एस.एस. कॉलेज में ‘राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रनिर्माण’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता
जहानाबाद स्थानीय एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद में आईक्यूएसी एवं भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रनिर्माण” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने प्रभावशाली संप्रेषण कौशल और गहन वैचारिक दृष्टिकोण से विषय पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. स्नेहा स्वरूप ने कहा कि राष्ट्रनिर्माण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए राष्ट्रवाद की भावना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जातीयता और सांप्रदायिकता जैसे संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर ही देश के सर्वांगीण विकास में योगदान संभव है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्रनिर्माण का महान लक्ष्य तभी प्राप्त होगा जब समाज का प्रत्येक वर्ग इसमें सक्रिय और उत्साहपूर्ण भागीदारी निभाए।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशा कुमारी ने हासिल किया, जबकि दूसरा और तीसरा स्थान क्रमशः शबनम कुमारी और अमित कुमार के नाम रहा। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति देखने को मिली।
Aug 14 2025, 20:20