जहानाबाद में 26 से 28 मई तक विशेष आयुष्मान कार्ड अभियान, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘वय वंदना कार्ड’ की विशेष सुविधा
जहानाबाद स्वास्थ्य सुरक्षा को हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के निर्देशानुसार जहानाबाद जिले में 26 से 28 मई 2025 तक विशेष आयुष्मान कार्ड निर्माण अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (MM-JAY) के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को कवर करेगा।
इस अभियान की खास बात यह है कि 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रूप से "आयुष्मान वय वंदना कार्ड" से कवर किया जाएगा। यह सुविधा सभी नागरिकों को बिना सामाजिक या आर्थिक भेदभाव के दी जाएगी, जिसके तहत प्रति परिवार ₹5 लाख तक का वार्षिक कैशलैस इलाज सुनिश्चित है।
अब तक 4.13 लाख से अधिक लाभार्थियों को मिला लाभ
जिला प्रशासन की तत्परता से अब तक 4,13,170 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। इन कार्ड्स के माध्यम से जिले के हज़ारों परिवारों को कैंसर, हृदय रोग, किडनी फेलियर जैसी गंभीर बीमारियों का निःशुल्क इलाज मिला है।अभियान की प्रमुख विशेषताएं:
- ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर लाभार्थियों की सूची के आधार पर योजना के तहत कार्ड निर्माण।
- शिविर स्थल: पंचायत सरकार भवन, जन वितरण प्रणाली केंद्र, वार्ड कार्यालय, वसुधा केंद्र (CSC), तथा सरकारी अस्पतालों के डिजिटल काउंटर।
- अभियान में चिकित्सक, बीडीओ, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र, नगरीय निकाय कर्मियों की भागीदारी।
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रमुख कार्यालयों व पार्कों में विशेष केंद्र की व्यवस्था।
कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड (यदि उपलब्ध हो)
- मोबाइल नंबर
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए उम्र का प्रमाण
देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना – आयुष्मान भारत:
- प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का निःशुल्क कैशलैस इलाज।
- 26,000 से अधिक सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा।
- 1600 से अधिक गंभीर बीमारियाँ योजना के अंतर्गत शामिल।
- आधार आधारित डिजिटल कार्ड और ट्रैकिंग सुविधा।
जिला प्रशासन की अपील:
जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय ने सभी पात्र लाभार्थियों से अनुरोध किया है कि वे इस अभियान में भाग लें और अपने नजदीकी शिविर में जाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं। जिनके पास पहले से कार्ड हैं, वे उनका सत्यापन अवश्य करा लें।
यह अभियान सिर्फ एक योजना नहीं – हर घर की स्वास्थ्य सुरक्षा का संकल्प है। आइए, हम सब मिलकर इसे सफल बनाएं।
May 24 2025, 16:27