साईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने एसपी विनीत कुमार को बांधी राखी, रक्षाबंधन पर्व पर साझा की खुशियां
जहानाबाद रक्षाबंधन के पावन अवसर पर साईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल, सुलतानी पण्डुई, जहानाबाद के नन्हें छात्रों एवं छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत कुमार से मिलकर पर्व की खुशियां साझा कीं। विद्यालय की छोटी-छोटी बच्चियों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर विनीत कुमार को राखी बांधी, तिलक लगाकर आरती उतारी और मिठाई खिलाई। इस स्नेहिल मुलाकात में बच्चों से मिलकर एसपी विनीत कुमार भावुक और प्रसन्न नजर आए। उन्होंने कहा कि“नन्हे बच्चों से राखी बंधवाना मेरे लिए एक बेहद खास और भावनात्मक अनुभव है।”
एसपी ने विद्यालय की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और संस्कार का मेल अत्यंत आवश्यक है, और साईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल इसे बखूबी निभा रहा है। उन्होंने बच्चों को सफलता के टिप्स, जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा और संस्कारों का महत्व बताया।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को टॉफी और सुंदर उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। एसपी ने कहा “रक्षाबंधन सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि भाई-बहन के प्रेम, आत्मीयता और विश्वास का प्रतीक है। आज के इस दौर में बच्चों को इन मूल्यों से जोड़ना बेहद जरूरी है।”
बच्चों ने भी राखी बांधते हुए एसपी विनीत कुमार की दीर्घायु और सफलता की कामना की।
इससे पहले विद्यालय परिसर में सावन महोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया, जिससे स्कूल का वातावरण पूरी तरह त्योहारी उल्लास से सराबोर हो गया।
इस अवसर पर विद्यालय के संयोजक अनुभव सिंह ने कहा बच्चों को जब ऐसे बड़े अधिकारियों से मिलने का अवसर मिलता है, तो उनका आत्मविश्वास और उत्साह दोनों बढ़ता है। यह उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होता है।”
उन्होंने बताया कि विद्यालय निरंतर प्रयासरत है कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और आत्मविश्वास भी मिले। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और बच्चों की इस पहल को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
Aug 09 2025, 17:19