जहानाबाद वार्ड 18 में पानी टंकी की सप्लाई ठप, तार चोरी से लोग परेशान
जहानाबाद शहर के वार्ड नंबर 18, दरधा नदी के समीप स्थित पानी टंकी की सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। वजह है बीते 14 जून की रात अज्ञात चोरों द्वारा सप्लाई लाइन का तार काट लेना। इस घटना के बाद से पूरे वार्ड में पेयजल संकट गहराता जा रहा है।
पंप संचालक रौशन कुमार को सुबह टंकी चालू करने के दौरान तार कटने की जानकारी हुई। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना ठेकेदार को दी। इसके बाद ठेकेदार द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, लेकिन घटना के करीब दो सप्ताह बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
भीषण गर्मी में पानी के लिए मचा हाहाकार
पानी सप्लाई ठप होने से वार्ड 18 के सैकड़ों परिवार पानी के लिए परेशान हैं। लोग इधर-उधर पानी के इंतजाम में भटक रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत बनी यह टंकी शुरू से ही कभी सुचारू रूप से काम नहीं कर पाई। अब तार चोरी की घटना ने संकट को और गंभीर बना दिया है।
शिकायत के बावजूद नहीं मिला समाधान
स्थानीय निवासियों ने कई बार नगर परिषद, संबंधित विभाग और ठेकेदार से शिकायत की, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि अधिकारी और ठेकेदार एक-दूसरे पर जिम्मेदारी टाल रहे हैं, जबकि समस्या जस की तस बनी हुई है।
जनता की मांग – जल्द हो समाधान
परेशान लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द सप्लाई तार को ठीक कर पानी सप्लाई बहाल की जाए। इसके अलावा प्रशासन से यह भी मांग की गई है कि इस चोरी की घटना में शामिल दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।



जहानाबाद,राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधान पार्षद (एमएलसी) रामेश्वर कुमार महतो जहानाबाद परिषद सदन में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि आगामी 29 जून को गया के गांधी मैदान में “संवैधानिक अधिकार एवं परिसीमन सुधार महा रैली” का आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है।
जहानाबाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा आगामी 29 जून को नालंदा जिले के राजगीर में आयोजित होने वाले “बहुजन भीम संकल्प समागम” को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। इसी सिलसिले में जहानाबाद जिला अतिथि गृह में जिला अध्यक्ष प्रिंस कुमार की अध्यक्षता में भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।


जहानाबाद, बिहार हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के नेता रितेश शर्मा उर्फ़ चुन्नू शर्मा ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान जहानाबाद के विधायक सुदय यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता अब सिर्फ 17 महीने नहीं, बल्कि पूरे साढ़े सात साल का हिसाब मांगेगी।
जहानाबाद, बिहार लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा आगामी 29 जून 2025 को राजगृह में आयोजित होने वाले बहुजन भीम संकल्प समागम को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में जहानाबाद जिला अतिथि गृह में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रिन्स कुमार ने की।
जहानाबाद, बिहार राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पार्षद अनुज प्रसाद निराला को जहानाबाद के सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने दूरसंचार मंत्रालय की दूरसंचार सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया है। इस मनोनयन के बाद दूरसंचार विभाग के महाप्रबंधक द्वारा उन्हें 25 जून को गया के डेल्टा होटल में होने वाली बैठक में आमंत्रित किया गया है।
Jun 28 2025, 07:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.8k