हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के नेता चुन्नू शर्मा का जहानाबाद विधायक पर तीखा हमला, तेजस्वी यादव पर भी कसा तंज
जहानाबाद, बिहार हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के नेता रितेश शर्मा उर्फ़ चुन्नू शर्मा ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान जहानाबाद के विधायक सुदय यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता अब सिर्फ 17 महीने नहीं, बल्कि पूरे साढ़े सात साल का हिसाब मांगेगी।
चुन्नू शर्मा ने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहानाबाद का विकास पूरी तरह ठप हो गया है और विधायक ने जनता के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा, "जनता अब जागरूक हो चुकी है, और वह विधायक सुदय यादव से उनके कार्यकाल का विस्तृत हिसाब जरूर लेगी। अब कोई बहाना नहीं चलेगा।"
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लिया। हाल ही में तेजस्वी द्वारा आयोगों में परिवारवाद पर दिए गए बयान का जवाब देते हुए शर्मा ने कहा, "तेजस्वी यादव को परिवारवाद पर बोलना शोभा नहीं देता, क्योंकि उनका पूरा राजनीतिक करियर और परिवार इसी संस्कृति से जुड़ा रहा है। वर्षों तक सत्ता में रहकर उनके परिवार ने केवल अपने हितों को प्राथमिकता दी है।"
चुन्नू शर्मा ने संकेत दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी और जनता के असल मुद्दों, जैसे विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद समर्थकों ने भी जिले की समस्याओं को उजागर करते हुए मौजूदा विधायक की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि आने वाला चुनाव बदलाव की भूमिका तय करेगा और जनता विकास करने वाले उम्मीदवार को ही मौका देगी।

जहानाबाद, बिहार हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के नेता रितेश शर्मा उर्फ़ चुन्नू शर्मा ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान जहानाबाद के विधायक सुदय यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता अब सिर्फ 17 महीने नहीं, बल्कि पूरे साढ़े सात साल का हिसाब मांगेगी।
जहानाबाद, बिहार लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा आगामी 29 जून 2025 को राजगृह में आयोजित होने वाले बहुजन भीम संकल्प समागम को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में जहानाबाद जिला अतिथि गृह में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रिन्स कुमार ने की।
जहानाबाद, बिहार राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पार्षद अनुज प्रसाद निराला को जहानाबाद के सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने दूरसंचार मंत्रालय की दूरसंचार सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया है। इस मनोनयन के बाद दूरसंचार विभाग के महाप्रबंधक द्वारा उन्हें 25 जून को गया के डेल्टा होटल में होने वाली बैठक में आमंत्रित किया गया है।
जहानाबाद, 21 जून: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के उत्तरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में शुक्रवार को भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में हुआ, जिसमें विद्यालय के शिक्षकों, शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जहानाबाद,शनिवार को ट्रेन यात्रा के दौरान मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया जब चक बैरिया, पटना निवासी 28 वर्षीय युवक सम्मी कुणाल सिंह पर नादौल स्टेशन के पास लोहे की रॉड और डंडे से हमला किया गया। घायल युवक को गंभीर हालत में जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जहानाबाद अम्मा क्लब, जहानाबाद फेंसिंग एसोसिएशन द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यकारिणी समिति, चयनित खिलाड़ियों तथा उनके अभिभावकों की उपस्थिति रही। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करना तथा खेल संचालन में पारदर्शिता लाने के लिए नियमबद्ध कार्यप्रणाली की घोषणा करना था।

Jun 24 2025, 20:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
44.7k