/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png StreetBuzz जहानाबाद में बेरोजगार युवाओं के बीच टूल किट और स्टडी किट का वितरण Barunkumar
जहानाबाद में बेरोजगार युवाओं के बीच टूल किट और स्टडी किट का वितरण
जहानाबाद। श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय, जहानाबाद की ओर से बेरोजगार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद पहुंचाने के उद्देश्य से टूल किट एवं स्टडी किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन श्याम नगर स्थित जिला नियोजनालय परिसर में किया गया।

इस अवसर पर मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षित 23 अभ्यर्थियों को स्वरोजगार हेतु संबंधित ट्रेड का टूल किट तथा वार्षिक पारिवारिक आय ₹3 लाख से कम वाले 31 अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए स्टडी किट (पुस्तकें) निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। किट का वितरण उप निदेशक (नियोजन) पटना प्रमंडल, पटना और जिला नियोजन पदाधिकारी  आकृति कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।

युवाओं के लिए उपयोगी योजना

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहा कि टूल किट बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार अपनाने और आत्मनिर्भर बनने में सहायक होगी, वहीं स्टडी किट से आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि जिला नियोजनालय की ओर से ऐसे कार्यक्रम आगे भी लगातार आयोजित किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने पात्र अभ्यर्थियों से अपील की कि वे कार्यालय में संपर्क कर आवेदन देकर इस योजना का लाभ उठाएं।

जहानाबाद : फर्जी आईडी बनाकर पति ने किया अश्लील वीडियो वायरल, पत्नी ने साइबर थाने में दर्ज कराई शिकायत

जहानाबाद। जिले में वैवाहिक विवाद का मामला अब साइबर क्राइम तक पहुँच गया है। एक महिला ने अपने पति पर फर्जी आईडी बनाकर अश्लील वीडियो वायरल करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़ितामहिला परवीन ने इस संबंध में जहानाबाद साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
दहेज प्रताड़ना से साइबर अपराध तक
जानकारी के अनुसार, महिला की शादी वर्ष 2019 में झारखंड के बोकारो जिले के चलकारी गांव निवासी मोहम्मद आविद जफर से हुई थी। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा और उनके एक बच्ची भी हुई। लेकिन कुछ समय बाद पति और ससुरालवालों ने दहेज की मांग शुरू कर दी। दहेज पूरा न होने पर नाजिया को मारपीट और प्रताड़ना झेलनी पड़ी, जिसके बाद वह अपने मायके खुतवन चक आकर रहने लगी। कई बार समझौते की कोशिशें विफल रहीं तो नाजिया ने वर्ष 2023 में जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में तलाक का मुकदमा दायर कर दिया। आरोप है कि इसके बाद से पति मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगा। दबाव न मानने पर उसने नाजिया की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर डालना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, पति ने उसका मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक कर दिया, जिसके बाद पीड़िता को लगातार अजनबी कॉल आने लगे।
महिला ने की कार्रवाई की मांग
पीड़िता ने अश्लील वीडियो की कॉपी समेत कई साक्ष्य साइबर थाने को सौंपे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला परवीन ने पति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर सवाल
यह मामला सोशल मीडिया के दुरुपयोग और दांपत्य संबंधों में विश्वास टूटने की गंभीर तस्वीर पेश करता है। पति-पत्नी का निजी भरोसा जब ब्लैकमेल का हथियार बन जाए तो यह न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि समाज के लिए भी शर्मनाक स्थिति है।
फिलहाल इस मामले में प्रशासनिक प्रतिक्रिया आना बाकी है। अब देखना है कि आरोपी पति के खिलाफ पुलिस क्या कदम उठाती है।
अरिस्टो कंपनी के MD उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने तुलसीपुर गांव को गोद लिया, बोले— एक साल में गांव की तस्वीर बदल दूंगा
भागलपुर। देश के जाने-माने उद्योगपति और अरिस्टो कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू इन दिनों बिहार दौरे पर हैं। समाज सेवा और ग्रामीण विकास की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उन्होंने भागलपुर जिले के तुलसीपुर गांव को गोद लिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस-जिस गांव को वे गोद लेते हैं, वहां एक साल के भीतर तस्वीर पूरी तरह बदल जाती है।

भोला बाबू ने ग्रामीणों से कहा कि आज आप इस गांव की तस्वीर लें और एक साल बाद फिर से तस्वीर लें, फर्क साफ दिखाई देगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि गांव में हर तरफ विकास की गूंज होगी—चाहे वह चापाकल हो, सोलर स्ट्रीट लाइट, गलियां हों या किसानों के लिए योजनाएं।

