुकाबले का आयोजन हुआ। किरात के मुकाबले में मुहम्मद तौहीद ने पहला, मुहम्मद एमन ने दूसरा, मुहम्मद ओवैस व मुहम्मद हसन ने तीसरा स्थान हासिल किया। नातिया मुकाबले में अब्दुल हन्नान ने पहला, रहमत अली ने दूसरा व इनाया फातिमा ने तीसरा स्थान हासिल किया। तकरीरी मुकाबले में मुहम्मद हुजैफा ने पहला, मुहम्मद फजल ने दूसरा व नूरुल होदा ने तीसरा स्थान हासिल किया। कामयाब बच्चों को अतिथियों ने ट्राफी व गिफ्ट देकर हौसला अफजाई की। सीरते रसूले अकरम किताब भी दी गई। अध्यक्षता महबूब सईद हारिस ने की। संचालन डॉ. अजीम फारूकी व कारी शराफत हुसैन कादरी ने किया। अतिथियों का स्वागत मदरसे के प्रिंसिपल कारी नसीमुल्लाह ने किया।

मुफ्ती अख्तर हुसैन मन्नानी व मौलाना मकसूद आलम मिस्बाही ने पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की मुकद्दस सीरत बयान की। मुल्क में अमन शांति की दुआ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

स्वदेशी जन जागरण कार्यक्रम के तहत व्यापारियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान


गोरखपुर। शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ गोरखपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष भोला अग्रहरि के आह्वान पर स्वदेशी जन जागरण अभियान के तहत जुबली चौक पर हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम महानगर अध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ

मुख्य अतिथि न्यिवर्तमान महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि स्वदेशी जन जागरण के माध्यम से व्यापारियों और आम जनता में यह जागरूकता फैलानी है कि स्वदेशी वस्तु के क्रय से देश सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगा और स्थानीय व्यापारियों व कारीगरों को प्रोत्साहन मिलेगा यह व्यापारियों की सक्रियता से ही संभव है 1 से 15 सितंबर तक चलने वाली देशव्यापी अभियान के तहत विभिन्न वर्गों में व्यापार प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की टोलियां महानगर के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में संपर्क करेंगे चिकित्सक बैंक कर्मी धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी किराना व्यापारियों महिला समूह अन्य सभी वर्गों से सघन जनसंपर्क किया जाएगा और घर-घर स्वदेशी सामानों की उपयोगिता के बारे में जागरूक किया जाएगा हस्ताक्षर अभियान के पश्चात उपस्थित व्यापारियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि हम सभी स्वदेशी सामानों की बिक्री और उपयोगिता को बढ़ाने के लिए हर संभव कार्य करेंगे और अपने घरों में उपयोग भी करेंगे ।

क्षेत्रीय अध्यक्ष भोला अग्रहरि ने अमेरिका द्वारा लगाया गया टैरिफ की निंदा करते हुए कहा कि हमारी किसी से लड़ाई नहीं है हमें प्रतिस्पर्धा भावना के तहत देश को आगे ले जाते हुए स्वावलंबी बनाना है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट आवाहन किया है कि स्वदेशी ही एकमात्र विकल्प है जो हमें विश्व पटल पर चमकता हुआ सितारा के रूप में नए भारत का रूप दे सकता है।

महानगर संयोजक सौरभ कुमार सिंह और आदित्य गुप्ता ने भारी संख्या में आए हुए व्यापारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के युवा व्यापारियों के कंधे पर यह जिम्मेदारी है कि वह शीघ्र ही भारत को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था में शामिल करने का कार्य करें।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यापारी नेता रमेश चंद्र गुप्ता, श्री प्रकाश सिंह, आदित्य गुप्ता ,अनिल

