बोधगया में प्रथम पुण्यतिथि एवं पुस्तक लोकार्पण-सह-सम्मान समारोह संपन्न
बोधगया (बिहार),न्यू एरिया, चेरकी रोड, दोमुहान, बोधगया में रविवार को प्रथम पुण्यतिथि एवं मगध साहित्य णागणूर पुस्तक लोकार्पण-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग़ज़लकार सागर आनंद द्वारा रचित कैलाशतंत्री की पाँचवीं कथा नागपंछीं का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के आयोजक श्री दिनेश कुमार, संयोजक पंकज कुमार अमन एवं स्वागतकर्ता श्री कमलेश्वर सिंह रहे, जबकि संचालन पंकज कुमार अमन ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत आत्मा सबुज देवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना से हुई। तत्पश्चात् आगंतुक अतिथियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर ग़ज़लकार सागर आनंद को “साहित्य वैज्ञानिक” की उपाधि प्रदान की गई, जो पंकज कुमार अमन द्वारा दी गई और पंकज कुमार अमन एवं डॉ. मानसी सिंह के हाथों सौंपी गई।
साथ ही, णागणूर टीम के सदस्य कुमार सरगम को “णागणूर हिंदी गायक”, अंचल कुमारी और प्रीति प्रिया को “णागणूर हिंदी गायिका” तथा टुनटुन मस्ताना को “णागणूर नाट्य नटंकर अभिनेता” की उपाधि ग़ज़लकार सागर आनंद, णागणूर प्रथम शोधार्थी पंकज कुमार अमन एवं डॉ. मानसी सिंह के हाथों सम्मान पत्र देकर प्रदान की गई।
कार्यक्रम में णागणूर क्लास एवं णागणूर रिसर्च सेंटर की बच्चियों ने सागर आनंद की ग़ज़लों की शानदार प्रस्तुति दी, जिसने माहौल को भावपूर्ण बना दिया। मौके पर ग़ज़लकार सागर आनंद, राणा वीरेंद्र सिंह, डॉ. मानसी सिंह, विवेक कुमार, बंनकटेश कुमार, इन्दल कुमार, मशहूर शायर एवं ग़ज़लकार खालिक हुसैन परदेशी सहित अनेक साहित्यकार एवं कविजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार प्रियदर्शी ने किया।
Aug 14 2025, 17:43