/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png StreetBuzz एस.एस. कॉलेज में ‘राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रनिर्माण’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता Barunkumar
एस.एस. कॉलेज में ‘राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रनिर्माण’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता
जहानाबाद स्थानीय एस.एस. कॉलेज, जहानाबाद में आईक्यूएसी एवं भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रनिर्माण” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने प्रभावशाली संप्रेषण कौशल और गहन वैचारिक दृष्टिकोण से विषय पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. स्नेहा स्वरूप ने कहा कि राष्ट्रनिर्माण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए राष्ट्रवाद की भावना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जातीयता और सांप्रदायिकता जैसे संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर ही देश के सर्वांगीण विकास में योगदान संभव है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्रनिर्माण का महान लक्ष्य तभी प्राप्त होगा जब समाज का प्रत्येक वर्ग इसमें सक्रिय और उत्साहपूर्ण भागीदारी निभाए।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशा कुमारी ने हासिल किया, जबकि दूसरा और तीसरा स्थान क्रमशः शबनम कुमारी और अमित कुमार के नाम रहा। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति देखने को मिली।

बोधगया में प्रथम पुण्यतिथि एवं पुस्तक लोकार्पण-सह-सम्मान समारोह संपन्न

बोधगया (बिहार),न्यू एरिया, चेरकी रोड, दोमुहान, बोधगया में रविवार को प्रथम पुण्यतिथि एवं मगध साहित्य णागणूर पुस्तक लोकार्पण-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग़ज़लकार सागर आनंद द्वारा रचित कैलाशतंत्री की पाँचवीं कथा नागपंछीं का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के आयोजक श्री दिनेश कुमार, संयोजक पंकज कुमार अमन एवं स्वागतकर्ता श्री कमलेश्वर सिंह रहे, जबकि संचालन पंकज कुमार अमन ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत आत्मा सबुज देवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना से हुई। तत्पश्चात् आगंतुक अतिथियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर ग़ज़लकार सागर आनंद को “साहित्य वैज्ञानिक” की उपाधि प्रदान की गई, जो पंकज कुमार अमन द्वारा दी गई और पंकज कुमार अमन एवं डॉ. मानसी सिंह के हाथों सौंपी गई।

साथ ही, णागणूर टीम के सदस्य कुमार सरगम को “णागणूर हिंदी गायक”, अंचल कुमारी और प्रीति प्रिया को “णागणूर हिंदी गायिका” तथा टुनटुन मस्ताना को “णागणूर नाट्य नटंकर अभिनेता” की उपाधि ग़ज़लकार सागर आनंद, णागणूर प्रथम शोधार्थी पंकज कुमार अमन एवं डॉ. मानसी सिंह के हाथों सम्मान पत्र देकर प्रदान की गई।

कार्यक्रम में णागणूर क्लास एवं णागणूर रिसर्च सेंटर की बच्चियों ने सागर आनंद की ग़ज़लों की शानदार प्रस्तुति दी, जिसने माहौल को भावपूर्ण बना दिया। मौके पर ग़ज़लकार सागर आनंद, राणा वीरेंद्र सिंह, डॉ. मानसी सिंह, विवेक कुमार, बंनकटेश कुमार, इन्दल कुमार, मशहूर शायर एवं ग़ज़लकार खालिक हुसैन परदेशी सहित अनेक साहित्यकार एवं कविजन मौजूद रहे।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार प्रियदर्शी ने किया।

बचपन की शरारत, यादें, राखी का वादा, और रिश्ते की मिठास सब संतुलित तरीके से आए हैं।:अमृतेश
आधी उम्र लड़ाई में और आधा इंतज़ार में
एक अनोखा रिश्ता है ये बहनों का संसार में
खुश होती हैं ऐसे जैसे कोई मन्नत पूरी गई
जब भाई आ जाता है घर राखी के त्योहार में

दिल की हसरत इतनी होती कि भाई का हाथ मिले
मन की बगिया में फिर जैसे रंग बिरंगे फूल खिले
फूल खिले और प्यारा प्यारा रिश्तों का गुलदस्ता हो
बहनों का फिर कौन बिगाड़े जब भाई का साथ मिले