उन्होंने बताया कि तुलसीपुर में केले की खेती अधिक होती है, लेकिन इसकी उपज का सही उपयोग नहीं हो पाता। इसके समाधान के लिए वे कंपनी के CSR फंड से यहां केला फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की योजना बना रहे हैं, ताकि केले से चिप्स और अन्य उत्पाद बनाकर किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सके और स्थानीय युवाओं व महिलाओं को रोजगार मिल सके।

इसके साथ ही उन्होंने गांव में विवाह भवन, स्कूल, आईटीआई केंद्र और समुदाय भवन बनाने की घोषणा की। स्थानीय स्कूल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पाया कि शौचालय और शुद्ध पानी की सुविधा की भारी कमी है। इस पर उन्होंने तुरंत शौचालय निर्माण, आरओ वाटर सिस्टम, चापाकल और सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच स्कूल बैग, किताबें-कॉपी, स्पोर्ट्स किट और क्रिकेट किट भी वितरित किए गए। छात्रों में इसे लेकर खासा उत्साह देखा गया। भोला बाबू ने कहा कि यदि किसी भी स्कूल को पढ़ाई से जुड़ी सामग्री की जरूरत हो तो वे सीधे उनकी CSR टीम से संपर्क कर सकते हैं।

गांव पहुंचने पर जिला परिषद सदस्य गौरव राय ने भोला बाबू का भव्य स्वागत किया और उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। सभा में महिलाओं की बड़ी संख्या देखकर भोला बाबू ने विशेष खुशी जताई और कहा कि महिलाओं के लिए भी रोजगार योजनाएं शुरू की जाएंगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।

सभा को संबोधित करते हुए भोला बाबू ने कहा कि बिहार में बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने उत्पाद बेचती हैं, लेकिन उनका CSR फंड बिहारवासियों के विकास में कम ही खर्च होता है। उन्होंने अपील की कि हर बड़ी कंपनी बिहार के छोटे-छोटे गांवों को गोद ले और वहां विकास कार्य करे। ऐसा होने पर बिहार की तस्वीर बदल जाएगी, बेरोजगारी खत्म होगी और बच्चों को अच्छी शिक्षा व खेल-कूद की सुविधाएं मिलेंगी।

उन्होंने कहा कि उनका खुद का प्रयास रहेगा कि अरिस्टो कंपनी के CSR फंड से बिहार के लोगों का विकास हो, किसानों की आय बढ़े और बच्चों को पढ़ाई व खेलकूद के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

जहानाबाद जदयू जिला कार्यालय में नवमनोनीत राज्य राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य सुनील पांडेय का अभिनंदन j
जहानाबाद जदयू बिहार राज्य राजनीतिक सलाहकार समिति के नवमनोनीत सदस्य सुनील पांडेय का  जदयू जिला कार्यालय, जहानाबाद में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी और जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने उन्हें पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।

अभिनंदन समारोह में जदयू नेता जय प्रकाश चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने सुनील पांडेय को नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पार्टी और सशक्त होगी।

पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी ने कहा कि सुनील पांडेय के लंबे राजनीतिक अनुभव और जमीनी जुड़ाव से पार्टी को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। वहीं, जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने कहा कि उनकी संगठनात्मक क्षमता और जनसेवा के प्रति समर्पण ने हमेशा पार्टी को मजबूती दी है, और नई भूमिका में भी वे उत्कृष्ट कार्य करेंगे।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजू पटेल, जिला सचिव पंकज राकेश, प्रवक्ता रजनीश विक्कू, कार्यालय प्रभारी मुरारी यादव, प्रवीण दांगी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और तालियों की गड़गड़ाहट से अपने नेता का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव ने किया और अंत में सभी ने संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
एस.एस. कॉलेज में ‘राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रनिर्माण’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता
जहानाबाद स्थानीय एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद में आईक्यूएसी एवं भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रनिर्माण” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने प्रभावशाली संप्रेषण कौशल और गहन वैचारिक दृष्टिकोण से विषय पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. स्नेहा स्वरूप ने कहा कि राष्ट्रनिर्माण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए राष्ट्रवाद की भावना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जातीयता और सांप्रदायिकता जैसे संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर ही देश के सर्वांगीण विकास में योगदान संभव है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्रनिर्माण का महान लक्ष्य तभी प्राप्त होगा जब समाज का प्रत्येक वर्ग इसमें सक्रिय और उत्साहपूर्ण भागीदारी निभाए।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशा कुमारी ने हासिल किया, जबकि दूसरा और तीसरा स्थान क्रमशः शबनम कुमारी और अमित कुमार के नाम रहा। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति देखने को मिली।

