दसवीं कक्षा में इशिका बाला और नमन कुमार ने किया टॉप, 99.17 प्रतिशत हासिल कर मारी बाजी, देखिए टॉपर्स की लिस्ट…
रायपुर- छत्तीसगढ़ में आज CG Borad के कक्षा 10वीं-12वीं के नतीजे सामने आ चुके हैं. सीएम विष्णुदेव साय ने दोनों कक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. कक्षा 10 वीं में इशिका बाला और नमन कुमार खुंटिया ने 99.17% के साथ टॉप किया है. वहीं लिव्यांश देवांगन ने 99% हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं रिया केवट, हेमलता पटेल और तिपेश प्रसाद यादव ने 98.83 के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
सीएम साय ने बताया कि कक्षा 10वीं में इस साल 3लाख 23हजार 94 विद्यार्थी शामिल हुए इनमें से 2साथ 45 हजार 213 स्टूडेंट्स परीक्षा में सफल हुए हैं. यानी इस साल 10वीं का सफल परिणाम कुल 76.56% प्रतिशत रहा. बता दें, 10वीं परीक्षा में 519 विद्यार्थियों को परीक्षा निरस्त किया गया है. वहीं परीक्षा के दौरान 16 नकल प्रकरण सामने आया है. 40 विद्यार्थियों का जांंच का प्रकरण है.
सीएम साय ने रिजल्ट जारी करते हुए टॉपर्स समेत सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की. इसके अलावा उन्होंने असफल हुए छात्र-छात्राओं को लगातार प्रयास करने के लिए कहा. इसके साथ ही उन्होंने सभी शिक्षकों को भी अच्छी सफलता के लिए बधाई दी है.
बता दें, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र और अभिभावक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. पिछले सालों की तरह परिणाम देखने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए बोर्ड ने सर्वर को अपडेट कर लिया है.










रायपुर- कोयला घोटाला मामले में राज्य की ACB/EOW शाखा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल सहित तीन लोगों को गंभीर कानूनी कार्रवाई में घेर दिया है। ACB/EOW की स्पेशल कोर्ट ने रामगोपाल अग्रवाल समेत तीन लोगों के खिलाफ बेमियादी और गैरजमानती वारंट जारी किया है। विधि विशेषज्ञों का मानना है कि लंबे समय से नदारद रामगोपाल अग्रवाल को इस वारंट के जारी होने के बाद अग्रिम जमानत जैसे विधिक संरक्षण हासिल करने में गंभीर दिक्कत होगी।



May 07 2025, 17:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k