कोई नहीं मिलावट होती है बहनों के प्यार में
आधी उम्र लड़ाई में और आधा इंतज़ार में

बहन द्रौपदी के जीवन में श्रीकृष्णा सा भाई हो
और भाइयों के जीवन में रानी लक्ष्मीबाई हो
हे कान्हा जी सारी बहनें सारी रक्षाबंधन बाँध सकें
और किसी भी भाई की सूनी नहीं कलाई हो

भाई - बहन हैं नींव का पत्थर रिश्तों के आधार में
आधी उम्र लड़ाई में और आधा इंतज़ार में

काट के अपने दिल का टुकड़ा भाई विदा करता है
अपने घर के खालीपन को अश्कों भरता है
और चंद रुपयों की ख़ातिर बहना ताने सुनती है
बहनों के अंतः क्रंदन से भाई भी मरता है

आँखों में छपनेवाली क्यों छपती है अखबार में
आधी उम्र लड़ाई में और आधा इंतज़ार में


Happy Rakshabandhan
रक्षाबंधन पर बचपन प्ले स्कूल के बच्चों ने एसपी विनीत कुमार को बांधी राखी, मिला आशीर्वाद
जहानाबाद: रक्षाबंधन के अवसर पर बचपन प्ले स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक खास और प्रेरणादायक पहल की। विद्यालय के संचालक अरुण कुमार प्रवाल और शिक्षकों के नेतृत्व में बच्चों ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का महत्व सीखा और इस संदेश को फैलाने के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत कुमार से मुलाकात की।

बच्चों ने पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार आरती उतारी, तिलक लगाया और राखी बांधकर एसपी सर का सम्मान किया। इसके बाद मिठाई खिलाकर पर्व की मिठास साझा की गई।

इस स्नेहिल क्षण पर एसपी विनीत कुमार भावुक हो उठे और बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा “आज का दिन मेरे लिए बेहद खास है। इन मासूम बच्चों से राखी बंधवाकर एक अलग ही सुकून मिला। समय मिला तो मैं खुद स्कूल आकर इन बच्चों से जरूर मिलूंगा।”

उन्होंने बच्चों को मिठाई और चॉकलेट उपहार में दी और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी। एसपी सर ने बच्चों के साथ यादगार तस्वीरें भी खिंचवाईं, जिससे यह दिन बच्चों के लिए अविस्मरणीय बन गया।

विद्यालय संचालक अरुण कुमार प्रवाल ने बताया कि वे हर साल बच्चों को भारतीय परंपराओं और त्योहारों की जानकारी देने के लिए ऐसे आयोजन करते हैं। उन्होंने कहा “हमने सोचा कि समाज के रक्षक को भी इस पर्व में शामिल किया जाए। एसपी सर ने खुशी-खुशी समय निकाला, इसके लिए हम उनके आभारी हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि जहानाबाद की सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त रहने के बावजूद एसपी का बच्चों के लिए समय निकालना उनकी संवेदनशीलता और समाज के प्रति सोच को दर्शाता है।

यह आयोजन इस बात का प्रतीक बन गया कि रक्षाबंधन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को जोड़ने वाला सेतु है।

जदयू नेता निरंजन केशव सिंह ने महादलित बहनों संग मनाया रक्षाबंधन
जहानाबाद। वार्ड नंबर 1 बभना में जदयू नेता निरंजन केशव सिंह ने महादलित परिवार की बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर 251 महादलित बहनों ने निरंजन केशव सिंह (प्रिंस) और जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा की कलाई पर राखी बांधकर भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और आपसी एकता का संदेश दिया।

महादलित टोले में आयोजित इस कार्यक्रम के चलते पूरा इलाका उत्सवमय हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने की और मंच संचालन प्रशांत कुमार ने किया। इस दौरान दिलीप कुशवाहा ने कहा कि जदयू समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने के लिए प्रतिबद्ध है, खासकर गरीब और महादलित वर्ग के उत्थान के लिए पार्टी हमेशा अग्रसर रहती है। उन्होंने रक्षाबंधन को एकता, भाईचारे और प्यार का प्रतीक बताते हुए कहा कि हर वर्ग को समान अवसर और सम्मान मिलना चाहिए ताकि सामूहिक विकास संभव हो सके।

