मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऐतिहासिक निर्णयों के लिए जहानाबाद जदयू ने जताया आभार
जहानाबाद। जनता दल (यूनाइटेड) के जिला कार्यालय में रविवार को एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा समाज के सभी वर्गों के हित में लिए गए जनकल्याणकारी निर्णयों के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा और जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित किया।
वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लिए गए निर्णय न केवल बिहार की तस्वीर बदलने वाले हैं, बल्कि यह समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।125 यूनिट तक बिजली मुफ्त – आर्थिक राहत का बड़ा कदम
प्रेस वार्ता में सबसे पहले 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने के निर्णय की सराहना की गई। वक्ताओं ने कहा कि यह फैसला गरीब, मजदूर, किसान और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इससे करीब 90 लाख उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।
जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने याद दिलाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2012 में कहा था – “अगर हम बिजली नहीं देंगे तो वोट नहीं मांगेंगे।” आज बिहार में शहरी क्षेत्रों में औसतन 23 घंटे, और ग्रामीण क्षेत्रों में 22 घंटे तक बिजली आपूर्ति हो रही है, जो अपने आप में ऐतिहासिक उपलब्धि है।सामाजिक सुरक्षा पेंशन ₹1100 करने का स्वागत
मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह किए जाने पर जदयू नेताओं ने उन्हें संवेदनशील और जनमुखी नेतृत्व का प्रतीक बताया। यह निर्णय वृद्धजनों, विधवाओं, एकल महिलाओं और दिव्यांगों के जीवन को आर्थिक संबल देगा और उनकी गरिमा को मजबूती प्रदान करेगा।एक करोड़ रोजगार का संकल्प – युवाओं के लिए नई उम्मीद
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार द्वारा पाँच वर्षों में एक करोड़ नौकरी/रोजगार देने के संकल्प को भी क्रांतिकारी पहल बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि इससे बिहार के युवाओं को अपने राज्य में ही अवसर मिलेंगे, पलायन रुकेगा, और स्थानीय उद्यमिता और औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलेगा।हर पंचायत में विवाह भवन – सामाजिक आधारभूत संरचना को मिलेगा बल
मुख्यमंत्री की ओर से हर पंचायत में विवाह भवन निर्माण की घोषणा को ग्राम्य जीवन में बुनियादी सुधार का बड़ा कदम बताया गया। इससे ग्रामीण जनता को शादी-ब्याह, सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों के लिए एक सम्मानजनक और सुव्यवस्थित स्थल मिलेगा।
जनजागरूकता और प्रचार का आह्वान
प्रेस वार्ता के दौरान जदयू नेताओं ने अपील की कि इन योजनाओं की जानकारी हर गांव, टोले और परिवार तक पहुंचाई जाए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और मीडिया से भी आह्वान किया कि वे इस जनकल्याण अभियान का हिस्सा बनें और हर पात्र नागरिक को इन योजनाओं से जोड़ें।मुख्यमंत्री के नेतृत्व को बताया दूरदर्शी
अंत में सभी वक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक दूरदर्शी, संवेदनशील और विकासशील नेता बताते हुए उनके निर्णयों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने विश्वास जताया कि इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से बिहार आत्मनिर्भर, समावेशी और विकसित राज्य के रूप में आगे बढ़ेगा।इस प्रेस वार्ता में जदयू उपाध्यक्ष राजू पटेल, कमलेश वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल, जिला प्रवक्ता रजनीश कुमार बिकु, नेता मनोज चंद्रवंशी, मीडिया सेल जिलाध्यक्ष मधेश्वर यादव, मुरारी यादव, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष धनंजय दास, शंकर देव वर्मा सहित अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Jul 25 2025, 21:03