जहानाबाद बौरी गांव के राजीव कुमार ने बिहार कबड्डी टीम में बनाई जगह, हरिद्वार में खेलेंगे राष्ट्रीय प्रतियोगिता
जहानाबाद जिले के हुलासगंज प्रखंड अंतर्गत बौरी गांव के होनहार खिलाड़ी राजीव कुमार ने अपने दमदार खेल के बदौलत बिहार कबड्डी टीम में जगह बना ली है। हाल ही में सारण में आयोजित राज्य स्तरीय U-18 बालक कबड्डी प्रतियोगिता (22-23 जून) में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा।
इस प्रतियोगिता में जहानाबाद जिला टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। राजीव कुमार की शानदार रेड और सटीक डिफेंस ने निर्णायक भूमिका निभाई। अब वह 28 से 30 जून 2025 तक उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
राजीव पिछले पांच वर्षों से अपने गांव में लगातार मेहनत कर रहे हैं। उनकी इस सफलता से गांव में खुशी का माहौल है। जिला कबड्डी संघ के सचिव निवाश कुमार, सह सचिव विक्रम कुमार और कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ने राजीव को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
ग्रामीणों और खेल प्रेमियों ने भी राजीव की उपलब्धि पर गर्व जताया। सभी को उम्मीद है कि राजीव हरिद्वार में भी शानदार प्रदर्शन कर बिहार और जहानाबाद का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे।




जहानाबाद, बिहार हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के नेता रितेश शर्मा उर्फ़ चुन्नू शर्मा ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान जहानाबाद के विधायक सुदय यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता अब सिर्फ 17 महीने नहीं, बल्कि पूरे साढ़े सात साल का हिसाब मांगेगी।
जहानाबाद, बिहार लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा आगामी 29 जून 2025 को राजगृह में आयोजित होने वाले बहुजन भीम संकल्प समागम को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में जहानाबाद जिला अतिथि गृह में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रिन्स कुमार ने की।
जहानाबाद, बिहार राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पार्षद अनुज प्रसाद निराला को जहानाबाद के सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने दूरसंचार मंत्रालय की दूरसंचार सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया है। इस मनोनयन के बाद दूरसंचार विभाग के महाप्रबंधक द्वारा उन्हें 25 जून को गया के डेल्टा होटल में होने वाली बैठक में आमंत्रित किया गया है।
जहानाबाद, 21 जून: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के उत्तरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में शुक्रवार को भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में हुआ, जिसमें विद्यालय के शिक्षकों, शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जहानाबाद,शनिवार को ट्रेन यात्रा के दौरान मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया जब चक बैरिया, पटना निवासी 28 वर्षीय युवक सम्मी कुणाल सिंह पर नादौल स्टेशन के पास लोहे की रॉड और डंडे से हमला किया गया। घायल युवक को गंभीर हालत में जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Jun 27 2025, 19:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.9k