निरंजन केशव सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि महादलित बहनों का स्नेह और विश्वास उनके लिए अत्यंत मूल्यवान है। उन्होंने संकल्प लिया कि महादलित समुदाय के मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

कार्यक्रम में जदयू नेता हरेराम शर्मा, दाबथू पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू शर्मा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पूनम मांझी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मृत्युंजय कुमार, जदयू नेता रणधीर पटेल, मनोज चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद मंजू मांझी, प्रशांत, पूर्व वार्ड पार्षद राजेश कुमार, पंकज राकेश, शंकर मांझी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल को समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने वाला कदम बताया।

साईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने एसपी विनीत कुमार को बांधी राखी, रक्षाबंधन पर्व पर साझा की खुशियां

जहानाबाद रक्षाबंधन के पावन अवसर पर साईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल, सुलतानी पण्डुई, जहानाबाद के नन्हें छात्रों एवं छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत कुमार से मिलकर पर्व की खुशियां साझा कीं। विद्यालय की छोटी-छोटी बच्चियों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर विनीत कुमार को राखी बांधी, तिलक लगाकर आरती उतारी और मिठाई खिलाई। इस स्नेहिल मुलाकात में बच्चों से मिलकर एसपी विनीत कुमार भावुक और प्रसन्न नजर आए। उन्होंने कहा कि“नन्हे बच्चों से राखी बंधवाना मेरे लिए एक बेहद खास और भावनात्मक अनुभव है।”

एसपी ने विद्यालय की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और संस्कार का मेल अत्यंत आवश्यक है, और साईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल इसे बखूबी निभा रहा है। उन्होंने बच्चों को सफलता के टिप्स, जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा और संस्कारों का महत्व बताया।

इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को टॉफी और सुंदर उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। एसपी ने कहा “रक्षाबंधन सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि भाई-बहन के प्रेम, आत्मीयता और विश्वास का प्रतीक है। आज के इस दौर में बच्चों को इन मूल्यों से जोड़ना बेहद जरूरी है।”

बच्चों ने भी राखी बांधते हुए एसपी विनीत कुमार की दीर्घायु और सफलता की कामना की।

इससे पहले विद्यालय परिसर में सावन महोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया, जिससे स्कूल का वातावरण पूरी तरह त्योहारी उल्लास से सराबोर हो गया।

इस अवसर पर विद्यालय के संयोजक अनुभव सिंह ने कहा बच्चों को जब ऐसे बड़े अधिकारियों से मिलने का अवसर मिलता है, तो उनका आत्मविश्वास और उत्साह दोनों बढ़ता है। यह उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होता है।”

उन्होंने बताया कि विद्यालय निरंतर प्रयासरत है कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और आत्मविश्वास भी मिले। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और बच्चों की इस पहल को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

जहानाबाद: आय से अधिक संपत्ति मामले में DSP संजीव कुमार के ठिकानों पर SVU की बड़ी कार्रवाई, तीन जिलों में एक साथ छापेमारी

जहानाबाद/पटना/खगड़िया,बिहार में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के तहत स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने शुक्रवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जहानाबाद में पदस्थापित पुलिस उपाधीक्षक (DSP) संजीव कुमार के पटना, खगड़िया और जहानाबाद स्थित आवासों और अन्य ठिकानों पर SVU की टीम ने एक साथ छापेमारी की।

1.52 करोड़ की अवैध संपत्ति का आरोप

SVU द्वारा दर्ज कांड संख्या 16/2025 के अनुसार, DSP संजीव कुमार पर 1 करोड़ 52 लाख 42 हजार 469 रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है, जो उनकी ज्ञात वैध आय से कहीं अधिक है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) और भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 61(2)(ए) के तहत की जा रही है।