बोधगया में प्रथम पुण्यतिथि एवं पुस्तक लोकार्पण-सह-सम्मान समारोह संपन्न

बोधगया (बिहार),न्यू एरिया, चेरकी रोड, दोमुहान, बोधगया में रविवार को प्रथम पुण्यतिथि एवं मगध साहित्य णागणूर पुस्तक लोकार्पण-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग़ज़लकार सागर आनंद द्वारा रचित कैलाशतंत्री की पाँचवीं कथा नागपंछीं का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के आयोजक श्री दिनेश कुमार, संयोजक पंकज कुमार अमन एवं स्वागतकर्ता श्री कमलेश्वर सिंह रहे, जबकि संचालन पंकज कुमार अमन ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत आत्मा सबुज देवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना से हुई। तत्पश्चात् आगंतुक अतिथियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर ग़ज़लकार सागर आनंद को “साहित्य वैज्ञानिक” की उपाधि प्रदान की गई, जो पंकज कुमार अमन द्वारा दी गई और पंकज कुमार अमन एवं डॉ. मानसी सिंह के हाथों सौंपी गई।

साथ ही, णागणूर टीम के सदस्य कुमार सरगम को “णागणूर हिंदी गायक”, अंचल कुमारी और प्रीति प्रिया को “णागणूर हिंदी गायिका” तथा टुनटुन मस्ताना को “णागणूर नाट्य नटंकर अभिनेता” की उपाधि ग़ज़लकार सागर आनंद, णागणूर प्रथम शोधार्थी पंकज कुमार अमन एवं डॉ. मानसी सिंह के हाथों सम्मान पत्र देकर प्रदान की गई।

कार्यक्रम में णागणूर क्लास एवं णागणूर रिसर्च सेंटर की बच्चियों ने सागर आनंद की ग़ज़लों की शानदार प्रस्तुति दी, जिसने माहौल को भावपूर्ण बना दिया। मौके पर ग़ज़लकार सागर आनंद, राणा वीरेंद्र सिंह, डॉ. मानसी सिंह, विवेक कुमार, बंनकटेश कुमार, इन्दल कुमार, मशहूर शायर एवं ग़ज़लकार खालिक हुसैन परदेशी सहित अनेक साहित्यकार एवं कविजन मौजूद रहे।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार प्रियदर्शी ने किया।

बचपन की शरारत, यादें, राखी का वादा, और रिश्ते की मिठास सब संतुलित तरीके से आए हैं।:अमृतेश
आधी उम्र लड़ाई में और आधा इंतज़ार में
एक अनोखा रिश्ता है ये बहनों का संसार में
खुश होती हैं ऐसे जैसे कोई मन्नत पूरी गई
जब भाई आ जाता है घर राखी के त्योहार में

दिल की हसरत इतनी होती कि भाई का हाथ मिले
मन की बगिया में फिर जैसे रंग बिरंगे फूल खिले
फूल खिले और प्यारा प्यारा रिश्तों का गुलदस्ता हो
बहनों का फिर कौन बिगाड़े जब भाई का साथ मिले

कोई नहीं मिलावट होती है बहनों के प्यार में
आधी उम्र लड़ाई में और आधा इंतज़ार में

बहन द्रौपदी के जीवन में श्रीकृष्णा सा भाई हो
और भाइयों के जीवन में रानी लक्ष्मीबाई हो
हे कान्हा जी सारी बहनें सारी रक्षाबंधन बाँध सकें
और किसी भी भाई की सूनी नहीं कलाई हो

भाई - बहन हैं नींव का पत्थर रिश्तों के आधार में
आधी उम्र लड़ाई में और आधा इंतज़ार में

काट के अपने दिल का टुकड़ा भाई विदा करता है
अपने घर के खालीपन को अश्कों भरता है
और चंद रुपयों की ख़ातिर बहना ताने सुनती है
बहनों के अंतः क्रंदन से भाई भी मरता है

आँखों में छपनेवाली क्यों छपती है अखबार में
आधी उम्र लड़ाई में और आधा इंतज़ार में


Happy Rakshabandhan
रक्षाबंधन पर बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने एसपी विनीत कुमार को बांधी राखी, मिला आशीर्वाद
जहानाबाद: रक्षाबंधन के अवसर पर बचपन प्ले स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक खास और प्रेरणादायक पहल की। विद्यालय के संचालक अरुण कुमार प्रवाल और शिक्षकों के नेतृत्व में बच्चों ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का महत्व सीखा और इस संदेश को फैलाने के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत कुमार से मुलाकात की।

बच्चों ने पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार आरती उतारी, तिलक लगाया और राखी बांधकर एसपी सर का सम्मान किया। इसके बाद मिठाई खिलाकर पर्व की मिठास साझा की गई।

इस स्नेहिल क्षण पर एसपी विनीत कुमार भावुक हो उठे और बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा “आज का दिन मेरे लिए बेहद खास है। इन मासूम बच्चों से राखी बंधवाकर एक अलग ही सुकून मिला। समय मिला तो मैं खुद स्कूल आकर इन बच्चों से जरूर मिलूंगा।”