अरशद जमाल समानी, राकेश अस्थाना, आलोक चौरसिया, संतोष अग्रवाल, मदनलाल अग्रहरि, जितेंद्र सैनी, शिवराज मलकानी, अमित अग्रवाल ,गौरव गुप्ता, दिलीप जायसवाल, नारायण चौरसिया, बृजेश वर्मा ,उमेश अग्रहरि, संजय वैश्य, अजय सिंह, गौरव तिवारी ,अजय श्रीवास्तव ,सिद्धांतों घोष, राजेश प्रजापति ,अनुराग सुमन ,वैभव तिवारी ,विकास शर्मा, निखिल मोटानी, अमित गुप्ता, अजय गुप्ता बजरंगी, उमेश चंद्र गुप्त, भोला शंकर गुप्ता ,चमन लाल, गोविंद कुमार ,विमल कुमार अग्रहरी सहित भारी संख्या में व्यापारी व स्थानीय जनता उपस्थित रहे।

साइबर सेल की बड़ी सफलता : पीड़ित को लौटाए गए 40 हजार रुपय

गोरखपुर। साइबर फ्रॉड के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बड़हलगंज क्षेत्र की साइबर सेल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पीड़ित के खाते से यूपीआई के जरिए ठगी गए 40 हजार रुपये वापस दिलाए हैं।

जानकारी के अनुसार, एक आवेदक ने साइबर पुलिस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे झांसा देकर यूपीआई के माध्यम से 40,000 रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। शिकायत मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बड़हलगंज की अगुवाई में साइबर सेल की टीम सक्रिय हो गई।

टीम ने तकनीकी जांच और बैंकिंग चैनल के सहयोग से त्वरित कार्रवाई की और कुछ ही समय में पूरी रकम को सुरक्षित कराकर पीड़ित के खाते में वापस कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामलों में समय पर सूचना देना बेहद आवश्यक है।

बरामदगी टीम

थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह

उपनिरीक्षक सुनील सिंह

उपनिरीक्षक राजेश ठाकुर

कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी विनय चौहान

का0 उपेन्द्र कुश्वाहा

का0 महेश कुमार

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या संदेश पर भरोसा न करें। किसी भी साइबर फ्रॉड से संबंधित शिकायत तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर पोर्टल पर दर्ज करें। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि प्रत्येक शिकायत का त्वरित निस्तारण कराया जाएगा।

वित्तीय वर्ष में फूड विभाग ने 60 लाख रुपये व्यापारियों पर लगाया जुर्माना

गोरखपुर । शासन की मंशा के अनुसार कार्य करते हुए सहायक आयुक्त खाद्य डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने गोरखपुर जनपद में जब से पदभार ग्रहण किया है लगातार मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान जारी है। इस कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मचा हुआ है । वित्तीय वर्ष में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने 60 लाख का जुर्माना व्यापारियों पर लगाया है। पेशेवर अपराधियों के पोस्टर लगाने के लिए शासन में सिफारिश की गई है।

मीडिया से बात करते हुए सहायक खाद्य आयुक्त डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अगस्त माह में अपर जिलाधिकारी कोर्ट में 17 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है। क्रिमिनल कोर्ट में 6 लोगों के विरुद्ध जुर्माने के साथ दो सालों तक पर्यवेक्षण में रखा गया है उनके आचरण की जांच की जाएगी । न्यायालय जो आदेश करेगा उसके हिसाब से अपनी उपस्थिति भी दर्ज करानी होगी, अगर फिर यह किसी ऐसे अवैध कार्य में संलिप्त पाए जाते हैं तो इन्हे जेल भेजने का भी काम किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि वित्तीय वर्ष में 60 लाख रुपए का जुर्माना व्यापारियों पर लगाया गया है 55 मुकदमे जो सजा के हैं न्यायालय में दायर किए गए हैं पनीर के मामले में एफ आई आर कराया गया कई लोगों को जेल भी भेजा गया।

डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग निरंतर कार्रवाई करता रहेगा । यह सभी के लिए हानिकारक है यह पूरी समाज के प्रति अपराध है जो पेशेवर अपराधी हैं उनका नाम व पोस्टर लगाने के लिए शासन में सिफारिश की गई है।

