बंद स्वीटी फूड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फैक्ट्री मालिक समेत दो की जलकर मौत
![]()
राजधानी के सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित गंगानगर अमौसी में स्थित स्वीटी फूड फैक्ट्री में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर फैक्ट्री मालिक और एक कर्मचारी की मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे सरोजनीनगर थाना क्षेत्र की स्वीटी फूड फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर, थाना प्रभारी सरोजनीनगर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। राहत-बचाव के लिए पीआरवी व अग्निशमन विभाग की करीब 15–16 गाड़ियां मौके पर जुटीं और लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 7 बजे आग पर काबू पाया गया।
संभवतः वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से आग लगी
मौके पर मौजूद फैक्ट्री मालिक अखिलेश कुमार के बेटे ऋतिक ने बताया कि यह फैक्ट्री पिछले एक वर्ष से बंद थी, लेकिन वेल्डिंग का कार्य चल रहा था। संभवतः वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से आग लगी। हादसे के वक्त अंदर 1–2 लोग मौजूद थे।दमकल कर्मियों ने आग में फंसे दो लोगों को बाहर निकाला और तत्काल लोकबन्धु अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई
-अखिलेश कुमार (उम्र 45 वर्ष) पुत्र सवदंतीराम, निवासी मवैया चारबाग, लखनऊ — फैक्ट्री मालिक
-अबरार (उम्र 45 वर्ष) पुत्र जाहिद, निवासी मस्जिद वाली गली, जयराज पूरी कॉलोनी, सरोजनीनगर — फैक्ट्री कर्मचारी (मूल निवासी टेड़िया नानपारा, बहराइच)
प्रथम दृष्टया कारण यह निकला
फैक्ट्री मालिक के पुत्र ऋतिक के अनुसार, आग लगने का कारण वेल्डिंग के दौरान चिंगारी से फैली आग प्रतीत हो रही है।मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अन्य वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है।




उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी प्रयागराज में लगा महाकुंभ मेला अब समाप्त हो चुका है। इस साल महाकुंभ में देश की 50 फीसदी जनता ने डुबकी लगाई। प्रयागराज महाकुंभ में इस वर्ष इतिहास रचते हुए 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। हालांकि, बड़ी संख्या में लोग इस पवित्र स्नान से चूक गए। ऐसे लोगों के लिए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से खुशखबरी है। लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक विशेष पहल की है, जिसके तहत संगम का पवित्र जल अब प्रदेशभर में घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।
May 05 2025, 14:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.3k