जहानाबाद के लोदीपुर गांव में आपसी विवाद में चली गोली, बच्ची घायल
जहानाबाद,कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में आपसी विवाद के दौरान गोली चलने की घटना सामने आई है। इस घटना में एक बच्ची सुमन कुमारी गोली लगने से घायल हो गई। फिलहाल उसका इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव में फाइनेंस पर ऑटो खरीदे जाने को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने फाइनेंस कंपनी से ऑटो लिया था, लेकिन किस्त नहीं चुकाने पर कंपनी द्वारा ऑटो उठा लिया गया। इसी को लेकर दो पक्षों में तनातनी बढ़ गई और देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष की ओर से गोली चला दी गई।
गोली वहीं मौजूद सुमन कुमारी नामक बच्ची को जा लगी। बच्ची की मां तिलकमणि देवी ने बताया कि गोली राकेश कुमार के बेटे ने चलाई थी। घायल सुमन को तुरंत सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि गोली उसके पैर में लगी है और अंदर फंसी हुई है।
बाइट: तिलकमणि देवी, मां सुमन कुमारी की
"हमलोग तो बस बाहर खड़े थे, हंगामा हुआ तो सब देखने गए। तभी गोली चली और मेरी बेटी को लग गई। गोली राकेश कुमार के बेटे ने चलाई थी। हमलोग बस इंसाफ चाहते हैं।"पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, लेकिन पुलिस की तैनाती से हालात नियंत्रण में हैं।
Jul 19 2025, 21:40
यूथ पार्लियामेंट सेशन:
आईएफ लीड:
ब्लाइंड गोल्ड:
समूह चर्चा:
जिला युवा अधिकारी सुशील करौलिया, अतिथि हरिशंकर कुमार, राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से विक्रम कुमार, स्वीटी राज, सौरभ कुमार, शुभम कुमार, विष्णु शंकर और वीर कुंवर जैसे समर्पित स्वयंसेवकों को मंच से सम्मानित किया।
इस नेतृत्व प्रशिक्षण ने यह साबित किया कि जहानाबाद के युवाओं में न केवल सीखने की ललक है, बल्कि वे भविष्य में समाज और देश के लिए सार्थक बदलाव के वाहक बन सकते हैं। आयोजन ने स्थानीय युवाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को नई दिशा दी।