सुदृढ़ होगी पिपराइच सीएचसी की व्यवस्था, सीएमओ ने किया निरीक्षण

गोरखपुर।पिपराइच सीएचसी पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने बुधवार को सीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले में सर्वाधिक 54 सी-सेक्शन डिलेवरी करवाने पर सीएचसी टीम की सराहना की। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने सीएचसी पर पैथालॉजी सुविधा को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। पैथालॉजी सिस्टम मजबूत होने के बाद सीएचसी पर सत्तर प्रकार की जांचें हो सकेंगी। सीएमओ ने पिपराइच ब्लॉक के माडल सीआई वीएचएसएनडी महराजी और चरगांवा ब्लॉक के माडल सीआई वीएचएसएनडी पकड़ी का भी निरीक्षण किया।

सीएमओ ने पिपराइच सीएचसी पर मैटर्निटी वार्ड, एनबीएसयू, केएमसी वार्ड, लैब आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक सुदृढ़ीकरण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सीएचसी पर सी-सेक्शन संस्थागत प्रसव का बढ़ना समुदाय में सेवाओं के प्रति बढ़ते विश्वास का प्रतीक है। इसे मेंटेन रखना है। सीएमओ ने अधीक्षक डॉ मणि शेखर, स्टाफ नर्स संध्या मधई, डीपीएम पंकज आनंद, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को इस दिशा में सक्रियता से काम करने को कहा। इसके बाद सीएमओ ने महराजी माडल सीआई वीएचएसएनडी का दौरा किया।

उन्होंने एएनएम को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को मानकों के अनुसार संचालित करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि लाभार्थियों को सूचित कर सत्र का लाभ दिलवाया जाए। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संजय सिंह और बीपीएम प्रशांत गोविंद राव भी मौजूद रहे।

इसी क्रम में सीएमओ ने चरगांवा ब्लॉक के माडल सीआई वीएचएसएनडी पकड़ी के निरीक्षण के दौरान लाभार्थी बच्चों से संवाद दिया। उन्होंने सीएचओ को निर्देश दिया कि टीकाकरण के बाद लाभार्थी को सभी की-मैसेज जरूर दें। साथ ही बुखार की दवा भी दें।

लाभार्थी को पहले से बता दें कि कुछ टीकों के बाद बुखार आना सामान्य बात है। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके चौधरी और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार भी मौजूद रहे।

दिव्यांगता पुनर्वास की सेवाओं को गति प्रदान करने के लिए सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक

गोरखपुर। सीआरसी गोरखपुर में दिव्यांगता पुनर्वास की सेवाओं को गति प्रदान करने के लिए सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई। जिसमें गैर सरकारी संस्था स्कोर फाउंडेशन नई दिल्ली के प्रतिनिधित्व में गैर सरकारी संगठनों का एक प्रतिनिधित्व मंडल जिसमें पीजीएसएस गोरखपुर, स्कोर फाउंडेशन नई दिल्ली तथा सरकारी संस्था में जेई/एईएस के नोडल ऑफिसर बीके श्रीवास्तव, आरएमआरसी, गोरखपुर के डिप्टी डायरेक्टर अशोक कुमार पांडे, स्कोर फाउंडेशन के जॉन अब्राहम आदि उपस्थित रहे। जॉन अब्राहम ने सीआरसी में संचालित गतिविधियों के लिए सीआरसी के सभी प्रकल्पों का भ्रमण भी किया तथा भविष्य में सीआरसी गोरखपुर के साथ मिलकर के पुनर्वास विशेष करके दृष्टि दिव्यांगजनों के लिए उपलब्ध सेवाओं को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग देने की बात कही।

सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने पीपीटी के माध्यम से सीआरसी गोरखपुर में संचालित सेवाओं की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि सीआरसी गोरखपुर की टीम एक संगठित टीम है जिसके प्रयास से सीआरसी गोरखपुर आसपास के 25 से ज्यादा जनपदों में दिव्यांगजनों को सेवाएं प्रदान कर रही है।

इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री नागेंद्र पांडे ने किया। सीआरसी गोरखपुर के पुनर्वास अधिकारी श्री राजेश कुमार यादव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी की जयंती

गोरखपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद की अध्यक्षता में तारामण्डल रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर संगठन सृजन बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री/भारत सरकार के पूर्व रेल मंत्री स्व0 कमलापति त्रिपाठी का जयन्ती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया।