उन्होंने बच्चों को मिठाई और चॉकलेट उपहार में दी और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी। एसपी सर ने बच्चों के साथ यादगार तस्वीरें भी खिंचवाईं, जिससे यह दिन बच्चों के लिए अविस्मरणीय बन गया।

विद्यालय संचालक अरुण कुमार प्रवाल ने बताया कि वे हर साल बच्चों को भारतीय परंपराओं और त्योहारों की जानकारी देने के लिए ऐसे आयोजन करते हैं। उन्होंने कहा “हमने सोचा कि समाज के रक्षक को भी इस पर्व में शामिल किया जाए। एसपी सर ने खुशी-खुशी समय निकाला, इसके लिए हम उनके आभारी हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि जहानाबाद की सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त रहने के बावजूद एसपी का बच्चों के लिए समय निकालना उनकी संवेदनशीलता और समाज के प्रति सोच को दर्शाता है।

यह आयोजन इस बात का प्रतीक बन गया कि रक्षाबंधन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को जोड़ने वाला सेतु है।

जदयू नेता निरंजन केशव सिंह ने महादलित बहनों संग मनाया रक्षाबंधन
जहानाबाद। वार्ड नंबर 1 बभना में जदयू नेता निरंजन केशव सिंह ने महादलित परिवार की बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर 251 महादलित बहनों ने निरंजन केशव सिंह (प्रिंस) और जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा की कलाई पर राखी बांधकर भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और आपसी एकता का संदेश दिया।

महादलित टोले में आयोजित इस कार्यक्रम के चलते पूरा इलाका उत्सवमय हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने की और मंच संचालन प्रशांत कुमार ने किया। इस दौरान दिलीप कुशवाहा ने कहा कि जदयू समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने के लिए प्रतिबद्ध है, खासकर गरीब और महादलित वर्ग के उत्थान के लिए पार्टी हमेशा अग्रसर रहती है। उन्होंने रक्षाबंधन को एकता, भाईचारे और प्यार का प्रतीक बताते हुए कहा कि हर वर्ग को समान अवसर और सम्मान मिलना चाहिए ताकि सामूहिक विकास संभव हो सके।

निरंजन केशव सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि महादलित बहनों का स्नेह और विश्वास उनके लिए अत्यंत मूल्यवान है। उन्होंने संकल्प लिया कि महादलित समुदाय के मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम में जदयू नेता हरेराम शर्मा, दाबथू पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू शर्मा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पूनम मांझी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मृत्युंजय कुमार, जदयू नेता रणधीर पटेल, मनोज चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद मंजू मांझी, प्रशांत, पूर्व वार्ड पार्षद राजेश कुमार, पंकज राकेश, शंकर मांझी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल को समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने वाला कदम बताया।

साईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने एसपी विनीत कुमार को बांधी राखी, रक्षाबंधन पर्व पर साझा की खुशियां

जहानाबाद रक्षाबंधन के पावन अवसर पर साईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल, सुलतानी पण्डुई, जहानाबाद के नन्हें छात्रों एवं छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत कुमार से मिलकर पर्व की खुशियां साझा कीं। विद्यालय की छोटी-छोटी बच्चियों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर विनीत कुमार को राखी बांधी, तिलक लगाकर आरती उतारी और मिठाई खिलाई। इस स्नेहिल मुलाकात में बच्चों से मिलकर एसपी विनीत कुमार भावुक और प्रसन्न नजर आए। उन्होंने कहा कि“नन्हे बच्चों से राखी बंधवाना मेरे लिए एक बेहद खास और भावनात्मक अनुभव है।”

एसपी ने विद्यालय की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और संस्कार का मेल अत्यंत आवश्यक है, और साईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल इसे बखूबी निभा रहा है। उन्होंने बच्चों को सफलता के टिप्स, जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा और संस्कारों का महत्व बताया।

इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को टॉफी और सुंदर उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। एसपी ने कहा “रक्षाबंधन सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि भाई-बहन के प्रेम, आत्मीयता और विश्वास का प्रतीक है। आज के इस दौर में बच्चों को इन मूल्यों से जोड़ना बेहद जरूरी है।”

बच्चों ने भी राखी बांधते हुए एसपी विनीत कुमार की दीर्घायु और सफलता की कामना की।

इससे पहले विद्यालय परिसर में सावन महोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया, जिससे स्कूल का वातावरण पूरी तरह त्योहारी उल्लास से सराबोर हो गया।

इस अवसर पर विद्यालय के संयोजक अनुभव सिंह ने कहा बच्चों को जब ऐसे बड़े अधिकारियों से मिलने का अवसर मिलता है, तो उनका आत्मविश्वास और उत्साह दोनों बढ़ता है। यह उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होता है।”

उन्होंने बताया कि विद्यालय निरंतर प्रयासरत है कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और आत्मविश्वास भी मिले। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और बच्चों की इस पहल को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।