तीन जिलों में एक साथ दबिश

SVU की टीम ने शुक्रवार सुबह एक ही समय पर पटना, जहानाबाद और खगड़िया स्थित DSP के ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, प्रॉपर्टी डीड, बैंक खाते संबंधी जानकारी, संदिग्ध निवेश से जुड़े कागजात और अन्य कीमती सामान जब्त किए गए।

बरामद दस्तावेजों की हो रही गहन जांच

जांच टीम द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों, नकदी, आभूषणों और अन्य अघोषित संपत्तियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। SVU सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच के बाद अवैध संपत्ति की जब्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

SVU थाने में दर्ज हुआ मामला

इस केस की एक विशेष बात यह है कि SVU ने स्वतः संज्ञान लेते हुए अपने ही थाने में प्राथमिकी दर्ज की है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि DSP के विरुद्ध पहले से पुख्ता साक्ष्य इकठ्ठा किए जा चुके थे।

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

DSP स्तर के अधिकारी पर हुई इस कार्रवाई से बिहार पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हालांकि SVU की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों का कहना है कि जांच पूर्ण होने के बाद मामले में विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

जहानाबाद में “आव्या हेल्थ केयर हॉस्पिटल” का भव्य शुभारंभ, अब हर बीमारी का मिलेगा समुचित इलाज एक ही छत के नीचे

महिलाओं के लिए विशेष सुविधा, 24×7 इमरजेंसी सेवा एवं प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम उपलब्ध

जहानाबाद स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक नई दिशा देते हुए “आव्या हेल्थ केयर हॉस्पिटल” ने राजा बाजार बाईपास के पास अपनी सेवाओं की शुरुआत की है। यह आधुनिक अस्पताल दिल्ली एम्स और एमसीआई से प्रशिक्षित डॉक्टरों की देखरेख में, जिलेवासियों को बेहतर और सुलभ इलाज उपलब्ध कराने का संकल्प लेकर खोला गया है।

अस्पताल की मुख्य स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. कुमारी दिव्यमाला ने बताया कि महिलाओं की उन स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज यहां किया जाएगा, जिन्हें अक्सर महिलाएं शर्म या संकोचवश छिपा लेती हैं। उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि महिलाएं अपनी समस्याएं खुलकर साझा करें ताकि हम उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा दे सकें। हम सामान्य प्रसव को प्राथमिकता देते हैं और मातृ एवं शिशु की देखभाल में पूरी सतर्कता बरतते हैं।"

डॉ. प्रभात कुमार (जनरल फिजिशियन) ने जानकारी दी कि अस्पताल में OPD और IPD दोनों की सुविधा उच्च स्तर की है। इसके अतिरिक्त डॉ. तरुण शर्मा (MBBS) एवं डॉ. अभिषेक (MBBS) जैसे अनुभवी चिकित्सक भी मरीजों की सेवा में उपलब्ध रहेंगे।

अस्पताल की एक अहम विशेषता यह है कि यहां 24×7 इमरजेंसी सेवा तथा निशुल्क एंबुलेंस सुविधा भी दी जा रही है। यदि किसी गंभीर मरीज को इलाज के लिए पटना स्थानांतरित करना पड़े, तो उसे मुफ्त एंबुलेंस सेवा के जरिए पटना स्थित सेंटर में भेजा जाएगा और वहाँ उचित शुल्क पर उसका इलाज किया जाएगा।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए अस्पताल की ओर से रियायती दरों पर इलाज की व्यवस्था की गई है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों – पुरुष एवं महिलाएं – दोनों के लिए अलग से सुविधाएं दी गई हैं, ताकि उन्हें

