देवघर- महावीर व्यामशाला परिसर में स्थित मां संतोषी माता मंदिर की 23वां वार्षिक पूजा।
 
 
 
 
  देवघर:
  
 के स्थानीय महावीर व्यामशाला परिसर में स्थित एक मात्र मां संतोषी माता मंदिर की 23वां वार्षिक पूजा विधि विधान पूर्वक से पुजारी आनंद चरण मिश्रा एवं सुमित चरण द्वारा किया गया, मुख्य यजमान अमरनाथ केशरी, बिनोद केशरी एवं उनकी धर्मपत्नी रत्ना केशरी द्वारा मां संतोषी की श्रृंगार, पुजा, आरती,हवन, अभिषेक पुरे विधि विधान से की गई।
  
 पुजा के बाद बटुक भैरव कुंवारी कन्या पूजन किया गया तत्पश्चात सभी के बीच प्रसाद बितरन किया गया, बताते चलें कि इस मंदिर की स्थापना समाज सेवी राष्ट्रपति उम्मीदवार विश्वनाथ केशरी के पुण्य स्मृति पर 2002 में उनके पुत्रो द्वारा बनाई पुत्र अमरनाथ केशरी व बिनोद केशरी ने बताया की मेरे पिताजी विश्वनाथ केशरी माता संतोषी के बहुत बड़े भक्त थे वे एक बार राष्ट्रपति व बांका लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी थे।
  
पुरे मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा किया गया है,मोके पर मंदिर के पुजारी पंडित सुरज नारायण तिवारी, संतोष केशरी, अमन कुमार, पवन कुमार दुबे, प्रदीप कुमार दुबे, आदित्य सिंह, आदि पुजा को सफल बनाने में तन मन से लगें हुए हैं, मां संतोषी के दर्शन के लिए उमड़ी स्थानीय लोगो की भीड़ मां की भक्ति में लीन रही।
  
 
 
	
May 30 2025, 17:30
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
10- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
7.2k