कलवार सेवा समिति द्वारा श्री बलभद्र पूजनोत्सव का आयोजन किया गया, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया,
सुगौली कलवार सेवा समिति ट्रस्ट सुगौली द्वारा शुक्रवार को स्थानीय उत्सव कुंज में श्री बलभद्र पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमं बड़े संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आचार्य वीपीन द्वारा विधि विधान पूर्वक वैद्दिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा की शुरुआत की गई। जिसके बाद मौजूद लोगों ने बलभद्र भगवान का पूजा अर्चना किया। दुर दराज से पहूंचे हजारों की संख्या में कलवार समाज के पुरूष - महिलाओं एवं बच्चों ने अपने कुल देवता का पूजा अर्चना किया। मौके पर भक्ति भावना के साथ लोगों ने भगवान बलभद्र का स्तुती किया।
मौके पर आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके आयोजन समिति द्वारा आगत अतिथियों, स्थानीय वुद्धिजीवियों का स्वागत भी किया गया। मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश गुप्ता, हरिमोहन भगत, रामगोपाल खंडेलवाल, पूर्व एमएलसी सतीश कुमार, महंत मनीष दास, प्रमुख रीता देवी, अशोक गुप्ता, हरिशंकर सर्राफ, डा. कौशल्या केसरी, रंजीत गुप्ता, आशिष कुमार मो. साबिर, अशोक सोनी, विशाल गुप्ता, प्रियांशु सर्राफ सहित अन्य गणमान्य व बड़े संख्या में लोग मौजूद थे। पूजनोत्सव समारोह में पहूंचे अतिथियों ने अपना अपना विचार व्यक्त भी किया। वहीं आयोजन समिति द्वारा समाज के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों व प्रतिभवान छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश गुप्ता ने भगवान बलभद्र से कामना करते हुए उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक बड़ा अवसर है। जहां समाज के लोग एक साथ बैठकर पूजन कर रह रहे है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपने परिवार के बच्चे को बेहतर शिक्षा देने की नसीहत दिया। हरिमोहन भगत ने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि सुगौली में लंबे समय से बलभद्र पूजा होते आ रहा है जो सौभाग्य की बात है। वहीं उपस्थित वुद्धिजीवियों ने इस पहल का स्वागत किया। इस पूजन समारोह में कलवार सेवा समिति की संरक्षक सुगौली चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, संरक्षक दुर्गा भाष्कर, कलवार सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता , सचिव कुणाल कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष डा.प्रशांत कुमार, मिथलेश कुमार गुप्ता, सदस्य कामेश्वर गुप्ता, उदय गुप्ता, कुंदन गुप्ता, सुभाष गुप्ता, शशिभूषण गुप्ता, गौरीशंकर प्रसाद, राजा कुमार, प्रियांशु कुमार, विक्रांत गुप्ता, संतोष गुप्ता, सचिन कुमार आदि तत्पर रहे।
Aug 30 2025, 08:41