साईं मन्दिर के विशाल भंडारे में हजारों भक्तों ने ग्रहण किया महाप्रसाद ** श्रद्धा एवं विश्वास का दिखा अनूठा संगम, पुरे दिन लगा रहा ताँता*
पटना,श्री साईं शिव कृपा मन्दिर न्यास द्वारा श्री साईं बाबा प्राण प्रतिष्ठा के छब्बीसवें वार्षिक महोत्सव के द्विदिवसीय कार्यक्रम के दुसरे दिन प्रातः साईं बाबा का मंगल स्नान कराया गया उसके पश्चात् दूध, घी, मधु, दही, चन्दन एवं गंगा जल से उनका अभिषेक किया गया I वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री साईं बाबा की विशेष पूजा अर्चना की गयी तथा उनका विशेष श्रृगार कराया गया Iउक्त अवसर पर साईं भक्तों की भारी भीड़ उपस्थित थी I उसके पश्चात विशाल भंडारा सह महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम एस.वी.डी.स्कूल के सामने पार्क में आयोजित किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण किया I यह कार्यक्रम दिन के 12:30 बजे आरम्भ होकर रात्रि 10 बजे तक चलता रहा I रविवार की छुट्टी होने की वजह से पुरे दिन भंडारे के प्रसाद ग्रहण करने वाले साईं भक्तों का तांता लगा रहा I तीस हजार से ज्यादा साईं भक्तो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया I श्री साईं शिव कृपा मन्दिर न्यास समिति के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति ,पटना उच्च न्यायालय श्री राधा मोहन प्रसाद, पूर्व सचिव एवं न्यासी राजेश कुमार डब्लू ने बताया कि पुरे आयोजन के सफल संपादन में सभी न्यासियों साईं सेवादारों एवं भक्तों तथा दाताओं का भरपूर सहयोग रहा है I समारोह में कई बिशिष्ठ व्यक्तियों ने शिरकत की, जिसमे प्रमुख रूप से श्री साईं शिव कृपा मन्दिर के संस्थापक अध्यक्ष एवं निर्माणकर्ता तथा बिहार राज्य सवर्ण आयोग के उपाध्यक्ष श्री राजीव रंजन प्रसाद, पटना साहिब के सांसद श्री रवि शंकर प्रसाद , बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन , कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा, पूर्व सांसद राम कृपाल यादव, पुलिस महानिदेशक आलोक राज, पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू, उप महापौर श्रीमती रश्मि चंद्रवंशी ,पटना नगर निगम सशक्त स्थायी समिति के सदस्य एवं वार्ड 34 के पार्षद कुमार संजीत, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति संजय कुमार ,
शामिल हैं
Jul 28 2025, 21:06