जदयू नेता निरंजन केशव सिंह ने महादलित बहनों संग मनाया रक्षाबंधन
जहानाबाद। वार्ड नंबर 1 बभना में जदयू नेता निरंजन केशव सिंह ने महादलित परिवार की बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर 251 महादलित बहनों ने निरंजन केशव सिंह (प्रिंस) और जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा की कलाई पर राखी बांधकर भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और आपसी एकता का संदेश दिया।
महादलित टोले में आयोजित इस कार्यक्रम के चलते पूरा इलाका उत्सवमय हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने की और मंच संचालन प्रशांत कुमार ने किया। इस दौरान दिलीप कुशवाहा ने कहा कि जदयू समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने के लिए प्रतिबद्ध है, खासकर गरीब और महादलित वर्ग के उत्थान के लिए पार्टी हमेशा अग्रसर रहती है। उन्होंने रक्षाबंधन को एकता, भाईचारे और प्यार का प्रतीक बताते हुए कहा कि हर वर्ग को समान अवसर और सम्मान मिलना चाहिए ताकि सामूहिक विकास संभव हो सके।
निरंजन केशव सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि महादलित बहनों का स्नेह और विश्वास उनके लिए अत्यंत मूल्यवान है। उन्होंने संकल्प लिया कि महादलित समुदाय के मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम में जदयू नेता हरेराम शर्मा, दाबथू पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू शर्मा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पूनम मांझी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मृत्युंजय कुमार, जदयू नेता रणधीर पटेल, मनोज चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद मंजू मांझी, प्रशांत, पूर्व वार्ड पार्षद राजेश कुमार, पंकज राकेश, शंकर मांझी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल को समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने वाला कदम बताया।
Aug 09 2025, 18:48