जज्बे को सलाम! 80 वर्षीय बुजुर्ग रामनाथ प्रसाद ने बाढ़ के बीच निभाया कर दायित्व, कमर तक पानी में चलकर पहुंचे ITR भरने
जहानाबाद,जहां बाढ़ ने लोगों का जनजीवन ठप कर दिया है, वहीं जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड से एक प्रेरणादायक तस्वीर सामने आई है। 80 वर्षीय बुजुर्ग रामनाथ प्रसाद ने अपने कर्त्तव्यबोध और अनुशासन का ऐसा उदाहरण पेश किया, जिसने पूरे जिले का ध्यान खींचा है। बाढ़ के बावजूद वे कमर तक पानी में चलकर जहानाबाद के आयकर कार्यालय पहुंचे ताकि वे समय पर अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल कर सकें।
रामनाथ प्रसाद, जो एक सेवानिवृत्त शिक्षक हैं, वर्षों से नियमित रूप से खुद ही अपना ITR दाखिल करते आ रहे हैं। इस वर्ष बाढ़ के कारण परिवार वालों ने उन्हें रोका, लेकिन वे अपने निर्णय पर अडिग रहे। उन्होंने कहा, “कर्तव्य में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। जब सरकार हमसे समय पर टैक्स भरने की अपेक्षा करती है, तो यह हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम समय पर अपना फर्ज निभाएं।”
इस अभूतपूर्व संकल्प के साथ रामनाथ बाबू बाढ़ग्रस्त गलियों से होते हुए किसी तरह बस स्टैंड तक पहुंचे और फिर स्थानीय साधनों से आयकर अधिवक्ता मनोज कुमार सिन्हा के पास होरिलगंज, जहानाबाद स्थित आवास पहुँचे, जहाँ उन्होंने अपनी ITR दाखिल की।
मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि, “जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया, तब हम चौंक गए। इतनी उम्र और इतना पानी, लेकिन उनके चेहरे पर फर्ज निभाने का संतोष साफ झलक रहा था।”
रामनाथ बाबू का यह जज्बा अब पूरे जहानाबाद में चर्चा का विषय बन गया है। जहां एक ओर लोग मौसम और आपदा का बहाना बनाकर जिम्मेदारियों से बचते हैं, वहीं रामनाथ बाबू ने यह सिखाया कि नागरिक कर्तव्य किसी भी परिस्थिति में प्राथमिकता होनी चाहिए।
उनकी इस मिसाल को "कर्तव्यनिष्ठ नागरिकता की जीवंत तस्वीर" कहा जा रहा है, और आम जनमानस इसे प्रेरणास्रोत के रूप में देख रहा है।
Jul 18 2025, 16:11