संगठन सृजन बैठक को लेकर स्नेहलता गौतम, अभिषेक राय गांधी, इन्द्रजीत चैधरी, राजेन्द्र यादव, देवेन्द्र निषाद धनुष, हरिसेवक त्रिपाठी, विवेक सिंह सैंथवार, जितेन्द्र विश्वकर्मा ने संगठन सृजन विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अपने अपने सुझाव रखें। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी देवेन्द्र निषाद धनुष ने किया।महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि वार्ड अध्यक्षगण जल्द से जल्द अपनी कमेटी गठित कर पार्टी कार्यालय को उपलब्ध कराये।

टीम गठन में लापरवाही क्षम्य नहीं है। महानगर के सभी पदाधिकारी जिनको जो जिम्मेदारी मिली है अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें, तभी महानगर में एक मजबूत संगठन तैयार होगा मजबूत संगठन के दम पर महानगर के तमाम समस्याओं के लिए नगर निगम प्रशासन एवं महानगर प्रशासन से दो-दो हाथ करते हुए समस्याओं के समाधान कराया जायेगा।

निषाद ने स्व0 कमलापति त्रिपाठी जी के जन्मदिवस के अवसर पर अपनी श्रद्धासुमन भी अर्पित की।

कार्यक्रम में तसनीम आलम अंसारी, प्रभात चतुर्वेदी, सदानन्द पाण्डेय, अभिमन्यू विश्वकर्मा, रामू कुशवहा, रूकैया जौहर, अजय मिश्रा, जलालुद्दीन, संजीत सिंह, रामसहाय, आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

छह सितंबर तक चलेगा एमडीए अभियान का माप अप राउंड

गोरखपुर। फाइलेरिया से बचाव के लिए चल रहे सर्व जन दवा सेवा-एमडीए ‌अभियान का माप अप राउंड छह सितंबर तक चलाया जाएगा। इस दौरान छूटे हुए। लाभार्थियों को दवा खिलाई जाएगी। अभियान के मुख्य चरण के अंतिम दिन सोमवार को स्कूलों में भी दवा का सेवन कराया गया। दस अगस्त से एक सितंबर तक के इस चरण में सतासी फीसदी लाभार्थियों को दवा खिलाई जा चुकी है।

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि इस बार बांसगांव, गोला, पाली, पिपरौली और उरुवा ब्लॉक में अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही शहरी क्षेत्र के नथमलपुर वार्ड में भी अभियान चल रहा है। इसी क्रम में एक सितंबर को फाइलेरिया कंट्रोल यूनिट के निरीक्षक अजय पांडे के सहयोग नथमलपुर अर्बन पीएचसी क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल सूरजकुंड में 287 बच्चों और आचार्य को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई गई । इस प्रयास में नथमलपुर अर्बन पीएससी से डॉक्टर , फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन एवं पाथ संस्था से देश दीपक सिंह ने सहयोग किया।

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि अभियान में दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है। सभी लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम के सामने ही दवा खाएं। दो साल से कम उम्र के बच्चे, अति गंभीर बीमार लोग और गर्भवती को इस दवा का सेवन नहीं करना है। जिन लोगों के भीतर पहले से माइक्रोफाइलेरिया मौजूद होते हैं उन्हें दवा सेवन के बाद कभी कभी उल्टी, मितली, चक्कर आने जैसे लक्षण आने लगते हैं जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। यह अपने आप ठीक हो जाता है।

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया, जिसे आम बोलचाल में "हाथीपाँव" कहा जाता है, एक परजीवी जनित रोग है जो संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है। इसके दुष्परिणाम वर्षों बाद प्रकट होते हैं और यह शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्तर पर व्यक्ति को कमजोर कर देता है। यह बीमारी न हो इसीलिए अभियान चला कर बचाव की दवा खिलाई जा रही है।

दवा का सेवन क्यों आवश्यक है?

• दवा मुफ्त, सुरक्षित और अत्यंत प्रभावी है।

• संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में मदद करती है।

• लक्षण प्रकट होने से पहले ही रोकथाम संभव है।

• दवा सेवन से समुदाय में संक्रमण फैलाव रुकता है।