अब आप बिना पैसे खर्च किए यानी फ्री में कोडिंग सीख सकते हैं और वो भी Google समेत ये टॉप विदेशी कॉलेज दे रहे मौका
![]()
डेस्क: आज की इस डिजिटल दुनिया में कोडिंग स्किल अब सिर्फ सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के लिए ही नहीं रह गए हैं बल्कि ये सभी क्षेत्र के प्रोफेशनल्स के लिए जरूरी हो गए हैं. चाहे आप टेक्निकल करियर का सपना देख रहे हों, अपना ऐप बनाना चाहते हों या सिर्फ वेबसाइट्स और एल्गोरिदम के बारे में जानना चाहते हों, यही वो समय है जब आप बिना पैसे खर्च किए यानी फ्री में कोडिंग सीख सकते हैं और वो भी गूगल जैसी बड़ी कंपनी और दुनिया के टॉप कॉलेजों से. जी हां, दुनिया की कुछ प्रतिष्ठित संस्थाएं जैसे गूगल, एमआईटी (MIT) और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से कई फ्री कोडिंग कोर्स ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें आप मुफ्त में दाखिला ले सकते हैं और सर्टिफिकेट भी पा सकते हैं.
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का CS50 कोर्स
हार्वर्ड विश्वविद्यालय का बेहद लोकप्रिय CS50 ‘पायथन के साथ प्रोग्रामिंग का परिचय’ एक बेहतरीन कोर्स है. इस कोर्स में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पायथन के बारे में विस्तार से बताया जाता है और साथ ही लूप, कंडीशन, फंक्शन आदि जैसे जरूरी प्रोग्रामिंग कॉन्सेप्ट भी सिखाए जाते हैं. यह कोर्स उन छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है, जिनके पास प्रोग्रामिंग का पूर्व अनुभव हो या ना हो, पर जो विशेष रूप से पायथन सीखना चाहते हैं.
MIT का ‘इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर साइंस एंड प्रोग्रामिंग यूजिंग पायथन’ कोर्स
एमआईटी यानी मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का ‘इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर साइंस एंड प्रोग्रामिंग यूजिंग पायथन’ कोर्स उन लोगों के लिए एकदम सही है, जिन्हें प्रोग्रामिंग का बहुत कम या बिल्कुल भी अनुभव नहीं है. यह पाइथन का उपयोग करके कंप्यूटर साइंस के मूल सिद्धांतों के बारे में बताता है, जिसमें प्रॉब्लम-सॉल्विंग, एल्गोरिथम थिंकिंग और बेसिक कम्प्यूटेशनल कॉन्सेप्ट शामिल हैं. अगर आप अपनी प्रोग्रामिंग जर्नी शुरू कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इस कोर्स को पूरा करने में सिर्फ 9 हफ्ते लगते हैं, लेकिन अगर आप इसका सर्टिफिकेट भी लेना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
गूगल की पायथन क्लास
गूगल में आंतरिक रूप से उपयोग किया जाने वाला यह एक फ्री कोडिंग कोर्स है, जिसे बहुत कम प्रोग्रामिंग अनुभव वाले छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है. इस कोर्स में लिखित सामग्री, लेक्चर वीडियो और बहुत सारे कोडिंग प्रैक्टिस मिलेंगे, जो पायथन के बुनियादी कॉन्सेप्ट जैसे कि स्ट्रिंग्स, लिस्ट्स, फाइल I/O, रेगुलर एक्सप्रेशन और नेटवर्क यूटिलिटीज को कवर करता है.
माइक्रोसॉफ्ट पायथन कोडिंग
माइक्रोसॉफ्ट का ‘मेककोड और एज्योर नोटबुक्स के साथ माइनक्राफ्ट में पायथन कोडिंग’ एक शुरुआती लेवल का लर्निंग मॉड्यूल है, जिसे शिक्षकों और जिज्ञासु छात्रों के लिए पायथन प्रोग्रामिंग को इंटीग्रेट करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस पाठ्यक्रम में 8 सेल्फ-पेस्ड यूनिट्स हैं, जहां छात्र माइनक्राफ्ट के कोड बिल्डर की प्रमुख विशेषताओं को एक्सप्लोर करते हैं, पायथन सिंटैक्स और डिबगिंग सीखते हैं और मेककोड पायथन और एज्योर नोटबुक्स दोनों का उपयोग करके अपने स्किल्स का प्रयोग करते हैं. यह कोर्स उनके लिए परफेक्ट है, जिन्हें कोडिंग के बारे में कुछ भी पता नहीं है.
Jul 15 2025, 09:49