जहानाबाद फल्गु नदी में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों को अरिस्टो फार्मा ने दी राहत
जहानाबाद। फल्गु नदी में आई बाढ़ से प्रभावित लाचार और बेबस परिवारों के बीच अरिस्टो फार्मा ने राहत सामग्री का वितरण किया। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं प्रसिद्ध उद्योगपति उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू के निर्देश पर 25 अगस्त को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रभावित गांवों में पहुंची CSR टीम
अरिस्टो फार्मा की CSR टीम ने जहानाबाद जिले के मेटरा, गिरधरपुर, तुलसीपुर, बिजलीपुर, मुकीमपुर और भारथु गांवों में बाढ़ प्रभावित परिवारों की सूची तैयार कर राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान करीब 700 पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचाए गए।
राहत सामग्री में शामिल रहीं आवश्यक वस्तुएं
राहत पैकेट में चावल, आटा, दाल, तेल, बिस्किट और पीने का पानी समेत अन्य जरूरी सामान शामिल थे। इन सामग्रियों को खासतौर पर उन परिवारों को दिया गया, जिनके घर बाढ़ की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए थे या जिनके पास खाने-पीने की पर्याप्त सुविधा नहीं थी।
मानवता की मिसाल
अरिस्टो फार्मा के CSR एक्जीक्यूटिव अनुराग गुंजन ने कहा कि कठिन परिस्थिति में समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाना हर संस्थान का नैतिक कर्तव्य है। बाढ़ पीड़ितों तक राहत पहुंचाकर अरिस्टो फार्मा ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि आगे भी कंपनी अपने MD भोला बाबू के मार्गदर्शन में इसी तरह समाज सेवा के कार्य करती रहेगी।
क्या बोले पूर्व मुखिया पति
इस अवसर पर भारथू पंचायत के पूर्व मुखिया पति मधुसूदन शर्मा ने बताया कि भयावह बाढ़ से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। इसी को देखते हुए अरिस्टो फार्मा के MD भोला बाबू से सहयोग की अपील की गई, जिसके बाद उन्होंने 700 से 800 पैकेट राहत सामग्री भेजी। CSR टीम ने इन्हें गांव-गांव जाकर जरूरतमंदों में बांटा।
ग्रामीणों ने जताया आभार
राहत सामग्री मिलने के बाद ग्रामीणों ने अरिस्टो फार्मा और भोला बाबू का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कंपनी का यह सहयोग कठिन समय में बड़ी मदद साबित हुआ है और उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह सहयोग मिलता रहेगा।

जहानाबाद। फल्गु नदी में आई बाढ़ से प्रभावित लाचार और बेबस परिवारों के बीच अरिस्टो फार्मा ने राहत सामग्री का वितरण किया। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं प्रसिद्ध उद्योगपति
उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू के निर्देश पर 25 अगस्त को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जहानाबाद। फल्गु नदी का जलस्तर एक बार फिर खतरे का संकेत देने लगा है। शुक्रवार की देर रात करीब 2 बजे घोसी प्रखंड के कई गांवों में अचानक नदी का पानी घुस आया। सुबह होते-होते जल प्रवाह और तेज हो गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
जहानाबाद बुनियाद केंद्र में दिव्यांगजन आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके परिजन शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन संबंधित अधिकारियों ने किया और दिव्यांगजनों से संवाद करते हुए आपदा की स्थिति में सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जहां सामान्य व्यक्ति आपदा के समय अपने बचाव के कई विकल्प निकाल सकते हैं, वहीं दिव्यांगजनों के लिए यह चुनौतीपूर्ण होता है। इसलिए ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दिव्यांगजन समय पर सही कदम उठाकर सुरक्षित रह सकें।बुनियाद केंद्र की जिला प्रबंधक अनु कुमारी ने बताया कि इस तरह के शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों तक आपदा सुरक्षा का संदेश पहुँचाना ही मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रखंड स्तर पर भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजन इसका लाभ उठा सकें। अनु कुमारी ने यह भी बताया कि दिव्यांगजन अलग-अलग प्रकार के होते हैं—कुछ शारीरिक रूप से, कुछ मानसिक रूप से, कुछ देखने-सुनने में असमर्थ होते हैं, तो कुछ चलने-फिरने में अक्षम। ऐसे में हर प्रकार की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बुनियाद केंद्र निरंतर सहयोग करता है।धनंजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यदि किसी दिव्यांगजन को कोई समस्या हो तो वे सीधे बुनियाद केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। यहाँ पर उन्हें आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण जैसे—श्रवण यंत्र, ट्राईसाइकिल और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं।कार्यक्रम में बुनियाद केंद्र के कर्मचारी विशाल कुमार सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
जहानाबाद मौसम विभाग द्वारा 21 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक चतरा एवं हजारीबाग क्षेत्र में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इसके मद्देनजर फल्गु नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि की आशंका व्यक्त की गई है। जिला प्रशासन ने इसको लेकर अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
जहानाबाद। प्रयत्न नारी शक्ति महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, सदर जहानाबाद की वार्षिक प्रतिनिधि आमसभा का आयोजन एक निजी रेस्ट हाउस में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष
नीतू कुमारी ने की।
Aug 26 2025, 19:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
36.7k