बिहार बंद: जहानाबाद में महागठबंधन का जोरदार प्रदर्शन, सड़क जाम से जनता परेशान, ट्रेन रोकने की भी कोशिश
जहानाबाद मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ विपक्षी महागठबंधन के आह्वान पर बिहार बंद का जहानाबाद में व्यापक असर देखने को मिला। महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर आए और पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग सहित शहर के प्रमुख हिस्सों को जाम कर दिया।
सड़क जाम के चलते कई इलाकों में छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं, मरीजों और आम यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चुनाव आयोग पर केंद्र व राज्य सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया।
प्रदर्शनकारियों ने पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट रेलवे स्टेशन पर भी प्रदर्शन किया। उन्होंने एक पैसेंजर ट्रेन के पास रेलवे ट्रैक पर उतरकर नारे लगाए और फोटो खिंचवाए। हालांकि, मौके पर मौजूद रेल पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर ट्रैक खाली कराया, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
इस दौरान छात्र राजद के नेता शैलेश कुमार यादव ने कहा कि चुनाव आयोग एनडीए सरकार के दबाव में आकर साजिशन लाखों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आने वाले दिनों में और भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
बंद के दौरान कांग्रेस, भाकपा-माले, माकपा, भाकपा और वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ता भी झंडा-बैनर लेकर सड़कों पर उतरे और दुकानदारों से बाजार बंद करने की अपील की। इसका असर बाजारों में भी देखने को मिला, जहां अधिकतर दुकानें बंद रहीं और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।
हालात को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया। यातायात डीएसपी, नगर थाना प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी समेत सभी वरीय अधिकारी सड़कों पर मोर्चा संभाले रहे। शहर के चौक-चौराहों पर विशेष सुरक्षा बल तैनात किया गया और मोबाइल टारगेटिंग गश्ती भी कराई गई ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।
बंद के कारण आम लोगों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी, लेकिन महागठबंधन के नेताओं ने ऐलान किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।
10 hours ago