पत्रकार रंजीत राजन को मातृशोक विधायक सहित सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के लोगों ने जतायी शोक संवेदना
जहानाबाद। जिले के एबीपी न्यूज और आज हिंदी दैनिक सहित कई समाचार संस्थानों से जुड़े पत्रकार व शहर के नया टाेला निवासी रंजीत राजन की 80 वर्षीय माताजी ललिता देवी जी का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। पार्थिव शरीर का देर शाम फतुहा के गंगा नदी घाट पर दास संस्कार कर दिया गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही समाज के विभिन्न उपकरणों के लोगों का घर पर जाकर शोक संवेदना प्रकट करने का सिलसिला शुरू हो गया। शाेकाकुल पत्रकार के घर जाकर घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, स्थानीय विधायक सुदय यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश दास, राजद नेत्री आभा रानी, प्रसिद्ध चिकित्सक डा.गिरिजेश कुमार, रेडक्रॉस के चेयरमैन डा. सत्येन्द्र कुमार, सचिव राजकिशोर शर्मा, पत्रकार मदन शर्मा, अधिवक्ता मुकेश चंद्रवंशी, जदयू नेता जय प्रकाश चंद्रवंशी, पत्रकार वरुण कुमार, पत्रकार अभिषेक कुमार, पत्रकार अहमद, पत्रकार चंदन कुमार,क्षत्रिय महासभा के नेता मुकेश कुमार सिंह व राजद नेता विजय मंडल सहित समाज के विभिन्न उपकरणों के कई प्रमुख लोगों के अलावा उनके शुभचिंतकों ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। दरअसल पत्रकार की माताजी लंबे अरसे से बीमार चल रही थीं। उनके निधन पर पूर्व सांसद डा. जगदीश शर्मा व घोसी के पूर्व विधायक राहुल कुमार ने भी शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। समाज के विभिन्न उपकरणों के लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
जहानाबाद को मिला पल्मोनरी रोगियों के लिए समर्पित क्लीनिक, अब नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहर

डॉ. आकाश भारद्वाज करेंगे फेफड़ों और छाती संबंधी बीमारियों का इलाज, एमएलसी अनिल शर्मा ने किया उद्घाटन

जहानाबाद,फेफड़े और छाती से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए जहानाबाद में अब एक समर्पित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो गई है। काको रोड स्थित मगध हॉस्पिटल में पल्मोनरी रोग विशेषज्ञ डॉ. आकाश भारद्वाज ने अपना क्लीनिक आरंभ किया है, जो जिले और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है।

सोमवार को इस क्लीनिक का उद्घाटन बिहार विधान परिषद सदस्य (MLC) अनिल शर्मा के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में जिले के कई वरिष्ठ चिकित्सक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

स्थानीय स्तर पर मिलेगी राहत
इस अवसर पर एमएलसी अनिल शर्मा ने कहा,
"यह क्लीनिक न सिर्फ जहानाबाद, बल्कि आस-पास के जिलों के मरीजों के लिए भी एक वरदान साबित होगा। अब फेफड़े और सांस संबंधी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को पटना जैसे बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।"

आधुनिक सुविधाओं से युक्त इलाज
डॉ. आकाश भारद्वाज ने बताया कि इस क्लीनिक में टीबी, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, फेफड़ों के संक्रमण, एलर्जी, और पोस्ट-कोविड जटिलताओं का इलाज आधुनिक तकनीकों और विशेषज्ञ उपकरणों के जरिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य गांव और शहर दोनों के आम नागरिकों को सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है।

जनप्रतिनिधियों और विशेषज्ञों की सराहना
समारोह में उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जिले में पल्मोनरी चिकित्सा सेवाओं की काफी समय से कमी महसूस की जा रही थी, जिसे अब यह क्लीनिक दूर करेगा। यह पहल स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी।

स्वास्थ्य सेवाओं में आत्मनिर्भरता की ओर कदम
मगध हॉस्पिटल में शुरू हुए इस क्लीनिक से जहानाबाद अब पल्मोनरी रोगों के इलाज के मामले में आत्मनिर्भर बनता दिख रहा है। स्थानीय नागरिकों ने इसे जिले के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में एक वरदान बताते हुए डॉ. आकाश भारद्वाज को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। यह पहल न केवल एक आधुनिक चिकित्सा सुविधा की शुरुआत है, बल्कि ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों के लोगों को विशेषज्ञ सेवाओं से जोड़ने की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी है।