तलवारबाजी में जहानाबाद की बेटियां दिखाएंगी दम, आस्था और माही राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए नासिक रवाना
![]()
जहानाबाद जिले की बेटियां एक बार फिर खेल के मैदान में जिले का नाम रौशन करने निकल पड़ी हैं। जिले की दो प्रतिभाशाली खिलाड़ी, आस्था कुमारी और माही कुमारी, महाराष्ट्र के नासिक में 5 से 7 जुलाई तक होने वाली चाइल्ड एवं मिनी राष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए आज अम्मा क्लब से रवाना हुईं।दोनों खिलाड़ी 10 से 12 वर्ष आयु वर्ग में फॉयल और सबर इवेंट में हिस्सा लेंगी। आस्था और माही ब्रिलियंट स्कूल मखदुमपुर की छात्राएं हैं। इन्होंने पहले जिला स्तर पर चयनित होकर राज्य टीम में अपनी जगह बनाई और अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
जहानाबाद से तीसरी बार राष्ट्रीय चयन, बड़ी उपलब्धि
यह तीसरी बार है जब जहानाबाद से इस उम्र वर्ग में खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इतनी कम उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचना खुद में बड़ी उपलब्धि है।
आर्थिक चुनौतियों के बीच बुलंद हौसले
जहानाबाद तलवारबाजी संघ के सचिव अन्नू शक्ति सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों का टूर्नामेंट खर्च—रहना, खाना और प्रतियोगिता शुल्क—लगभग आठ हजार रुपये प्रति खिलाड़ी आता है। यह खर्च खिलाड़ी और उनके अभिभावकों को खुद उठाना पड़ता है।
उन्होंने कहा, “संघ की ओर से पूरी मदद और मार्गदर्शन खिलाड़ियों को मिलता रहेगा। हमें पूरा विश्वास है कि आस्था और माही इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर मेडल जीतकर लौटेंगी।”
रवानगी के समय माहौल रहा जोशीला
टीम के रवाना होने के मौके पर संघ के वरिष्ठ खिलाड़ी, युवा खिलाड़ी, अभिभावक और समिति के सदस्य धीरज कुमार भी मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अभिभावकों का सहयोग बना सबसे बड़ी ताकत
संघ ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि समाज, जिला प्रशासन और खेल प्रेमी आगे आकर सहयोग करें तो जिले के बच्चे न केवल राष्ट्रीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता हासिल कर सकते हैं।
जहानाबाद की बेटियों से उम्मीदें:
आस्था और माही का यह सफर आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा है कि यदि हौसले बुलंद हों तो उम्र बाधा नहीं बनती। इन बेटियों की सफलता न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे जहानाबाद के लिए गर्व का विषय होगी।


जहानाबाद मुहर्रम पर्व की तीसरी तारीख के मौके पर बिहार के माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ख़ान सोमवार को जहानाबाद जिले के काको प्रखंड स्थित अलीनगर पाली के ऐतिहासिक इमामबाड़ा पहुँचे। यहाँ उन्होंने शमा रौशन कर कर्बला के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश किया और देश-दुनिया में अमन, शांति और सौहार्द की दुआ की।
हम पार्टी नेता ने जिले भर के टोला सेवकों को किया सम्मानित
जहानाबाद, अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं संरक्षक स्व. दुलारचंद ठाकुर को कर्पूरी भवन (ठाकुरबारी) में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भावभीनी विदाई दी गई। सभा में जिले भर से सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
जहानाबाद। जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला काको और शकुराबाद थाना क्षेत्र का है, जहां दो युवकों का देसी कट्टा लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो ने जिले की कानून-व्यवस्था और पुलिस की सक्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जहानाबाद भाकपा (माले) का 13वां जिला सम्मेलन शनिवार को धानो देवी नर्सिंग कॉलेज, बैरागीबाग, घोसी रोड स्थित परिसर में धूमधाम से शुरू हुआ। दो दिवसीय इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को पार्टी के राज्य सचिव कामरेड कुणाल ने संबोधित किया। सम्मेलन में राज्य स्थायी समिति के सदस्य कामरेड निरंजन पासवान पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशेष अतिथि के तौर पर भाकपा माले राज्य स्थायी समिति के सदस्य एवं अरवल विधायक कामरेड महानंद प्रसाद मौजूद रहे।

Jul 01 2025, 19:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
16.8k