युवा कांग्रेस देवघर जिलाध्यक्ष राहुल राज सिंह के नेतृत्व में टावर चौक पर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
देवघर:
आज युवा कांग्रेस देवघर जिला अध्यक्ष कुमार राज उर्फ राहुल राज सिंह के नेतृत्व में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकाल कर हमले में मारे गए मासूम पर्यटकों के लिए संवेदना व्यक्त किया। और श्रृद्धांजलि अर्पित किया गया साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से कांग्रेस के साथियों ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया साथ ही देश के गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस बीच युवा कांग्रेस के लोगों ने पाकिस्तान के झंडे को भी जलाया, और मांग रखा कि इसमें जो भी दोषी है उसपर सरकार जल्द कठोर से कठोर कार्यवाही करे और आतंकवाद को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए ये हमला भारत की आत्मा पर वार है।
इस मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश,पदेश महासचिव आदित्य सिरोलिया,गोपाल गौतम, पंद्रह सूत्री सदस्य आफताब आलम, उपाध्यक्ष चंदन कुमार,विनोदमणि पासवान,अरबाज अंसारी,राजकमल यादव, लालन यादव,दिवाकर राज, प्रीतम भारद्वाज,सूरज सिंह,रवि वर्मा,मुकेश बरनवाल,आलोक कुमार, प्रिंस कुमार, पीयूष पाठक,रोहित राज,पवन कुमार राउत,आजाद चौहान, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
May 02 2025, 08:09